घर में अचानक से हो जाता है शॉर्ट-सर्किट, जानें किन बातों का रखना चाहिए ध्यान : Safety tips for short circuit
बिजली से जुड़ी जितनी भी चीज़ें है उनकी आपको समय समय पर जांच करते रहना चाहिए।
Safety tips for Short Circuit: शॉर्ट-सर्किट होना एक नार्मल सी बात है, लेकिन इसको इग्नोर करना बिलकुल भी नार्मल नहीं बल्कि बहुत खतरनाक है। इससे न केवल इलेक्ट्रिकल चीज़ों को नुकसान होता है, बल्कि यह आग लगने का एक बड़ा कारण भी बन सकता है। इसलिए जरुरी है कि इस समस्या को सामान्य समझे और इसके लिए कुछ सावधानियां बरते, ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित रहें। तो इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखें तो आइये जानते हैं:
Also read: ईर्ष्या की आग से जलना क्यों?
इलेक्ट्रिकल आइटम्स को समय समय पर चेककरें
बिजली से जुड़ी जितनी भी चीज़ें है उनकी आपको समय समय पर जांच करते रहना चाहिए। अगर कोई चीज़ गर्म हो रही है या उसमें से स्मेल आ रही है तो उसको तुरंत बंद कर दें, और उसका यूज उसको रिपेयर करवा कर ही करें।

ओवरलोडिंग से बचें
एक ही सॉकेट में अगर एक से ज्यादा प्लग लगाये हैं तो इससे ओवरलोडिंग का खतरा बढ़ जाता है और यह शॉर्ट-सर्किट का एक बड़ा कारण बन जाता है। इसलिए, सभी इलेक्ट्रिक डिवाइस को अलग अलग सॉकेट में लगाएं। इससे ओवरलोड नहीं होगा और शोर्ट सर्किट का खतरा भी कम रहेगा।
सही और अच्छी वायरिंग का यूज करें
घर में वायरिंग की गुणवत्ता बहुत महत्वपूर्ण होती है। पुरानी या खराब वायरिंग शॉर्ट-सर्किट का मुख्य कारण हो सकती है। समय-समय पर इलेक्ट्रिशियन से वायरिंग की जांच कराएं और जरूरत पड़ने पर उसे बदलवाएं।

फ्यूज और सर्किट ब्रेकर का सही यूज करें
घर में सही तरीके से काम कर रहे फ्यूज और सर्किट ब्रेकर का होना बहुत जरूरी है। यदि फ्यूज बार-बार उड़ रहा है या सर्किट ब्रेकर ट्रिप कर रहा है, तो यह संकेत हो सकता है कि कहीं शॉर्ट-सर्किट की संभावना है। इसलिए इस बात को बिना इगनोर करे इसका तुरंत सलूशन निकाले।
पानी और बिजली के संपर्क से बचें
बिजली और पानी का संपर्क खतरनाक हो सकता है। गीले हाथों से कभी भी बिजली के उपकरणों को न छुएं और न ही पानी वाले क्षेत्रों में बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करें।
स्मोक डिटेक्टर का इस्तेमाल करें
घर में स्मोक डिटेक्टर लगाने से आप शॉर्ट-सर्किट से होने वाली आग का समय रहते पता लगा सकते हैं, जिससे बड़े हादसे को टाला जा सकता है।

इंसुलेशन का ध्यान रखें
तारों का इंसुलेशन अच्छे से किया गया हो, इस बात का खास ध्यान दें, ताकि शॉर्ट-सर्किट का खतरा न हो और आपका घर और आप दोनों सेफ रहें।
बिजली विभाग का इमरजेंसी नंबर हमेशा याद रखें
यदि घर में अचानक शॉर्ट-सर्किट हो जाए तो घबराएं नहीं। सबसे पहले मेन स्विच बंद करें और तुरंत फायर ब्रिगेड या अपने नजदीकी इलेक्ट्रिशियन को संपर्क करें। हमेशा अपने फोन में बिजली विभाग का अमर्जन्सी नंबर सेव करके रखें। ताकि ऐसी स्थिति में आप उन्हें तुरंत कॉल कर के बुला सके।
तो ये हैं कुछ खास बातें, जो आपको ध्यान रखनी चाहिए। शॉर्ट-सर्किट को रोकने के लिए जरुरी है कि आप इन सभी सावधानियों को बरते, यह न केवल आपके घर की सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि यह आपके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी मदद करता है। ध्यान रखें कि छोटी-छोटी सावधानियां बड़े हादसों से बचा सकती हैं।
