Summary: अब ‘क्या ये मुझ पर अच्छा लगेगा?’ वाला सवाल नहीं रहेगा – Doppl ऐप देगा ट्रायल जैसा फील
Google ने Doppl ऐप लॉन्च किया है जो डिजिटल अवतार पर कपड़े ट्राय करने की सुविधा देता है। यह AI-बेस्ड ऐप शॉपिंग को आसान और पर्सनलाइज्ड बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
Google Launched Doppl App: आज लोग दुकान से ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग में सबसे बड़ी दिक्कत जो आती है वह है कपड़ों की फिटिंग को लेकर। ऐसे में गूगल ने लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए अपना एक नया डोप्पल ऐप लॉन्च किया है। यह ऐप फोन में ही कपड़े पहनकर देखने की सुविधा प्रदान करता है। अब आपको ट्रायल रूम के बाहर लम्बी लाइन में खड़े होकर कपड़े ट्राई करने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बस आप डोप्पल ऐप खोलिए और देखिए आपके ऊपर कौन सा कपड़ा कैसा लगेगा।
गूगल ने इसे गूगल लैब्स के जरिए पेश किया है। डोप्पल ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आपके जैसा एक डिजिटल अवतार बना देता है, फिर आप उस पर अलग-अलग कपड़े आसानी से ट्राय कर सकते हैं। इससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि कौन सा कपड़ा पहनने के बाद आप पर अच्छा लगेगा। यह ऐप एंड्राइड और आईओएस दोनों में ही काम करता है।
कैसे काम करता है डोप्पल ऐप

डोप्पल ऐप कस्टम फैशन-बेस्ड इमेज जेनरेशन मॉडल के ऊपर काम करता है। यह मॉडल इंसानी शरीर और कपड़ों के फोल्ड, स्ट्रेच और फिटिंग को बारीकी से समझता है। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यूजर्स केवल ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर उपलब्ध आउटफिट को ही इसमें चेक नहीं कर पाएंगे, बल्कि वे चाहें तो अपने किसी दोस्त के कपड़े की फोटो, दुकान में देखे गए कपड़े व सोशल मीडिया पर देखे गए किसी कपड़े की फोटो भी अपलोड करके देख सकते हैं कि वह उनके ऊपर कैसा लगेगा।
टेस्टिंग स्टेज पर है अभी डोप्पल ऐप

डोप्पल ऐप अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है, अभी यह शुरुआती और टेस्टिंग स्टेज पर है। इस ऐप को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि अभी इस ऐप में आउटफिट का लुक और डिटेल्स शायद बिल्कुल सही नहीं दिखे। अगर इसमें किसी कपड़े की पूरी जानकारी नहीं मिलती है तो यह ऐप बाकी की चीजें जैसे पैंट, शूज और एक्सेसरीज को अपनी तरफ से इसमें जोड़ सकता है। जैसे अगर आपने इसमें केवल शर्ट की फोटो अपलोड की है, तो ऐप उसके साथ मिलते-जुलते पैंट और शूज को भी आपको दिखाएगा।
अभी सिर्फ अमेरिका में है उपलब्ध
अभी डोप्पल ऐप सभी देशों में उपलब्ध नहीं हुआ है, यह सिर्फ अमेरिका के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। दूसरे देशों में यह ऐप कब लॉन्च होगा, अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
ऐप का मकसद है शॉपिंग के अनुभव को शानदार बनाना

गूगल का यह अनोखा कदम फैशन और AI टेक्नोलॉजी को मिलाकर शॉपिंग के अनुभव को शानदार बनाने और पूरी तरह से इसे बदलने की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है। इस ऐप का मकसद है कि लोग खरीदारी से पहले यह देख सकें कि कोई कपड़ा उनके ऊपर कैसा लगेगा, ताकि उन्हें खरीदने में आसानी हो। यह ऐप गूगल का पहला प्रयास नहीं है। इससे पहले भी साल 2023 में गूगल ने एक AI फीचर लॉन्च किया था, जो अलग-अलग बॉडी शेप वाले मॉडल्स पर कपड़े दिखाता था, लेकिन डोप्पल ऐप इस सुविधा को और भी ज्यादा पर्सनल बनाता है।
