महाशिवरात्रि में किसी भी आउटफिट के साथ कैरी करे ये हेयरस्टाइल: Mahashivratri Hairstyle
महाशिवरात्रि में आउटफिट के साथ आपको किस तरह का हेयर स्टाइल करना चाहिए, आज हम आपको उसके बारे में बताने वाले हैं।
Mahashivratri Hairstyle: आउटफिट के साथ सही हेयरस्टाइल आपको आकर्षक लुक देती है। इसका असर आपके चेहरे पर भी सबसे ज्यादा पड़ता है। यही कारण है कि तैयार होने के दौरान लड़कियों को जितना वक्त ड्रेस को कैरी करने में लगता है, उतना ही हेयरस्टाइल में भी लगता है। कई लड़कियां तो हेयरस्टाइल को लेकर काफी बेहतर जानती हैं, लेकिन कई ऐसी भी हैं, जिन्हें इसकी कम जानकारी होता है, इसलिए वे अपने लुक के हिसाब से अपने बालों को सही शेप नहीं दे पाती हैं। ऐसे में महाशिवरात्रि का त्यौहार आ गया है और आप भी एथेनिक कपड़े पहनने वाली होंगी। ऐसे आउटफिट के साथ आपको किस तरह का हेयर स्टाइल करना चाहिए, आज हम आपको उसके बारे में बताने वाले हैं।
Also read: नींबू का फेस पैक बढ़ाए चेहरे की रंगत: Lemon Face Pack
टूसाइड हेयर ब्रेड्स

कुर्ती के किसी भी डिज़ाइन के साथ आप साइड हेयर ब्रैड हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए बालों में सेंटर पार्टिंग करें और बालों को दो भागों में बांट लें। अब इसके बाद एक ओर से चोटी बनाना शुरू करें। इसके बाद दूसरी तरफ भी ब्रेड बनाएं। जब दोनों तरफ की ब्रेड बन जाए तो उसे फैंसी पिंस की मदद से सेट कर लें। इसके बाद कर्लर की मदद से बाकी बालों को हेयर कर्ल कर लें। इस तरह आसानी से साइड ब्रेड्स हेयर स्टाइल बन जाएगा।
पोकर स्ट्रेट बाल

महाशिवरात्रि में खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए आप अपने बालों को पोकर स्टेट लुक दे सकती हैं। इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले बालों में सीरम लगा लें और स्ट्रेटनर की मदद से अपने बालों को स्ट्रेट करना होगा। फिर बालों को सेंटर पार्टीशन दें। बता दें, ये हेयर स्टाइल हर आउटफिट के साथ फिट बैठती है।
फ्रंट पफ हेयर स्टाइल

आजकल ये स्टाइल काफी ट्रेंड कर रही है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसे बनाने के लिए आप अपने बालों को अच्छी तरह से झाड़ लें। इसके बाद सिर के मिडिल हिस्से से बाल लें। बालों को पीछे की ओर ले जाकर ऊपर की तरफ उठाएं। इसके बाद जब पफ बन जाए तो उसे फैंसी पिंस की मदद से सेट कर लें। इसके बाद पोनीटेल के लिए बाल इकट्ठा करें और हेयर बैंड लगा लें। फ्रंट पफ हेयर स्टाइल साड़ी के साथ भी अच्छा लगेगा।
शॉर्ट कर्ल्स हेयरस्टाइल

अगर आपके बाल केवल गर्दन तक है, तो आप इस सिंपल और क्यूट हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकते हैं। यह बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने बालों को अच्छी तरह से कंघी कर लें और एक सेक्शन छोड़कर बाकी बालों को क्लिप की मदद से सिक्योर कर लें। अब कर्लिंग आयरन की मदद से एक-एक कर अपने बालों को कर्ल करें। सारे बाल कर्ल हो जाने के बाद हेयर स्प्रे से उसे अच्छी तरह से सेट कर लें। बालों को सजाने के लिए आप उनमें फैंसी हेयर पिन लगा सकती हैं।
क्रिस क्रॉस हेयर स्टाइल

इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए टॉप सेंटर से बालों का एक सेक्शन लेकर रबरबैंड से सिक्योर करके चोटी बना लें। अब बाईं तरफ से बाल का सेक्शन लेकर अच्छी तरह कंघी करके चोटी के दाईं ओर पिनअप कर लें। अब दाईं ओर से बाल का सेक्शन लेकर बाईं ओर पिनअप करें। इसी तरह दोनों तरफ़ से बाल का सेक्शन लेकर पिनअप करती जाएं। बाकी के बाल खुले ही छोड़ दें। उन्हें बाद में कर्ल कर लें।
