Overview: करवाचौथ पर ट्राई करें ये ट्रेंडी मेकअप लुक्स
आजकल मेकअप के कई ऐसे ऑप्शन्स हैं, जिन्हें ट्राई करने के बाद भी आपकी ब्यूटी बिल्कुल नेचुरल दिखने वाली है। आइए देखें इस करवाचौथ पर मेकअप के कुछ ट्रेंडी आइडियाज…
Karwa Chauth Makeup Ideas 2024: करवाचौथ पर कैसे आउटफिट पहनना ये डिसाइड कर लिया है, तो उसके साथ मेकअप कैसा होना चाहिए? हर महिला का मेकअप को लेकर अलग नजरिया है। कुछ लोग हैवी मेकअप यानी बोल्ड लुक रखना पसंद करते हैं। वहीं, कुछ लोगों को बहुत ही मिनिमल और सिंपल मेकअप लुक अच्छे लगते हैं। अगर इस करवाचौथ पर आप रात में चांद से भी ज्यादा चमकना चाहती हैं, तो आपको हमारे बताए कुछ ट्रेंडी मेकअप लुक्स को रिक्रिएट करना चाहिए।
आजकल मेकअप के कई ऐसे ऑप्शन्स हैं, जिन्हें ट्राई करने के बाद भी आपकी ब्यूटी बिल्कुल नेचुरल दिखने वाली है। आइए देखें इस करवाचौथ पर मेकअप के कुछ ट्रेंडी आइडियाज…
Also read: Karwa Cauth पर ट्राई करें ये हेयरस्टाइल, पड़ोसने भी करेंगी कॉपी: Karwa Cauth Hairstyles
न्यूड मेकअप लुक
आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। जिन लोगों को बहुत ही लाइटवेट मेकअप लुक पसंद है, उनके लिए ये बेस्ट है। अगर आप भी इस करवाचौथ बहुत ही सिंपल और क्लासी दिखना चाहती हैं, तो आपको इस तरह के मेकअप लुक से इंस्पिरेशन लेनी चाहिए। इसमें आपको न्यूड शेड लिपस्टिक के साथ लाइट कलर का ब्लश यूज करना होगा।
पीची मेकअप लुक
पीची मेकअप फेयर स्किन टोन पर बहुत ही अच्छा लगता है और काफी नेचुरल लुक भी देता है। इससे गालों पर रेडनेस काफी नेचुरल नजर आती है। अगर आप भी काफी फेयर हैं और बहुत लाइट मेकअप करना चाहती हैं, तो इसे जरूर ट्राई करें। इसके लिए बेस पर अपनी स्किन टोन से एक टोन ऊपर का फाउंडेनश लगाएं। इसके बाद पीच कलर का ब्लड, लिप शेड और आई शैडो अप्लाई करें। लास्ट में फेस पर मेकअप फिक्सिंग स्प्रे लगाएं।
ड्यूई मेकअप लुक
सिंपल और क्लासी लुक के लिए ड्यूई मेकअप लुक भी बेस्ट है। इसके साथ आप किसी भी तरह का आउटफिट पहन सकती हैं। ये आपके लुक में चार-चांद लगा देगा। इसके लिए अच्छी क्वालिटी की मैट फिनिश फाउंडेशन लगाएं। इससे चेहरा बहुत ही खिला-खिला नजर आता है।
नोमेकअप लुक
अगर आप एक ऑफिस गोइंग विमेन हैं और भारी मेकअप करना आपको पसंद नहीं है, तो आपको नोमेकअप लुक को रिक्रिएट करना चाहिए। ये इतना लाइटवेट होता है, जिससे ये बहुत ही नेचुरल लगता है। अगर आपके चेहरे पर भी आप सादगी के साथ खूबसूरती लाना चाहती हैं, तो मैट फिनिश वाले फाउंडेशन के साथ लाइट कलर की लिपस्टिक अप्लाई करें। साथ में हल्का का ब्लश और कोंट्यूर करें। इससे चेहरा चांद से ज्यादा खूबसूरत लगेगा।
ग्लोइंग ग्लॉस फिनिश मेकअप लुक
अगर आपको ग्लोइंग स्किन पसंद है, तो आपको ग्लोइंग ग्लॉस फिनिश मेकअप लुक रिक्रिएट करना चाहिए। इसके लिए ऑइल बेस्ड फाउंडेशन को चुनें। उसे हल्के के लूज पाउडर के साथ सेट करें। साथ में अपनी स्किन टोन के हिसाब से बेस्ट लिप शेड लगाएं। साथ में आप चाहें, तो कोंट्यूरिंग भी कर सकती हैं। इससे फेस बहुत ही शार्प और ग्लोइंग लगेगा।
बोल्ड मेकअप लुक
अगर ये आपका पहला करवाचौथ है और आप चांदनी रात में चांद की खूबसूरती को भी मात देना चाहती हैं, तो आपको बोल्ड मेकअप लुक जरूर ट्राई करना चाहिए। इसके साथ आप बला की खूबसूरत लगेंगी। इसके लिए मैट फिनिश फाउंडेशन के साथ डार्क ब्लश, बोल्ड लिप शेड और ग्लिटरी आई शैडो को यूज करना होगा। इसके बाद आपका चेहरा खूब चमकेगा।
