तमन्‍ना भाटिया
Bold Look Credit: istock

Tamannaah Bhatia सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री का ही एक जाना माना नाम नहीं है, बल्कि उन्होंने बॉलीवुड में भी कई मूवीज की हैं। हमशक्ल से लेकर तुतक तुतक तुतिया और बाहुबली जैसी कई मूवीज में वह अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। वैसे तमन्ना की भी एक्टिंग ही जबरदस्त नहीं है, बल्कि उनका स्टाइलिंग सेंस और खुद को रिप्रेजेंट करने का अंदाज भी काफी खास है। वह अपने आउटफिट से लेकर मेकअप व हेयरस्टाइल हर छोटी से छोटी डिटेल पर काफी ध्यान देती हैं। अगर आप भी तमन्ना भाटिया को पसंद करती हैं और उनकी तरह दिखना चाहती हैं तो ऐसे में आप उनके इन हेयरस्टाइल्स से आइडियाज ले सकती हैं और उन्हें बेहद आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं-

Tamannaah Bhatia: स्लीक लो पोनीटेल हेयरस्टाइल

अगर आप एक सिंपल लेकिन स्टाइलिश हेयरस्टाइल की तलाश में हैं तो ऐसे में आप तमन्ना के इस हेयरस्टाइल को देखिए। इस लुक में उन्होंने ने साइड पार्टिंग स्लीक लो पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाया है। इस हेयरस्टाइल को आप वेस्टर्न वियर से लेकर इंडियन वियर के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं। अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए आप पहले बालों की साइड पार्टिंग करने के बाद हेयर स्ट्रेटनर की मदद से बालों को स्ट्रेट करें। इसके बाद आप सभी बालों को पीछे ले जाकर एक लो पोनीटेल बना सकती हैं।

ब्रेड हेयरस्टाइल

अगर सबसे आसान हेयरस्टाइल की बात की जाए तो उसमें ब्रेड का नाम लिया जाता है। तमन्ना ने भी इस पिंक आउटफिट के साथ सिंपल ब्रेड हेयरस्टाइल कैरी किया है। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करके पीछे ले जाएं और फिर सिंपल थ्री स्ट्रेन्ड ब्रेड बना लें। अंत में आप इसे रबर की मदद से फिक्स करें और बस आप रेडी हैं।

बन हेयरस्टाइल

बन हेयरस्टाइल को केजुअल्स से लेकर पार्टीज में आसानी से बनाया जा सकता है। इस लुक में तमन्ना ने एक बेहद ही सिंपल बन बनाया है। इसके लिए उन्होंने पहले बालों को काम्ॅब किया और फ्रंट से हल्का सा पफ लुक दिया ताकि उनके बालों में एक वॉल्यूम एड हो जाए। अब उन्होंने बालों को पीछे ले जाकर राउंड बन बनाया। इस हेयरस्टाइल में वह बेहद ही ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं।     

सेंटर पार्टिंग ओपन वेव्स हेयरस्टाइल

आजकल लड़कियां ओपन हेयर लुक रखना काफी पसंद करती हैं। तमन्ना ने भी इस लुक में ओपन हेयर रखा है। हालांकि, अपने लुक के और भी खास बनाने के लिए उन्होंने बालों की सेंटर पार्टिंग करके हेयर स्ट्रेटनर की मदद से बालों को हल्का वेव्स लुक दिया है। इससे उनके बालों में अधिक वाल्यूम नजर आ रहा है, जो बेहद ही खास लग रहा है।

वेव्स पोनीटेल हेयरस्टाइल

अगर आप पोनीटेल को एक डिफरेंट और स्टाइलिश लुक में कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको तमन्ना का यह हेयरस्टाइल बेहद पसंद आएगा। इस लुक में उन्होंने सेंटर पार्टिंग वेव्स पोनीटेल हेयरस्टाइल बनाया है। पोनीटेल का यह मैसी लुक देखने में काफी अच्छा लग रहा है। आप भी हेयर स्ट्रेटनर की मदद से इस वेव्स पोनीटेल हेयरस्टाइल को बना सकती हैं और पार्टी में अपने लुक से रॉक कर सकती हैं।

हाफ अप एंड डाउन हेयरस्टाइल

यह भी एक सिंपल हेयरस्टाइल है। अगर आपको ओपन हेयर लुक पसंद है, लेकिन उसे कैरी करने में समस्या होती है तो आप इस हेयरस्टाइल को बना सकती हैं। तमन्ना ने इस लुक में हाफ अप एंड डाउन हेयरस्टाइल बनाया है। इसके लिए आप बालों को पहले कॉम्ब करें और फिर फ्रंट से दोनों साइड से थोड़े बालों को पीछे ले जाकर किसी हेयर क्लिप या पिन की मदद से सिक्योर कर लें। अगर आप पार्टी में यह हेयरस्टाइल बना रही हैं तो ऐसे में आप कुछ फूल या हेयर एक्सेसरीज को भी बालों में लगा सकती हैं। वहीं बालों में वॉल्यूम एड करने के लिए हेयर लेंथ को लाइट कर्ल भी किया जा सकता है।

हाई बन हेयरस्टाइल

यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जो एक स्टनिंग लुक देता है। आप चाहें तो केजुअल्स में या फिर पार्टीज में भी वेस्टर्न वियर के साथ इसे बना सकती है। तमन्ना ने इस लुक में हाई बन बनाया है, जो उनके ओवर ऑल लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद बालों की पार्टिंग किए बिना सारे बालों को पीछे ले जाएं। चूंकि इस लुक में हम हाई बन बना रहे हैं, इसलिए कोशिश करें कि आप बालों को थोड़ा उपर की तरफ ही लें। अब आप बालों को घुमाते हुए बन बनाएं और हेयर पिन की मदद से बन को सिक्योर करें।

ओपन हेयर विद मिनी ब्रेड्स हेयरस्टाइल

अगर आप अपने लुक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं और केजुअल्स में भी एक स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो ऐसे में आप तमन्ना भाटिया के इस लुक को रिक्रिएट करें। इस हेयरस्टाइल में तमन्ना भाटिया ने ओपन हेयर विद मिनी ब्रेड्स हेयरस्टाइल बनाया है, जो उन पर काफी अच्छा लग रहा है। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए पहले आप बालों को कॉम्ब करें। इसके बाद सेंटर पार्टिंग करके बालों को लाइट कर्ल करें। अब आप दोनों साइड से थोड़े बाल लेकर मिनी ब्रेड बनाएं। अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए आप ब्रेड के एंड में कुछ हेयर एक्सेसरीज भी लगा सकती हैं या फिर ब्रेड में भी कुछ स्टोन्स आदि लगाएं और बस आप अपने लुक के साथ रॉक करने के लिए रेडी हैं।

तो अब आप तमन्ना भाटिया के किस हेयरस्टाइल को सबसे पहले रिक्रिएट करना पसंद करेंगी? यह हमें कमेंट करके अवश्य बताइएगा।

Leave a comment