best hair style for indian look to look attractive in every occasion
best hair style for indian look to look attractive in every occasion

Overview: इंडियन लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए बेस्ट हैं ये हेयरस्टाइल

अगर आप भी इंडियन आउटफिट के साथ मैच करने वाले हेयरस्टाइल्स सर्च कर रही हैं, तो आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ इजी और अट्रैक्टिव हेयरस्टाइल्स के बारे में। आइए देखें इंडियन लुक के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल्स…..

Best Hairstyles For Indian Look: अगर आप अपने मेकअप के साथ-साथ अपने पूरे लुक पर ध्यान देती हैं, तो आपको अपने बालों को बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए। बालों आपके पूरे लुक को चेंज कर सकते हैं। जल्दी ही फेस्टिव सीजन आने वाला है। ऐसे में अपने इंडियन आउटफिट के साथ आप अलग-अलग तरह के स्टाइलिश हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

अगर आप भी इंडियन आउटफिट के साथ मैच करने वाले हेयरस्टाइल्स सर्च कर रही हैं, तो आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ इजी और अट्रैक्टिव हेयरस्टाइल्स के बारे में। आइए देखें इंडियन लुक के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल्स…..

Also read: करवाचौथ पर ट्राई करें ये ट्रेंडी मेकअप लुक्स, Step By Step स्टाइल गाइड से जानें आसान तरीका: Karwa Chauth Makeup Ideas

डच ब्रेड्स विद फ्लोरल ट्विस्ट

अगर आप सिंपल और वही बोरिंग हेयरस्टाइल्स करके थक चुकी हैं, तो आपको इस नए हेयरस्टाइल को ट्राई करना चाहिए। डच ब्रेड्स विद फ्लोरल ट्विस्ट वाला ये स्टाइल इंडियन गर्ल्स के लिए बेस्ट है। ये हर तरह के आउटफिट के साथ बहुत ही अच्छा लगने वाला है। इसे आप फूलों के साथ सजाकर और भी क्लासी लुक दे सकती हैं। इसमें आगे से ब्रेड्स को बनाते हुए पीछे की तरफ जाकर सारे बालों को फ्लावर शेप में बांधना होगा।

मिड पार्टेड स्लिक हेयर

इंडियन गर्ल्स और आउटफिट्स के साथ मिड पार्टेड स्लिक बन हेयरस्टाइल बहुत ही अच्छा लगता है। अगर आप मैरिड हैं, तो आपकी साड़ी और लहंगे के साथ ये स्टाइल बहुत ही अच्छा लगने वाला है। इसके साथ बालों में आप मांग टीका और सिंदूर भी लगा सकती हैं।

साइड पार्टेड हेयर विद रिबन ब्रेड्स

आजकल इस तरह के साइड पार्टेड हेयर्स के साथ इस तरह रिबन वाले ब्रेड्स काफी अच्छे लगते हैं। इसे आप सूट, साड़ी और लहंगा किसी के भी साथ स्टाइल कर सकते हैं। ये आपके लुक में चार-चांद लगा सकता है। ये स्टाइल लंबे बालों के साथ काफी सूट करता है। इसके साथ आप आगे से बालों में फ्लिक्स निकाल सकती हैं।

लो मैसी पोनी

अगर आपको हेयर स्टाइल्स बनाना बोझ लगता है, तो आप इस लो मैसी पोनी को ट्राई कर सकती हैं। इसे बनाना काफी आसान है। ये आपके ट्रेडिशनल एथनिक आउटफिट्स के साथ बहुत ही अच्छा लगने वाला है। इसे आप किसी भी खास ओकेजन पर भी ट्राई कर सकती हैं।

सिंपल बन विद गजरा

अगर आप साड़ी पहन रही हैं और मैरिड हैं, तो आप गजरा बन हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। ये हेयरस्टाइल काफी अच्छा लगता है। इसे आप करवाचौथ और दिवाली पर ट्राई कर सकती हैं। ये बहुत ही क्लासी और रॉयल लुक देता है। इसे आप खुद भी बना सकती हैं।

वेवी कर्ल्स

आज इस तरह के मॉर्डन हेयरस्टाइल्स को भी इंडियन आउटफिट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आप खुद ही घर पर कर्लर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बालों को अच्छे से कर्ल करके उन पर सेटिंग स्प्रे लगाएं। साथ में आप चाहें, तो हेयर एक्सेसरीज या फिर फूल भी लगा सकती हैं।

मल्टीलेयर फ्रेंच ब्रेड्स विद एक्सेसरिज

अगर आप इंडियन आउटफिट्स के साथ कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो आप एक्ट्रेस के इस क्लासी और कूल हेयरस्टाइल को भी आजमा सकती हैं। ये बहुत ही प्यारा लगने वाला है। इस तरह का स्टाइल आपके आसपास में भी किसी ने नहीं किया होगा। हर कोई आपके हेयरस्टाइल को ही देखता रह जाएगा।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...