Overview: कोई और तो नहीं यूज कर रहा आपका Gmail Account,
Can I know if someone is using my Gmail account: आज के समय में एक फोन को ऑपरेट करने के लिए सबसे जरूरी चीज है Gmail Account। ईमेल अकाउंट व्यक्तिगत पहचान योग्य और संवेदनशील जानकारी के लिए एक दरवाजा है। आप अपने ईमेल का इस्तेमाल वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं में लॉग इन करने, ऑनलाइन शॉपिंग और सोशल मीडिया के लिए करते हैं। यहीं से आपको बैंक स्टेटमेंट और यूटिलिटी बिल मिलते हैं, जिनमें पता, पूरा नाम और यहां तक कि सोशल सिक्योरिटी नंबर (SSN) भी दिखाई देते हैं।
Make Gmail Account More Secure: आज के समय में एक फोन को ऑपरेट करने के लिए सबसे जरूरी चीज है Gmail Account। ईमेल अकाउंट व्यक्तिगत पहचान योग्य और संवेदनशील जानकारी के लिए एक दरवाजा है। आप अपने ईमेल का इस्तेमाल वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं में लॉग इन करने, ऑनलाइन शॉपिंग और सोशल मीडिया के लिए करते हैं। यहीं से आपको बैंक स्टेटमेंट और यूटिलिटी बिल मिलते हैं, जिनमें पता, पूरा नाम और यहां तक कि सोशल सिक्योरिटी नंबर (SSN) भी दिखाई देते हैं।
अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं या ऑनलाइन अकाउंट रीसेट करना चाहते हैं, तो वे संदेश आपके इमेल अकाउंट पर ही आते हैं। अगर गलती से भी किसी ने आपके इमेल अकाउंट को हैक कर लिया, तो उसके पास आपकी सारी जानकारी बहुत ही आसानी से पहुंच जाएगी।
ईमेल कैसे हैक होता है?
फिशिंग ईमेल के जरिए: हैकर्स स्पैम ईमेल भेजते हैं जो किसी वैध संस्था, जैसे कि सरकारी एजेंसी या आपके बैंक से होने का दावा करते हैं। ये ईमेल और संदेश एक ही वाक्यांश और लोगो की नकल करते हैं और अधिक वैध दिखने के लिए नकली “From” पते का उपयोग करते हैं।
डिवाइस से साइन आउट न करना: अपने अकाउंट को किसी ऐसे डिवाइस पर लॉग इन छोड़ना जो खास तौर पर आपका नहीं है, हैकर्स के लिए एक सुनहरा मौका है। उदाहरण के लिए, अगर आप लाइब्रेरी, ऑफिस या टेक स्टोर में डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं। हमेशा अकाउंट को साइन आउट करें।
वाई-फाई नेटवर्क से: भले ही आप अपने अकाउंट पर पासवर्ड का इस्तेमाल करते हों, हैकर्स आपके राउटर में सुरक्षा खामियों के जरिए आपके अकाउंट तक पहुंच सकते हैं। वे सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क पर आपके कनेक्शन को बाधित करने के लिए मैन-इन-द-मिडल अटैक (MITM) नामक एक प्रकार के साइबर हमले का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा गूगल अकाउंट हैक हो गया है या नहीं?
अगर आपको भी कभी-कभी ऐसा शक होता है कि आपका इमेल अकाउंट किसी ने हैक किया है, तो इसे आप केवल 2 मिनट में जांच सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ आसान स्पेप्स को फॉलो करना होगा।
- इसके लिए सबसे पहले फोन में जीमेल ऐप को ओपन करें। अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
- अब गूगल अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद सिक्योरिटी के ऑप्शन पर जाएं।
- छोड़ा सा स्क्रॉल करने पर आपको your devices का ऑप्शन मिलेगा। इसके नीचे ही manage all devices का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके ओपन होते ही आपको लिस्ट दिखेगी कि आपका जीमेल अकाउंट कितने डिवाइस में लॉग इन है। अगर कोई डिवाइस आपका नहीं है, तो वहां से उसे लॉग ऑउट कर दें।
- इससे आपका सारा डाटा और जीमेल अकाउंट सेफ हो जाएगा। हर 10 दिन में एक बार इस स्टेप को जरूर फॉलो करें। इससे आपका डाटा भी सेफ रहेगा।
