भावना-राघव पर लगेगें गलत आरोप, जगजीवन को भड़काएगा भानु: Aashaon Ka Savera Serial Update
Aashaon Ka Savera Serial Update

Aashaon Ka Savera Serial Update: आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि भानु बृजमोहन से कहेगा कि वो अब उसके रिश्तेदार है जिसके नाते उसका फर्ज बनता है कि उस होटल रूम में क्या हुआ वो उन्हें बताये। जिसको सुनकर बृजमोहन कहेगा कि हम तुम्हारी बात पर यकीन नहीं कर सकते है जिसको देखते हुए वो राघव को बुलाता है और भानु ख्वाबों में देखता है कि बृजमोहन राघव को थप्पड़ मार रहा है, तभी राघव आता है और कहता है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था जो भानु आप सब से कह रहा है। तो बृजमोहन कहता है कि तो तुम सच बताओ उस रात तुम्हारे और भावना के बीच क्या हुआ था।

भावना को बुरा-भला कहेगा भानु

Aashaon Ka Savera Serial Update
Aashaon Ka Savera Serial Update and Twist

भावना, आंचल की मदद करने की कोशिश करती है लेकिन वो उसे अपनी मदद नहीं करने देती और स्कूल के लिए निकल जाएगी जिससे भावना का दिल दुखी हो जाएगा, वहीं बृजमोहन के घर पर सविता भानु को वहां से चले जाने को कहेगी, कि वो इस मसले को देख लेंगे,वहीं जब भानु वापस अपने घर आएगा तो भावना को उल्टा सीधा कहेगा जिसको राघव ऊपर छत से सुन लेगा, तभी वो भानु पर भावना को उल्टा सीधा बोलने पर चिल्लाएगा और उसे घर से निकालने की कोशिश भी करेगा लेकिन बृजमोहन उसे यह कहकर रोक देगा कि भानु अब हमारा रिश्तेदार है। तभी बृजमोहन कहता है कि तुम दोनों होटल में क्या करने गए थे, तब राधव कहता है कि वो विद्या की मदद करने गए थे। सविता राघव से पूछती है कि किस तरह की मदद? तब ही राघव को विद्या का भावना से लिया हुआ वादा याद आ जाता है, और वो चुप हो जाएगा, किसी को कुछ नहीं बतायेगा।

घर छोड़ देगी भावना

भानु जगजीवन से कहता है कि उसका भावना की वजह से अपमान हुआ है इसलिए भावना को यह घर छोड़ देना चाहिए, जिस पर वो राज़ी हो जाएगी और आंचल को हॉस्टल जाने के लिए कहेगी जिस पर आचल उसे सबको सच बताने का मशवरा देगी लेकिन भावना इससे इंकार कर देगी और आने वाले एपिसोड मे घर छोड़ देगी।