Shraddha without Makeup: फैशन और ब्यूटी इंस्पिरेशन के लिए लोग अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की ओर देखते हैं। स्मोकी आईज से लेकर विंग्ड आईलाइनर और बहुत कुछ- हमारी पसंदीदा बॉलीवुड डीवाज़ लेटेस्ट ब्यूटी ट्रेंड्स के साथ बने रहने के लिए जानी जाती हैं और ग्लैमरस मेकअप आसानी से दिखता है। लेकिन श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की एक ऐसी सेलेब्रिटी हैं, जिन्हें अपना मेकअप सिंपल रखना पसंद है, और वो अक्सर सोशल मीडिया पर नो मेकअप लुक शेयर करती हैं।
हाल ही में उन्होंने एक सेल्फी अपलोड की है जिसमें पिंक कलर का नाइट सूट पहना है और बिना मेकअप के नजर आ रही है। इस फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया है-“क्या हाल चाल ???”
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब श्रद्धा ने नो मेकअप फोटो शेयर की है। इससे पहले भी उन्होंने कई बार ऐसा किया है।
श्रद्धा कपूर की नए साल की सेल्फी
श्रद्धा कपूर ने न्यू ईयर की शुरुआत नो-मेकअप सेल्फी शेयर कर की। 2023 के अपने पहले इंस्टाग्राम पोस्ट पर, अभिनेत्री ने अपने ग्लैमरस लुक को छोड़ दिया और इसके बजाय घर पर अपने दिन का आनंद लेते हुए खुद की एक फोटो फैन्स के साथ शेयर की। वह एक सफेद टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रही है, जिसमें उनके बाल एक पोनीटेल में बंधे हुए हैं। उनका चेहरा चमक रहा है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया कि- “अगर 2023 का हर दिन आज की तरह स्टार्ट हो, आर यू।”
श्रद्धा कपूर स्ले किंडा डे लुक

श्रद्धा कपूर बिना किसी मेकअप के अपनी इस खूबसूरत तस्वीर में अपनी नेचुरल ब्यूजी दिखा रही हैं। अभिनेत्री को एक नारंगी रंग की शर्ट पहने हुए देखा गया है, और बिना मेकअप के नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बालों को लूज रखा है। इस तस्वीर को उन्होंने कैप्शन दिया है-, ‘इट्स ए स्ले किंडा डे’।
यह भी देखे-दलजीत कौर ही नहीं, इन अभिनेत्रियों ने भी रचाई दूसरी शादी
श्रद्धा कपूर इन अ लेजी डे

श्रद्धा ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो लेजी डे सेलिब्रेट कर रही है। इस तस्वीर में वो हल्के गीले बालों में दिखाई दे रही हैं। साथ ही ब्लू कलर का टी-शर्ट पहन रखा है। इस फोटो को उन्होंने कैप्शन दिया है कि- “आज हक से कुछ नहीं करेंगे।”
श्रद्धा कपूर की बेवजह स्माइल वाली फोटो

श्रद्धा ने एक अन्य फोटो में मेसी चोटी और वाइट टी-शर्ट में नजर आ रही है। इस तस्वीर में भी उन्होंने कोई मेकअप नहीं लगाया है। उन्होंने इस तस्वीर को कैप्शन दिया है कि –“बेवजगह वाली स्माइल का कौन सा इमोजी ???”
बिना मेकअप के श्रद्धा फैन्स को आती है पसंद
श्रद्धा कपूरा का नो मेकअप लुक फैन्स को बेहद पसंद आती है क्योंकि नो-मेकअप लुक से फैन्स अधिक कनेक्ट कर पाते हैं।
अपकमिंग फिल्म्स

इन दिनों श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज होने वाली है। साथ ही वो नो मिंस नो में भी दिखाई देंगी।
श्रद्धा कपूर आखिरी बार फिल्म बागी 3 में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने स्क्रीन शेयर किया था।
