Rekha and Ananya viral photo
Rekha and Ananya viral photo

Overview: बचपन की मासूमियत से ग्लैमर वर्ल्ड तक का सफर

रेखा की गोद में नजर आई मासूम बच्ची अब बन चुकी है बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन। बचपन की मुस्कान से लेकर स्टारडम तक का ये सफर है बेहद खास।

Rekha and Ananya viral photo: बॉलीवुड की खूबसूरत और सदाबहार अभिनेत्री रेखा हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। लेकिन इस बार चर्चा में हैं उनकी एक पुरानी तस्वीर, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में रेखा की गोद में एक नन्हीं सी बच्ची दिखाई दे रही है, जो अब बड़ी होकर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री बन चुकी है। यह तस्वीर देखकर हर कोई हैरान है और पूछ रहा है “रेखा की गोद में दिख रही ये बच्ची कौन है?” तो आईए जानते हैं ब्लू ड्रेस में रेखा की गोद में बैठी ये क्यूट बच्ची कौन है।

वायरल हो रही इस तस्वीर में रेखा ने सफेद और नीले कलर के कपड़ों में नजर आ रही हैं वहीं उनकी गोद में बैठी बच्ची ने ब्लू फ्रॉक पहनी है, कोई और नहीं बल्कि अनन्या पांडे हैं जो आज भी उतनी ही क्यूट और खूबसूरत लगती हैं। जैसे ही यह फोटो सोशल मीडिया प वायरल होने लगी तो लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कोई यूजर अनन्या को पहचान गया तो कई लोगों को एक्ट्रेस को पहचानना मुश्किल भरा टास्क लग रहा था।

रेखा की गोद में बैठी यह छोटी सी बच्ची आज बड़ी होकर करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुकी है। अनन्या पांडे ने बहुत कम समय में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। वो न सिर्फ फिल्मों में बल्कि फैशन और सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं।

अनन्या ने यह तस्वीरें हाल ही में रेखा की फिल्म ‘उमराव जान‘ की स्क्रीनिंग के दौरान शेयर की थीं। अनन्या खुद भी इस इवेंट में शामिल हुई थीं और बेहद खूबसूरत लुक में दिखाई दीं। आलिया, जान्हवी और अनन्या समेत कई यंग स्टार्स ने उनके लुक्स को रीक्रिएट किया।

अनन्या ने तस्वीरों के साथ लिखा, “Swipe for Re Aunty… और देखिए कैसे कुछ नहीं बदला है। उमराव जान सिनेमाज।” इस पोस्ट से साफ होता है कि अनन्या और रेखा के बीच एक प्यारा और खास रिश्ता है। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं।

अनन्या ने 2019 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने एक कॉलेज गर्ल का किरदार निभाया और लोगों ने उनके लुक्स और स्टाइल को काफी पसंद किया। इसके बाद उन्होंने ‘पति पत्नी और वो’, ‘गहराइयां’, ‘ड्रीम गर्ल 2’ जैसी फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में अनन्या ने अपनी एक्टिंग से यह साबित किया कि वो सिर्फ एक स्टार किड नहीं, बल्कि मेहनती और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं।

 अनन्या ने सिर्फ बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपना कमाल दिखाया है। उनकी वेब सीरीज ‘CTRL’ को लोगों ने बहुत पसंद किया और उनकी एक्टिंग की तारीफ भी की गई। हाल ही में वह फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार और आर. माधवन के साथ नजर आईं। इस फिल्म में उन्होंने एक वकील का किरदार निभाया था और दर्शकों ने उनके इस नए अवतार को काफी सराहा।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...