Overview: आलिया ने सिलसिला लुक से लूटी महफिल
उमराव जान की स्क्रीनिंग में आलिया भट्ट ने रेखा के 'सिलसिला' लुक को खूबसूरती से रीक्रिएट किया। उनके इस एथनिक ग्लैम लुक ने सभी का ध्यान खींचा।
Alia bhatt recreates rekha look: उमराव जान की स्क्रीनिंग के मौके पर आलिया भट्ट ने सदाबहार अभिनेत्री रेखा के ‘सिलसिला’ फिल्म के लुक को रीक्रिएट कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। आलिया भट्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह अपने स्टाइल और ग्रेस से बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी एक्ट्रेसेज को भी पछाड़ सकती हैं। आलिया ने स्क्रीनिंग के दौरान पिंक कलर की साड़ी और स्टेटमेंट ईयररिंग्स से अपना लुक कंप्लीट किया था। उनके आईकॉनिक सिलसिला लुक पर न केवल इवेंट में मौजूद लोगों नजरें टिकी रह गई बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनका यह लुक खूब वायरल हो रहा है।
शानदार ढंग से पेश किया रेखा का ‘सिलसिला’ अंदाज़
उमराव जान की स्क्रीनिंग में आलिया ने लाइट पिंक कलर की साड़ी पहनी थी, जो 1981 की फिल्म सिलसिला में रेखा के लउक की याद दिलाता है। आलिया ने इस साड़ी को बड़ी ही खूबसूरती के साथ कैरी किया था।उन्होंने अपने लुक को ग्लोइंग मेकअप और खुले बालों के साथ पूरा किया था। उनका लुक ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न टच भी दे रहा था। पंखदार झुमके, मैचिंग बिंदी और मिनिल मेकअप से आलिया, रेखा के सिलसिला वाले पुराने अंदाज को रीक्रिएट करने में सफल रही। उनके इस रेट्रो लुक ने हर जगह खूब तारीफें बटोरी।
हर तरफ छाया आलिया का विंटेज स्टाइल
रिया कपूर एक सिलेब्स स्टाइलिस्ट हैं, जिन्होंने आलिया कपूर की रेखा लुक वाली तस्वीरों को इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया था। इसके साथ ही फैशन कमेंटेटर डाइट सब्या ने भी आलिया के इस शानदार लुक को सोशल मीडिया पोस्ट किया था।
रिया कपूर द्वारा स्टाइल किए गए इस लुक ने सिलसिला में रेखा के सिंपल और सहज लुक को ट्रिब्यूट किया। इसके अलावा नाइट स्टार रेखा ट्रेडिशनल ज्वेलरी और गोल्डन कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थी। उनके साथ रेट कार्पेट पर आमिर खान, तब्बू, मीरा राजपूत कपूर, आशा भोसले और अनिल कपूर जैसे दिग्गज सितारे मौजूद थे।
उमराव जान की री-रिलीज का शानदार जश्न
यह इवेंट रेखा के सबसे फेमस रोल में से एक उमराव जान की री- रिलीज को लेकर उत्साह का प्रतीक भी था। यह फिल्म एक बार फिर सिनेमाघर में वापस आ रही है। आलिया का यह ट्रिब्यूट बेहतरीन फैशन स्टेटमेंट के साथ-साथ रेखी की एवरग्रीन खूबसूरती को सम्मान देने के लिए एक अच्छी कोशिश भी थी।
फिल्म में रेखा का यादगार किरदार
यह फिल्म सिनेमाघर में एक बार फिर से दस्तक देने वाली है। उमराव जान दोबारा 27 जून को रिलीज की जाने वाली है। 19वीं सदी के, लखनऊ में सेट की गई यह अमीरन नाम की तवायफ की स्टोरी पर आधारित फिल्म है, जो एक वैश्यालय में रहती है और राज बब्बर, नसरुद्दीन शाह, फारुख शेख जैसे प्रमुख किरदार उनकी नजाकत और तहजीब में खो जाते हैं। इस फिल्म के गाने आज भी लोग गुनगुनाते हैं और इस गाने में उनकी नजाकत कई बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस के लिए इंस्पिरेशन है। रेखा कोई भी एक्टिंग करती हैं तो उसमें गहराई के साथ-साथ शुद्धता भी नजर आती है। उनका हर अंदाज फैंस को दीवाना कर देता है। उमराव जान में रेखा का अभिनय इतना गहरा और खूबसूरत है कि वो सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि हर महिला की भावना और अनुभव को दर्शाता है।
