Overview: गूगल पिक्सल 9 के धांसू ऐड मी फीचर से होगा जादू
अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं और अपने हर मूमेंट को अपने फोन में बहुत ही खूबसूरती के साथ कैप्चर करना पसंद करते हैं, तो गूगल का Pixel 9 फोन आपके लिए बेस्ट साबित होगा। आज हम आपको इसके एक खास फोटोग्राफी फीचर के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप बिना किसी की मदद लिए अपने पार्टनर या दोस्त के साथ मस्त फोटोज ले सकते हैं। अपनी तस्वीरों को आपको अलग से एडिट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Google Pixel 9 Feature: गूगल ने हाल ही में अपने नए Google Pixel 9 फोन को लॉन्च किया है। ये फोन अपनी प्रीमियम क्वालिटी के साथ-साथ अपने धांसू फीचर्स के लिए जाना जाता है। Google Pixel 9 एक नए डिजाइन और लुक, अपग्रेडेड चिपसेट, कैमरा, सॉफ्टवेयर और कई जनरेटिव AI फीचर के साथ आता है। फोन के फ्रंट में लगभग बेजल-लेस स्क्रीन है जिसमें सेल्फी कैमरे के लिए एक छोटा पंच-होल और उसके ऊपर ईयरपीस के लिए एक अल्ट्रा-थिन स्लिट है जो स्पीकर के रूप में भी काम करता है।
अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं और अपने हर मूमेंट को अपने फोन में बहुत ही खूबसूरती के साथ कैप्चर करना पसंद करते हैं, तो गूगल का Pixel 9 फोन आपके लिए बेस्ट साबित होगा। आज हम आपको इसके एक खास फोटोग्राफी फीचर के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप बिना किसी की मदद लिए अपने पार्टनर या दोस्त के साथ मस्त फोटोज ले सकते हैं। अपनी तस्वीरों को आपको अलग से एडिट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी देखें-घर में अचानक से हो जाता है शॉर्ट-सर्किट, जानें किन बातों का रखना चाहिए ध्यान: Safety tips for Short Circuit
एड मी फीचर
Google ने फैमिली और ग्रुप फोटो लेने के लिए एक बेहतरीन फीचर लॉन्च किया है। फोटो लवर्स के लिए Google ऐड मी का फीचर किसी वरदान जैसा है। इस खास फीचर का खास मकसद सभी लोगों को एक फ्रेम में लाना है। इस फीचर में आप बिना किसी की मदद लिए ही अपने सभी दोस्तों के साथ तस्वीर में शामिल हो सकते हैं। इससे आप दूर के टूर पर, हनीमून या फिर फैमिली वेकेशन पर भी अपने आप सभी के साथ फोटो ले पाएंगे।
अब आपको किसी को भी अपनी फोटो लेने के लिए रिक्वेस्ट नहीं करनी होगी। इस फीचर के तहत Google दो फोटो को मिलाकर एक फोटो क्रिएट करता है। दूसरी फोटो लेते समय, पहली फोटो लेने वाला व्यक्ति ग्रुप में मौजूद दूसरे व्यक्ति के साथ जगह बदल लेता है, ताकि वो दोनो ही एक तस्वीर में आ सकें। आइए जानें Google Pixel 9 में मौजूद Add Me Feature को इस्तेमाल कैसे करते हैं।
Add Me Feature कैसे काम करता है?
Google Pixel 9 फोन पर Add Me सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आप हमारे बताए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। इन स्टेप्स की मदद से आपकी एक बड़ी मुश्किल आना होने वाली है। आइए जानें Add Me Feature कैसे काम करता है?
स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले फोन का कैमरा ओपन करें और उसमें एड मी वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अब फोटोग्राफर के अलावा सभी लोग शॉट में शामिल होकर अपनी फोटो क्लिक करा लें। इसके लिए ग्रुप के एक शख्स को तस्वीर लेने जाना होगा।
स्टेप 3: पहली तस्वीर क्लिक करने के बाद कोई दूसरा व्यक्ति फोटोग्राफर के साथ अपनी जगह बदल ले।
स्टेप 4: पहले फोटोग्राफर को फ्रेम की खाली जगह पर खड़े होना है। शॉट में दूसरे व्यक्ति से आपकी एक और तस्वीर लेने को कहें।
स्टेप 5: दोनों फोटो को एक में मर्ज करने के लिए Add Me ऑप्शन को यूज करें। ऐड मी फीचर दो तस्वीरों को एक साथ मर्ज करने के लिए एआई का इस्तेमाल करता है।
स्टेप 6: इस गजब के फीचर से आप अपनी ही फोटो को एक फ्रेम में डबल करने या मस्ती के लिए भी यूज कर सकते हैं।
