Karwa Chauth Makeup: इन दिनों मिनिमल लुक वाला मेकअप ट्रेंड काफी पसंद किया जा रहा है। शादी हो या कोई अवॉर्ड शो बॉलीवुड की फैशन आइकन्स और दिवाज भी इसी मेकअप में नजर आती हैं। आप भी इस करवाचौथ यह मेकअप ट्राई कर सकती हैं।
आपको बेसब्री से इंतजार था करवा चौथ। बस, कुछ दिन और प्यार, परंपरा और समर्पण का दिन आ ही गया। इस दिन से जुड़ी परंपराएं अलग हैं, लेकिन सजना-संवरना अलग है। कहना गलत नहीं होगा कि सजनेसं वरने और पति से रिश्ते को मजबूत करने का खास मौका देता है करवा चौथ का दिन। इस दिन इंडियन वियर और मेकअप उतना ही अहम है, जो आपकी खूबसूरती को निखारे और दिन भर व्रत के बाद भी चेहरे पर रौनक बनाए रखे। चाहे आप ग्लैमरस लुक चाहती हों या मिनिमल, हमने आपके लिए करवा चौथ 2025 के सबसे बेहतरीन, सेलेब-इंस्पायर्ड मेकअप लुक्स चुने हैं। लेकिन शिमरी आईशैडो और ड्युई बेस से पहले जरूरी है स्किन की सही तैयारी। करवा चौथ जैसे खास मौके पर आपकी स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है, ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे और चेहरा ताजगी से भरा नजर आए। आइए जानते हैं कैसे करें स्किन को परफेक्ट
मेकअप लुक के लिए तैयार।
क्लींजिंग है जरूरी
मेकअप का पहला और सबसे अहम स्टेप है क्लींजिंग। इसके लिए एक अच्छे फेस वॉश से चेहरा साफ करें। फेस वॉश ऐसा हो जो ड्राय से नॉर्मल स्किन का ध्यान रखे। फेस वॉश में नायसिनामाइड हो, जो स्किन को हाइड्रेट करे और नमी बरकरार रखे।
एक्सफोलिएशन से डेड स्किन को अलविदा
मुलायम और ग्लोइंग स्किन के लिए डेड सेल्स हटाना जरूरी है। स्क्रब ऐसा हो जो ना सिर्फ एक्सफोलिएट करता है, बल्कि टैन हटाने के साथ स्किन को ब्राइट भी बनाए।
टोनिंग को भूलें नहीं
एक अच्छे टोनर से स्किन का टेक्सचर बेहतर होता है और मेकअप लंबे समय तक
टिका रहता है। यदि टोनर में राइस वॉटर हो तो स्किन स्मूद दिखती है। साथ ही स्किन में
सूजन को कम करता है।
मॉइश्चराइजर से पोषित होती स्किन
मॉइश्चराइजर ऐसा हो जो हल्का, नॉन-ग्रीसी और हायल्यूरॉनिक एसिड से भरपूर हो। साथ
ही, पूरे दिन स्किन को हाइड्रेक करें। नतीजतन स्किन सॉफ्ट और रेडिएंट रहती है।
प्राइमिंग बनाएं मेकअप को लॉन्ग-लास्टिंग
प्राइमर ऐसा हो जो पोर्स को धुंधला करे और स्किन को दे एक स्मूद, मैट फिनिश।
मेकअप के लिए यह एकदम परफेक्ट बेस तैयार करता है।
ऐसे करें करवा चौथ में सेलेब जैसा मेकअप
करवा चौथ एक ऐसा त्यौहार है जिसमें प्रेम, परंपरा और आस्था का संगम होता है। इस दिन महिलाएं न सिर्फ अपने प्रिय के लिए व्रत रखती हैं, बल्कि खुद को सजाने-संवारने में जुट जाती हैं। जहां पारंपरिक परिधान आपका लुक निखारते हैं, वहीं एक परफेक्ट मेकअप लुक उसे पूरा करता है। अगर आप भी सोच रही हैं कि इस करवा चौथ पर कौन-सा मेकअप लुक अपनाया जाए, तो चिंता छोड़िए। हमने आपके लिए बॉलीवुड से प्रेरित कुछ शानदार लुक्स चुने हैं जिन्हें आप आसान स्टेप्स में घर पर भी रिक्रिएट कर सकती हैं। याद रहे कि करवा चौथ का मेकअप सिर्फ लुक्स के लिए नहीं, बल्कि उस आत्मविश्वास और आभा के लिए होता है, जो इस दिन को खास बनाता है। सबसे जरूरी है कि आप खुद को खूबसूरत और आत्मविश्वासी महसूस करें।
1.नैचुरल और मिनिमल लुक (अनुष्का शर्मा स्टाइल)

स्टेप 1: बेस के लिए सीसी क्रीम लगाएं जिससे स्किन नैचुरल और ग्लोइंग दिखे।
स्टेप 2: कोहल लाइनर से आउटलाइन करें और हल्का सा विंग बनाएं।
स्टेप 3: आईब्रोज पेंसिल से भौंहें भरें और हाइलाइट करें।
स्टेप 4: न्यूड लिपलाइनर और न्यूड मैट लिपस्टिक से होंठों को परिभाषित करें।
स्टेप 5: हल्का हाइलाइटर लगाएं गालों और नाक की ब्रिज पर।
टिप आपके लिए: बड़े इयररिंग्स पहन रही हों तो सिंपल मंगलसूत्र या पेंडेंट के साथ बैलेंस
बनाए रखें।
2.सॉफ्ट ग्लैम (कैटरीना कैफ लुक)

स्टेप 1: फाउंडेशन और कंसीलर से बेस बनाएं और स्पंज से ब्लेंड करें।
स्टेप 2: व्हाइट काजल को वाटरलाइन पर लगाएं, ताकि आंखें बड़ी दिखें।
स्टेप 3: वॉल्युमाइजिंग मस्कारा या फॉल्स लैशेज लगाएं।
स्टेप 4: चीक्स पर ब्लश लगाएं।
स्टेप 5: पिंक ग्लॉसी लिपस्टिक से फिनिश करें।
टिप आपके लिए: बालों को खुला छोड़ने से लुक और भी सॉफ्ट और ग्लैमरस
लगता है।
3.स्टेटमेंट लिप्स और आइज (प्रियंका चोपड़ा लुक)

स्टेप 1: आई प्राइमर लगाएं, जिससे आईशैडो लंबे समय तक टिका रहे।
स्टेप 2: मैट ब्राउन शेड इनर कॉर्नर में लगाएं और शिमरी शेड आउटर कॉर्नर तक ब्लेंड करें।
स्टेप 3: आइब्रो जेल से भौंहों को शेप दें।
स्टेप 4: रेड लिपस्टिक और बिंदी से लुक को कम्पलीट करें।
टिप आपके लिए: ब्रॉन्जर से फेस में डाइमेंशन जोड़ें।
4.मोनोक्रोम मेकअप (आथिया शेट्टी लुक)
स्टेप 1: ड्यूई लाइटवेट फाउंडेशन से बेस बनाएं।
स्टेप 2: सॉफ्ट पिंक शेड का आईशैडो लगाएं।
स्टेप 3: काजल से टाइटलाइन करें और स्मज कर डिफ्यूज इफेक्ट दें।
स्टेप 4: पिंक अंडरटोन वाला हाइलाइटर लगाएं।
स्टेप 5: सॉफ्ट पिंक लिपस्टिक या ग्लॉस लगाएं।
टिप आपके लिए: स्लिक-बैक हेयरस्टाइल के लिए फिनिशिंग जेल स्टिक का इस्तेमाल
करें।
5.फोकस ऑन द आइज (देबिना बनर्जी लुक)

स्टेप 1: बीबी क्रीम से टोन इवन करें।
स्टेप 2: वैक्स से आइब्रो को ब्रश कर फेदर इफेक्ट दें।
स्टेप 3: ब्लैक काजल से गाढ़ी टाइटलाइन करें।
स्टेप 4: लिक्विड लाइनर से बोल्ड कैट-आई विंग बनाएं।
स्टेप 5: रेड लिपस्टिक, बिंदी और सिंदूर से लुक पूरा करें।
टिप आपके लिए: चूड़ियों और झुमकों को मैच करें और बालों में लगाए फूलों का रंग
आउटफिट से मेल खाए, तो लुक और भी खास लगेगा।
