Overview: मिड पार्टेड हेयरस्टाइल ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ लगते हैं कमाल
Best Middle Part Hairstyles For Women: क्या आप भी इस फेस्टिव सीजन में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं? अगर आप फेस्टिव्स पर एथनिक आउटफिट पहनने के वाली हैं, तो उसके साथ आपने जूलरी और मेकअप के बारे में सोच ही लिया होगा, लेकिन क्या आपने उसके साथ कौन सा हेयरस्टाइल रखना इसके बारे में प्लान किया है। अगर नहीं, तो घबराइए मत आपकी स्टाइल गाइड आपके लिए कई ट्रेंडी और क्लासी हेयरस्टाइल्स लेकर आई है।
Best Middle Part Hairstyles For Women: क्या आप भी इस फेस्टिव सीजन में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं? अगर आप फेस्टिव्स पर एथनिक आउटफिट पहनने के वाली हैं, तो उसके साथ आपने जूलरी और मेकअप के बारे में सोच ही लिया होगा, लेकिन क्या आपने उसके साथ कौन सा हेयरस्टाइल रखना इसके बारे में प्लान किया है। अगर नहीं, तो घबराइए मत आपकी स्टाइल गाइड आपके लिए कई ट्रेंडी और क्लासी हेयरस्टाइल्स लेकर आई है।
एथनिक आउटफिट्स के साथ मिड पार्टेड हेयरस्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में हैं। आज हम आपको मिड पार्टेड हेयरस्टाइल के अलग-अलग ऑप्शन्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें ट्राई करने के बाद आप किसी अप्सरा जैसी दिखेंगी।
बोहो ब्रेड्स विद मिडल पार्ट
अगर आप मिडल पार्टेशन के साथ ओपन हेयर्स रखना चाहती हैं, तो आपको इस बोहो ब्रेड्स वाले हेयरस्टाइल को ट्राई करना चाहिए। इसके लिए बालों को फ्रंट से बोहो ब्रेड्स में बदलें। इसके बाद ब्रेड्स को पीछे किसी हेयर पिन की मदद से सेट कर लें। इस स्टाइल को आप सूट और साड़ी दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
मिडल पार्टेशन विद एक्सेसरिज
अगर आप बालों को सिंपल मिडल पार्ट नहीं करना चाहती हैं, तो इसके लिए आप यूनिक हेयर एक्सेसरिज का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बालों को मिडल पार्ट में बदलकर उसे पीछ की ओर करके हाफ टाई कर लें। इसके बाद आप इसे हेयर एक्सेसरिज या फिर मांग टीके के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।
स्लीक बन विद फ्लावर्स
बालों को सिंपल लुक देने के लिए मिडल पार्ट के साथ स्लीक बन बनाएं और फिर उन्हें आप ताजे फूलों से सजा सकते हैं। आप अपने बन पर गुलाब भी लगा सकती हैं। इसे आप हर तरह के ट्रेडिशनल आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं।
लूज मिडल पार्टेड ब्रेड्स
अगर आपके बाल पतले हैं, तो बालों को वॉल्यूम देने के लिए आप फ्रंट से मिडल पार्टेशन करके बालों लूज ब्रेड्स के साथ कंप्लीट कर सकती हैं। इस तरह का हेयरस्टाइल लहंगे के साथ बहुत ही अच्छा लगता है। इसे आप फूलों के साथ भी सजा सकते हैं।
बन विद गजरा
कुछ यूनिक और क्लासी ट्राई करना चाहती हैं, तो आपके लिए एक्ट्रेसेस अप्रूव ये हेयरस्टाइल जरूर ट्राई करना चाहिए। इसके लिए बालों को मिडल पार्ट में बांटकर बालों का बन बनाएं। इसके बाद इस पर आप गजरा स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपके बाल बहुत ही खूबसूरत लगेंगे। आपका ये हेयरस्टाइल आपके लुक में चार-चांद लगा देगा। इसे देखकर आपके पतिदेव आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।
फ्रंट ब्रेड्स विद ओपन कर्ल्स
कर्ल्स आजकल काफी अच्छे लगते हैं। ऐसे में आप फ्रंट ब्रेड्स के साथ कर्ल्स ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए बालों को पहले आगे से ब्रेड्स में बदलें। इसके साथ आप फिलिक्स भी निकाल सकती हैं। पीछे से बालों को कर्ल करके खुला रखें। ये बहुत ही क्यूट लगता है।
मिड पार्टेशन विद लो पोनी
अगर आपके पास टाइम कम है और आप जल्दी से रेडी होना चाहती हैं, तो आप 5 मिनट में ये हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए केवल बालों को 2 पार्ट्स में बांट लें। इसके बाद बालों को पीछे करके लो पोनी बना लें। ये आपके लुक को शानदार बना देगा।
