minimal makeup natural beauty
minimal makeup natural beauty

Minimal Makeup Looks: मिनिमल मेकअप हर मौके के लिए बेहतर होता है। अगर आप भी गर्मियों में अपने चेहरे की खूबसूरती को नो-मेकअप लुक के साथ सुंदर दिखाना चाहती हैं, तो आप हमारे बताए गए नुस्खे एक बार जरूर आजमाएं।

गर्मियों का मौसम आते ही हमारी त्वचा को विशेष देखभाल की जरूरत होती है और इस मौसम में मेकअप करना अक्सर चुनौतीपूर्ण हो सकता है। पसीना, उमस और तेज धूप के कारण त्वचा पर मेकअप जल्दी से खराब हो सकता है। ऐसे में, नो-मेकअप लुक एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आता है जो न केवल प्राकृतिक दिखता है, बल्कि गर्मी में आरामदायक भी होता है। इस लुक में मेकअप का इस्तेमाल कम और हलका होता है, जिससे त्वचा की स्वाभाविक खूबसूरती झलकती है। नो-मेकअप लुक को सही
तरह से अपनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स होते हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपना समर मेकअप परफेक्ट बना सकती हैं। इस लेख में हम आपको गर्मियों के लिए नो-मेकअप लुक के कुछ बेहतरी टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप अपनी त्वचा को ताजगी और ग्लो देसकती हैं।
क्लींजर से करें शुरुआत वॉश से अपने फेस को क्लीन करें। मेकअप करने से पहले स्किन को साफ
करना बहुत ही जरूरी है। क्लींजिंग किसी भी मेकअप रूटीन का पहला चरण है, क्योंकि यह आपकी स्किन पर लगी गंदगी, ऑयल और अशुद्धियों को साफ करने का काम करता है। क्लींजर स्किन के पीएच
को भी बैलेंस करता है। इससे स्किन से जुड़ी समस्याएं दूर रहती हैं। ये स्किन को तरोताजा रखता है।

चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाना बहुत ही जरूरी है। इससे स्किन को मेकअप के लिए तैयार किया जा सकता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो ऑयली मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे स्किन की ड्राईनेस कम होती है और नमी बनी रहती है।

स्किन के साथ-साथ लिप्स को भी तैयार करना जरूरी है। अक्सर स्किन पर ध्यान देते हुए लोग अपने ड्राई लिप्स को भूल जाते हैं। ऐसे में लिप्स पर लिप बाम जरूर लगाएं। अगर आप लिप्स पर लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं, तो आपको रोजाना उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। इससे होंठ नरम रहते हैं।

नो-मेकअप लुक शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको स्किन पर प्राइमर लगाना जरूरी है। इससे चेहरे की चमक बनी रहती है। आप चाहें, तो टिंट प्राइमर भी लगा सकती हैं। यह आपकी त्वचा की रंगत को एक समान करता है और ओपन पोर्स को भी कवर करता है। इससे स्किन बहुत ही नेचुरल लगती है और आपका फेस
बिल्कुल नो-मेकअप लुक जैसा लगता है। प्राइमर चेहरे पर एक बेस बनाता है, जिससे मेकअप स्किन के अंदर जाकर उसे नुकसान नहीं पहुंचाता।

अब स्किन को इवेन टोन रखने के लिए आपको अब बीबी क्रीम अप्लाई करनी है। बीबी क्रीम आपके चेहरे के सभी दाग धब्बों और डार्क हिस्सो को छुपाने का काम करेगी। इससे आपका चेहरा ग्लोइंग भी लगेगा।

अगर आपके फेस पर डार्क एरिया है और डार्क सर्कल्स हैं, तो आपको कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए। कंसीलर को आप अपनी आंखों और अपर लिप्स के आसपास लगा सकते हैं। इससे चेहरे के दाग छुपाने में मदद मिलती है। ध्यान रहे कंसीलर आपकी स्किन टोन से एक टोन ऊपर का होना चाहिए। तभी आपके चेहरे के दाग आसानी से छुप पाएंगे।

अगर आपको क्यूट लुक पाना है, तो इन सभी स्टेप्स के बाद ब्लश लगाना होगा। ब्लश से चेहरे की खूबसूरती और भी बढ़ जाता है। ध्यान रहे नो मेकअप लुक के लिए आपको बहुत ही मिनिमल ब्लश यूज करना होगा। इससे ही आपका मेकअप नेचुरल लगेगा। आप पाउडर ब्लश की जगह लिक्विड ब्लश या फिर टिंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेहरा बहुत ही प्यारा लगेगा।

इसके अगले स्टेप में आपको लिपस्टिक अप्लाई करनी है। ये सबसे जरूरी स्टेप्स में से एक है। अगर आप चाहते हैं कि गर्मियों में भी आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक आपके चेहरे पर टिकी रहे, तो इसके लिए लिप्स
पर पहले कंसीलर लगाएं। इसके बाद पिंक या कोई भी न्यूड लिपस्टिक अप्लाई करें। इसके बाद आप उस पर लिप ग्लॉस भी लगा सकते हैं। लिप ग्लॉस होठों की नमी को बनाए रखते हैं। नो-मेकअप लुक के लिए आप रोज डैमस्क, पैशन, ऑॢकड और नेचुरल ब्राउन शेड यूज कर सकते हैं।

गर्मियों में स्किन की देखभाल बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि पसीना, धूल और सूरज की किरणों का असर स्किन पर साफ देखा जा सकता है। ऐसे में स्किनकेयर रूटीन को सही से फॉलो करना चाहिए ताकि स्किन स्वस्थ और ग्लोइंग रहे। सबसे पहले, स्किन को हर समय हाइड्रेटेड रखना जरूरी है। पानी ज्यादा पीना और हाइड्रेटिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें ताकि आपकी स्किन पर लचीलापन और नमी बनी रहे। रोजाना सुबह और शाम स्किन को अच्छे से क्लीन करना चाहिए ताकि त्वचा पर किसी भी प्रकार की गंदगी
या प्रदूषण का असर न हो। इसके बाद, त्वचा को मॉइस्चराइज करने से त्वचा का संतुलन बना रहता है और मेकअप आसानी से सेट हो पाता है।

गर्मियों में भारी मेकअप से बचना चाहिए, क्योंकि यह पसीने और गर्मी के कारण जल्दी मैल और डल हो जाता है। समर नो-मेकअप लुक के लिए हल्के और प्रॉडक्ट्स का चुनाव करें। ऐसे फाउंडेशन का इस्तेमाल करें जो
न केवल हल्का हो, बल्कि आपकी त्वचा की प्राकृतिक चमक को भी उभारें। बीबी क्रीम, सीसी क्रीम, या टिंटेड
मॉइस्चराइजर इस मौसम के लिए सबसे अच्छे होते हैं, क्योंकि यह त्वचा को थोड़ी सी कवरेज देते हुए उसे सांस लेने की आजादी भी देते हैं। हलके और क्रीमी ब्लश का इस्तेमाल चेहरे को ताजगी और नयापन
देता है, साथ ही साथ यह लंबे समय तक ताजगी बनाए रखता है।

Minimal Makeup Looks-apply makeup fixing spray
apply makeup fixing spray

गर्मियों के मौसम में मेकअप बहने लगता है। ऐसे में मेकअप को पूरे दिन के लिए सेट करने के लिए आपको मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए। आंखों को ढककर ऊपर से स्प्रे लगाएं। इससे आपका मेकअप परफेक्ट लगेगा।

अगर आपको क्यूट लुक पाना है, तो इन सभी स्टेप्स के बाद ब्लश लगाना होगा। ब्लश से चेहरे की
खूबसूरती और भी बढ़ जाता है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...