Summary:‘मेरी कॉम’ के डायरेक्टर संदीप सिंह के घर आग, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बने हीरो
फेमस डायरेक्टर संदीप सिंह जिन्होंने ‘मैरी कॉम’ और ‘सरबजीत’ जैसी फ़िल्में बनाई हैं, उनके घर में आग लगी, और उनकी मदद उनके पुराने दोस्तों अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने की।
Sandeep Singh Director: जब किसी इंसान का घर जल जाता है, तो उसके मन पर क्या बीती होगी, यह केवल वही समझ सकता है। अगर ऐसी घटना में किसी को कोई चोट नहीं आती, तो इसे भगवान का करिश्मा कहा जा सकता है। ऐसे समय में ही इंसान अपने सच्चे दोस्तों की असली पहचान करता है। ठीक ऐसा ही कुछ मुंबई के फेमस डायरेक्टर संदीप सिंह के साथ हुआ, जिन्होंने ‘मैरी कॉम’ और ‘सरबजीत’ जैसी फ़िल्में बनाई हैं। उनके घर में आग लगी, और उनकी मदद उनके पुराने दोस्तों अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने की। आइए जानते हैं ये पूरा मामला क्या है।
संदीप सिंह के घर में लगीं आग
दरअसल, मुंबई के अंधेरी वेस्ट के सोरेंटो अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स में गुरुवार, 25 दिसंबर को भीषण आग लग गई, जिसने 12, 13 और 14वें फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। इसी अपार्टमेंट के 14वें फ्लोर पर फिल्ममेकर संदीप सिंह का घर भी है। सोशल मीडिया पर खबर फैलने के बाद फैंस में भी चिंता की लहर दौड़ गई थी। लेकिन अब राहत की बात यह है कि डायरेक्टर संदीप सिंह को उनके पुराने दोस्त अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने तुरंत बचाया और अपने घर में रखा, ताकि उनकी सुरक्षा पूरी हो सके।
अंकिता लोखंडे ने दिया सहारा
अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की ने संदीप सिंह की जो मदद की है, उसे जानकर फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। अगर आपको पता नहीं है, तो यह भी जान लें कि हाल ही में संदीप का हर्निया का ऑपरेशन हुआ था, जिसकी वजह से वह लंबे समय तक अस्पताल में रहे। इस कारण यह घटना उनके लिए और भी ज्यादा कठिन और दुखद साबित हुई। बाहर बैठे फैंस भी उनकी सलामती और स्वस्थ जीवन की दुआ कर रहे हैं।
अंकिता और संदीप की दोस्ती
हम आपको बता दें कि अंकिता और संदीप सालों से पुराने दोस्त हैं। संदीप सुशांत सिंह राजपूत के भी काफी अच्छे दोस्त थे और उनके केस में उन्होंने उनका खूब सपोर्ट किया था। संदीप और अंकिता अक्सर अपने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
संदीप सिंह की फिल्में
संदीप सिंह बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से की थी। इसके बाद, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन हाउस से जुड़कर अपनी फिल्म निर्माण की यात्रा शुरू की। वहां उन्होंने फिल्म निर्माण, प्रोडक्शन और निर्देशन के कई हिस्सों में एक्सपीरियंस हासिल किया। कुछ समय बाद संदीप सिंह ने अपने सपनों को साकार करने का निर्णय लिया और खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलकर अपनी अलग पहचान बनाई। आज वे न केवल एक सफल प्रोड्यूसर हैं, बल्कि कई शानदार और चर्चित फिल्मों के निर्देशक भी हैं। उनके प्रोडक्शन में कई हिट और आलोचनात्मक रूप से सराही गई हिंदी फिल्में शामिल हैं, जैसे कि ‘मैरी कॉम’, ‘सरबजीत’, ‘अलीगढ़’, ‘झुंड’, ‘स्वतंत्र्यवीर सावरकर’, ‘सफेद’ और ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’।
