Stylish Hair Style: हेयर स्टाइल किसी भी लड़की के लुक को पूरी तरह से बदल देते हैं। अक्सर जब कहीं बाहर जाना होता है तो हम कपड़ों से लेकर मेकअप तो डिसाइड कर लेती हैं, लेकिन हेयर स्टाइल क्या बनाया जाए, इसे लेकर हमेशा ही एक कंफ्यूजन रहती है। हेयर स्टाइल बनाना इतना भी मुश्किल नहीं होता है। अगर आप चाहें तो सिंपल हेयर स्टाइल बनाकर भी अपने लुक को एकदम खास व डिफरेंट दिखा सकती हैं। आप ब्रेड से लेकर बन तक कई हेयर स्टाइल को अपने लुक का हिस्सा बनाएं और हर बार एक नया लुक क्रिएट करने की कोशिश करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ सिंपल हेयर स्टाइल के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से अपने घर पर ही बना सकती हैं-
बनाएं हाई ब्रेड हेयर स्टाइल

यह एक बेहद ही सिंपल हेयर स्टाइल है, लेकिन आपको एक चिक लुक देता है। आप इसे केजुअल्स ही नहीं, पार्टी में भी बना सकती हैं। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद, सभी बालों को एक साथ लेकर हाई पोनीटेल बनाएं। अब आप पोनीटेल के निचले हिस्से से थोड़े से बाल लें और उसे लगाई गई रबर पर रैप करें। अब आप पोनीटेल हेयर से थ्री स्ट्रैंड ब्रेड बनाएं और अंत में रबर की मदद से सिक्योर करें। यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जो आपके थोड़ा लम्बे होने का भ्रम भी पैदा करता है।
बनाएं ब्रेड विद ओपन हेयर स्टाइल

अगर आपको ओपन हेयर लुक काफी अच्छा लगता है, लेकिन आप अपने बालों में एक खूबसूरत हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं तो इस हेयर स्टाइल को बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले बालों को कॉम्ब करके साइड पार्टिंग करें। अब बालों का एक छोटा सा सेक्शन लें और उससे ब्रेड बनाएं। इस ब्रेड केे ठीक नीचे दूसरा सेक्शन लेकर उससे भी ब्रेड बनाएं। आप इन ब्रेड्स को पिन की मदद से फिक्स करें। चाहें तो हेयर लेंथ को हल्का सा कर्ल लुक दें। इससे बालों में एक वॉल्यूम और बाउंस आता है।
ओपन लाइट कर्ल हेयर स्टाइल

अगर आपको टाइट कर्ल अच्छे नहीं लगते हैं तो ऐसे में एक सॉफ्ट लुक के लिए आप ओपन लाइट कर्ल हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं। यह किसी भी पार्टी या फंक्शन में आपके स्टाइल को और भी एन्हॉन्स करेगा। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब करें और बालों के सेक्शन बनाएं। इसके बाद आयरन या कर्लर की मदद से बालों को कर्ल लुक दें। अब आप अपने लुक को पार्टी रेडी बनाने के लिए बालों में फैंसी पिन्स अवश्य लगाएं। बस आपका खूबसूरत हेयरस्टाइल रेडी है।
बनाएं ब्रेडेड पोनीटेल हेयरस्टाइल

यह एक बेहद ही स्टाइलिश लेकिन सिंपल हेयर स्टाइल है। जिसे आप कॉलेज से लेकर पार्टी लुक के लिए बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले बालों को कॉम्ब करें और फिर मिडिल पार्टिंग करें। ध्यान रखें कि आपको क्राउन एरिया हेयर की पार्टिंग नहीं करनी है। अब एक साइड से बाल लें और उससे लूज ब्रेड बनाएं। इसे पीछे ले जाकर पिनअप कर दें। अब दूसरी साइड से भी ऐसे ही ब्रेड बनाएं। आखिरी में दोनों ब्रेड व क्राउन एरिया के बालों को लेकर एक पोनीटेल बनाएं। अगर आप इस तरह का हेयरस्टाइल बना रही हैं तो स्टेटमेंट इयररिंग्स की मदद से आप अपने लुक को और भी अधिक निखार सकती हैं।
बनाएं ब्रेडेड हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल

अगर आप हेयरस्टाइल के जरिए एक न्यू लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में ब्रेडेड हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल अच्छा आइडिया हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले बालों को अच्छी तरह कॉम्ब करें और इयर टू इयर हेयर पार्टिंग करें। इसके बाद फ्रंट हेयर को तीन सेक्शन में बाटें। सबसे पहले मिडिल सेक्शन लें और लूज ब्रेड बनाएं और ट्रांसपेरेंट रबर से इसे सिक्योर करें। अब एक साइड से ब्रेड बनाएं और उसे भी सिक्योर करें। फिर दूसरी साइड से हेयर लेकर उससे भी ब्रेड बनाएं। अब इन तीनों ब्रेड को एक साथ लें और हाफ पोनीटेल बनाएं। आपका स्टाइलिश लेकिन सिंपल हेयर स्टाइल बनकर रेडी है।
बनाएं टू पोनीटेल हेयर स्टाइल

अमूमन टू पोनीटेल हेयर स्टाइल गर्ल को काफी बोरिंग लगता है। लेकिन इस तरह सिंपल हेयर स्टाइल गर्ल आसानी से बना सकती हैं और यह आपको एक चिक लुक भी देगा। इसे बनाने के लिए सबसे पहले बालों को कॉम्ब करें और फिर मिडिल पार्टिंग करें। अब एक साइड से फ्रंट से थोड़े से बाल लें और पोनीटेल बना लें। इसी तरह दूसरी साइड से भी आप बाल लेकर उससे भी पोनीटेल बना लें। ध्यान रखें कि आपको पोनीटेल में सारे बाल नहीं लेने हैं। इस तरह हाफ पोनीटेल हेयर स्टाइल देखने में काफी अच्छा लगता है। अगर आप अपने हेयरस्टाइल और बालों में वॉल्यूम एड करना चाहती हैं तो ऐसे में बालों को हल्का वेव्स लुक दें। इससे आपका हेयर स्टाइल और भी अच्छा लगेगा।
बनाएं साइड फिशटेल ब्रेड

साइड फिशटेल ब्रेड आपको एक सॉफ्ट लुक देती हैं। इसलिए, आप इसे केजुअल से लेकर लंच डेट, गेट टू गेदर आदि लुक्स में आसानी से क्रिएट कर सकती हैं। यह हेयर स्टाइल बनाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है। इसके लिए सबसे पहले आप बालों को कॉम्ब करें और साइड पार्टिंग करें। अब सारे बालों को एक साइड लेकर जाएं। इसके बाद आप सारे बालों को एक साथ लें। अब इनकी टू पार्टिंग करके फिशटेल ब्रेड बनाती जाएं। अंत में, रबर की मदद से बालों को सिक्योर करें।
बनाएं लो ट्विस्टेड बन हेयर स्टाइल

यह बेहद ही सिंपल हेयरस्टाइल है, जो कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है। जब आपको कुछ समझ ना आए तो आप इस हेयर स्टाइल को बना सकती हैं। एथनिक वियर खासतौर से साड़ी के साथ यह हेयर स्टाइल काफी अच्छा लगता है। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और मिडिल पार्टिंग करें। अब आप सारे बालों को एक साथ लें और उन्हें ट्विस्ट करती जाएं। एक बार बालों का ट्विस्ट करने के बाद उन्हें घुमाते हुए बन बनाएं। इसे जूड़ा पिन की मदद से सिक्योर करें। अंत में, आप हेयर एक्सेसरीज की मदद से अपने हेयरस्टाइल के लुक को और भी अधिक एन्हॉन्स करें।
बनाएं हाफ बबल पोनीटेल हेयर स्टाइल

अगर आप हेयर स्टाइल बनाने में घंटों खराब नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे में आप इस हाफ बबल पोनीटेल हेयर स्टाइल को बनाएं। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले बालों को कॉम्ब करें और फिर इयर टू इयर पार्टिंग करें। ध्यान रखें कि इसमें आपको बालों की मिडिल पार्टिंग नहीं करनी है। इयर टू इयर पार्टिंग करने के बाद रबर लगाकर पोनीटेल बनाएं। हाफ पोनीटेल के दो-दो इंच के गैप पर बचे हुए बालों को लेते हुए फिर से रबर लगाएं। इस तरह आप अपनी हेयर लेंथ के अनुसार रबर लगाती जाएं और बस आपका हेयर स्टाइल बनकर रेडी है।
बनाएं लो बन हेयर स्टाइल

अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में एथनिक वियर पहन रही हैं तो उसके साथ लो बन हेयर स्टाइल को आसानी से बना सकती है। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और फिर मिडिल पार्टिंग करें। अब आप सारे बालों को ट्विस्ट करके बन बनाएं और जूड़ा पिन की मदद से इसे सिक्योर करें। अपने एथनिक लुक को और भी एन्हॉन्स करने के लिए आप बन को गजरे से सजाएं। अगर आप चाहें तो लो ब्रेडेड बन भी बना सकती हैं। इसके लिए बालों की पार्टिंग करने के बाद पहले थ्री स्ट्रैंड ब्रेड बनाएं। इसे आप घुमाते हुए बन बनाएं और फिर गजरे से बन को डेकोरेट करें।
बनाएं लूप पोनीटेल हेयर स्टाइल

अगर आप अपने रेग्युलर हेयर स्टाइल से बोर हो चुकी हैं तो ऐसे में आप लूप पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाएं। इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले बालों को कॉम्ब करें। अब आप सभी बालों को एक साथ लेकर पोनीटेल बनाएं। रबर को थोड़ा सा लूज ही रखें। ध्यान रहे कि आपकी पोनीटेल ना तो हाई होनी चाहिए और ना ही लो। हाई पोनीटेल में यह हेयर स्टाइल काफी अजीब लगता है, जबकि लो पोनीटेल बनाने पर लूप लुक सही तरह से विजिबल नहीं होता है। अब आप अपने बालों को घुमाएं, जिससे एक लूप बन जाए। अब आप इसे भी उसी रबर से सिक्योर कर दें। इस तरह आपका लूप पोनीटेल हेयर स्टाइल कुछ ही सेकंड्स में बनकर रेडी हो जाएगा।
बनाएं हाफ बन हेयर स्टाइल

अगर आप रेग्युलर में भी अपने स्टाइल को एन्हॉन्स करना चाहती हैं और इसलिए एक सिंपल लेकिन स्टाइलिश हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप हाफ बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद, आप बालों से फ्रंट एरिया से बाल लें और उसे पीछे की तरफ ले जाएं। इन बालों को ट्विस्ट करते हुए बन बनाएं। जूड़ा पिन की मदद से इसे सिक्योर करें। आपका बन बहुत अधिक थिन ना लगे, इसलिए आप बन को हल्का सा हाथों से खींचकर उसे हल्का सा वॉल्यूम दें। बस आपका हेयरस्टाइल बनकर रेडी है। वेस्टर्न वियर के साथ या फिर कॉलेज लुक में यह हेयरस्टाइल काफी अच्छा लगता है।
FAQ | क्या आप जानते हैं
सबसे लोकप्रिय हेयर स्टाइल क्या है?
गोल चेहरे पर कौन सा हेयर स्टाइल अच्छा लगता है?
2023 के लिए बैंग्स स्टाइल में हैं?
लड़के कितने लंबाई के बाल पसंद करते हैं?
