नींबू का फेस पैक बढ़ाए चेहरे की रंगत: Lemon Face Pack
Lemon Face Pack

Lemon Face Pack: नींबू घर में आसानी से मिलने वाली चीजों में से एक है और इसकी अच्छी बात यह है कि यह हमारे स्वाद को तो बढ़ाता ही है, साथ ही साथ सौंदर्य में भी इजाफा करता है। नींबू के फेस पैक आपकी त्वचा की बहुत-सी समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित हो सकते हैं।

हर महिला चाहती है कि उसकी त्वचा कांतिमय हो, ऐसे में विटामिन सी से भरपूर नींबू आपकी त्वचा के लिए बेहतरीन है। सबसे अच्छी बात है कि यह हमारी रसोई में आसानी से उपलब्ध है और प्राकृतिक होने की वजह इसका हमारी त्वचा पर कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता। यों भी अक्सर होममेड फेस पैक में नींबू का इस्तेमाल होता है। तो बस अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी त्वचा सेहतमंद और चमकदार नजर आए तो नींबू के इन फेस पैक का उपयोग करें। बाजार के महंगे उत्पादों की तुलना में न केवल यह आपकी जेब के अनुकूल रहेंगे बल्कि त्वचा को भी खूबसूरत बनाएंगे। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर नींबू आपकी सेलिब्रिटी जैसी त्वचा प्रदान करता है। इसमें नेचुरल एसिड होता है जिससे त्वचा की मृत कोशिकाएं निकलती है इसके अलावा यह आपकी पैची स्किन को भी दुरुस्त करता है। सबसे बड़ी बात है कि इसे लगाने के लिए आपको बहुत समय नहीं चाहिए। यह 12 महीने आपके लिए उपलब्ध है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ नींबू का रस नहीं नींबू के छिलकों में भी सौंदर्य का खजाना छिपा है।

Also read: फूलों की मदद से घर पर बनाएं फेस पैक: Flowers Face Pack

Lemon Face Pack
Lemon Bleach

अगर आपकी त्वचा सामान्य है तो आप इसे ब्लीच के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना यह है कि आप एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच टमाटर का रस और एक चम्मच दूध लें। इन तीनों को अच्छे से मिला लें और अपने चेहरे पर लगा लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर दस से पंद्रह मिनट के लिए लगे रहने दें। दस मिनट बाद साफ पानी से चेहरा धो लें। उस दिन अपने चेहरे पर साबुन न लगाएं। आपके चेहरे के बालों का रंग बदलने लगेगा। आपको बाजार के ब्लीच की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

Lemon for Body Cleaning
Lemon for Body Cleaning

यह फॉर्मूला हर तरह की त्वचा के अनुकूल है। अगर आप त्वचा की गहराई तक सफाई करना चाहते हैं तो एक केला लें इसमें एक नींबू का रस और एक चम्मच पुदीने की पत्तियों का रस लें और इसे मिलाकर चेहरे पर लगा लें। पैक को अच्छे से सूखने दें। सूखने के बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ते हुए छुड़ाएं। अगर आपके चेहरे पर किसी किस्म के दानें हैं तो यह पैक उसमें भी फायदा करेगा।

झाइंयों की समस्या आपकी सुंदरता में एक ग्रहण-सा काम करती है। अगर आप भी झाइंयों की वजह से परेशान हैं तो नींबू इसके लिए एक बेहतरीन उपाय है। आप एक अंडे और चार बादाम लें, इसमें दो चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। आपको दो-तीन बार के इस्तेमाल से ही झाइंयों की समस्या में फर्क महसूस होगा। आपके चेहरे की चमक में भी बढ़ोतरी होगी।

lemon as a scrub
lemon as a scrub

एक स्क्रब के तौर पर भी नींबू बेहतरीन है। आप चीनी के साथ मिलाकर चेहरे पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें। इसमें आपको इस बात पर ध्यान देना है कि आप चीनी को पहले थोड़ा दरदरा करें। आपको स्क्रबिंग हल्के हाथों से करनी है। आप चाहें तो इसमें ओट्स भी मिला सकते हैं। इससे आपकी त्वचा की मृत कोशिकाएं निकलेगी और चेहरे की गंदगी भी साफ होगी।

अगर आप तैलीय त्वचा से परेशान हैं तो नींबू और हल्दी का संयोजन आपके लिए अच्छा है। आप दो चम्मच नींबू के रस में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और इसमें टमाटर मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर बीस मिनट लगाकर चेहरा धो लें। इस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में एक बार करें। आपकी त्वचा का तेल कंट्रोल में रहेगा और स्किन धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगी।

बाजार में एंटी रिंकल बहुत महंगे दामों पर मिलती है। लेकिन कम दामों पर बेहतरीन क्वालिटी मिले तो इसमें बुराई क्या है। प्रदूषण की वजह से हमारे चेहरे की त्वचा वक्त से पहले ही पकी-सी नजर आती है। यहां तक कि चेहरे पर रिंकल्स भी बहुत जल्दी नजर आने लगते हैं। ऐसे में नींबू आपके लिए बेहतरीन उपाय है। आपको एक नींबू के रस में थोड़ा-सा शहद और दो बूंदें बादाम के तेल की लेनी है। रात को सोने से पहले इसे अपने चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे तक इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और ठंडे पानी से धो लें। आपको बहुत जल्द परिणाम मिलेगा। चेहरे से झुॢरयां गायब होंगी और आपकी त्वचा टाइट भी होगी।

अगर आपको अपनी स्किन कुछ थकी-थकी सी लगती है तो नींबू के रस में एक चम्मच भीगी हुई मुल्तानी मिट्‌टी को मिक्स कर लें। इसमें एक चम्मच खीरे का रस भी मिला लें। अगर आपको गर्मी की वजह से स्किन जली और बुझी सी लग रही है तो यह पैक आपको सुकून देगा। बेहतरीन परिणाम पाने के लिए आप इस पैक को दस मिनट फ्रिज में रखकर लगाएं। इस पैक को सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। आपको लगेगा जैसे त्वचा को एक नया जीवन मिला है।

सिर्फ नींबू का रस ही नहीं इसका छिलका भी बहुत उपयोगी होता है। आप नींबू के छिलके को सुखाकर उनका पाउडर बना लें। विटामिन से भरपूर यह पाउडर आपकी त्वचा को आइने की तरह चमका देगा। इस पाउडर में आप गुलाबजल का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। दो से तीन बार लगाने के बाद ही आपको अपने चेहरे में फर्क नजर आने लगेगा। आप इस पाउडर को अपने किसी दूसरे फेस पैक के साथ भी मिलाकर लगा सकते हैं।

चेहरे की त्वचा को साफ करने के लिए आप नींबू के रस को फेस वॉश के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप एक बोतल लें उसमें नींबू और शहद को बराबर मात्रा में मिला लें। यह साबुन या दूसरे किसी भी फेस वॉश से बहुत बेहतर है। दिन में कम से कम एक बार नींबू से अपना चेहरा धोएं। इसे इस्तेमाल करने के बाद आपको विटामिन सी सीरम की जरूरत ही महसूस नहीं होगी। आप चाहें तो इसे आलू के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं।

अगर आप नींबू को पहली बार इस्तेमाल कर रही हैं तो पहले यह जांच लें कि यह आपकी त्वचा के लिए सही रहेगा या नहीं। सबसे पहले इसे अपने हाथ पर लगाएं। कम-से-कम एक दिन का इंतजार करें कि आपको इससे किसी किस्म की एलर्जी या जलन तो नहीं हो रही। अगर ऐसा है तो आप नींबू का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा अगर आपकी त्वचा सेंसेटिव है तो कभी भी सीधे नींबू न लगाएं। आप इसे गुलाबजल या खीरे के रस में मिलाकर लगाएं। यह बात सिर्फ नींबू की ही नहीं बल्कि हर उस चीज पर लागू होती है जिसे आप पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं। आखिर मामला चेहरे का है, ऐसे में थोड़ी सावधानी बरतनी जरूरी है।