Overview: हर ओकेजन के लिए बेस्ट हैं नुसरत जहां के ग्लैमरस आउटफिट्स
Bengali Actress Nusrat Jahan Glamorous Outfits: बंगाली अभिनेत्री से राजनेता बनी नुसरत जहां को अपने स्टाइल से फैंस का जीत लेती हैं। उनका फैशन स्टेटमेंट कमाल का है। नुसरत जहां की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। उनके आउटफिट्स हर ओकेजन के लिए बेस्ट होते हैं।
Bengali Actress Nusrat Jahan Outfits: बंगाली अभिनेत्री से राजनेता बनी नुसरत जहां को अपने स्टाइल से फैंस का जीत लेती हैं। उनका फैशन स्टेटमेंट कमाल का है। नुसरत जहां की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। उनके आउटफिट्स हर ओकेजन के लिए बेस्ट होते हैं।
अगर आप भी हर दिन अपने स्टाइल से सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो आप भी नुसरत जहां के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उनके लुक्स को रिक्रिएट करके आप हर दिन सबसे खूबसूरत दिख सकती हैं। आइए देखें नुसरत जहां के ट्रेंडी और ग्लैमरस लुक्स…
ऑफ व्हाइट गोल्डन फ्लोरल प्रिंट लहंगा
फेस्टिव सीजन आ चुका है। ऐसे में अगर आप खास त्योहारों पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो आपको अपने कलेक्शन में इस तरह का क्लासी ऑफ व्हाइट गोल्डन फ्लोरल प्रिंट लहंगा जरूर शामिल करना चाहिए। इसके साथ नुसरत ने वी नेक क्वाटर स्लीव ब्लाउज स्टाइल किया है। साथ में स्टेटमेंट जूलरी उनके लुक को कंप्लीट कर रही है। आपको भी इस लुक को जरूर रिक्रिएट करना चाहिए।
ऑफ शोल्डन ग्लैमरस ग्रे ड्रेस
अगर आप किसी नाइट पार्टी या फिर डेट पर जाने वाली हैं, तो आपके लिए नुसरत की ये ड्रेस परफेक्ट रहेगी। इसे पहनने के बाद आप हुस्न मल्लिका नजर आएंगी। इसके साथ न्यूड मेकअप लुक आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा।
कूल ब्रालेट स्टाइल ऑरेंज ड्रेस
अगर आप बोल्ड आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं, तो आपको नुसरत की ये ब्रालेट स्टाइल ऑरेंज ड्रेस अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करनी चाहिए। इसे आप डेली वियर से लेकर स्पेशल वेकेशन पर भी पहन सकती हैं। इसमें आप बहुत ही ज्यादा हॉट और ग्लैमरस दिख सकती हैं।
प्लेन रेड साड़ी
अगर आप चाहें, तो आप साड़ी में भी अपना ग्लैम लुक दिखा सकती हैं। प्लेन रेड साड़ी के साथ बोल्ड स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करके आप बहुत ही कूल और क्लासी दिख सकती हैं। इसे आप फेस्टिव से लेकर किसी भी खास ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। इस लुक के साथ आप किसी परी जैसी नजर आने वाली हैं।
व्हाइट एंड पिंक प्रिंटेड ब्लाउज
कुछ यूनिक और फॉर्मल ट्राई करना है, तो आपको नुसरत के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। सिंपल प्रिंटेड साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्वीटहार्ट नेक स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया है। साथ में सिल्वर ऑक्सीडाइज जूलरी स्टाइल करके आप कमाल की लग सकती हैं। ये लुक आप किसी भी तरह के ओकेजन पर ट्राई कर सकती हैं।
ऑरगेंजा ग्रीन साड़ी विद वेलवेट ब्लाउज
आजकल ऑरगेंजा साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनना चाहती हैं, तो आप नुसरत के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस तरह की साड़ी फेस्टिव सीजन के लिए वेडिंग तक सभी जगह बहुत ही अच्छी लगती है। इसे स्टाइल करने के बाद आप किसी अप्सरा जैसी लगेंगी। इसके साथ क्वाटर स्लीव ब्लाउज भी कमाल का लग रहा है।
ब्लैक ब्रालेट वेलवेट ड्रेस
अगर आप नाइट पार्टी में जा रही हैं, तो ये ड्रेस बहुत ही बेस्ट है। इसे पहनकर आप किसी हीरोइन जैसी लगेंगी। हर कोई आपको ही कॉपी करना चाहेगा। इस ड्रेस को आप रिक्रिएट करके अपने स्टाइल का जादू दिखा सकती हैं।
