Overview: अक्षय खन्ना ने खींच लिए दृश्यम 3 से हाथ
रिपोर्ट्स का कहना है कि एक्टर अक्षय खन्ना ने फिल्म दृश्यम 3 में काम करने से इनकार कर दिया है। इससे फैंस काफी नाराज हैं।
Akshaye Khanna exited Drishyam 3: भारतीय सिनेमा में कुछ एक्टर ऐसे होते हैं जो कम बोलते हैं, लेकिन जब पर्दे पर आते हैं, तो अपनी खामोशी से भी तहलका मचा देते हैं। इस वक्त बॉलीवुड की गलियों में एक ही नाम की गूंज है अक्षय खन्ना। फिल्म ‘धुरंधर’ में ‘रहमान डकैत’ के खूंखार और प्रभावशाली किरदार में जान फूंकने वाले अक्षय ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश की है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपना सिक्का जमा लिया है। उनका एंट्री सॉन्ग ‘FA9LA’ आज हर रील और हर जुबान पर छाया हुआ है। रिपोर्ट्स का कहना है कि एक्टर अक्षय खन्ना ने फिल्म दृश्यम 3 में काम करने से इनकार कर दिया है।
अक्षय खन्ना का खतरनाक कमबैक
साल 2025 को अगर अक्षय खन्ना का साल कहा जाए तो गलत नहीं होगा। ‘धुरंधर’ से पहले उन्होंने विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘छावा’ में मुगल सम्राट औरंगजेब का ऐसा क्रूर और सजीव चित्रण किया कि क्रिटिक्स भी दंग रह गए। एक तरफ औरंगजेब की कूटनीति और दूसरी तरफ रहमान डकैत का बेखौफ अंदाज अक्षय ने साबित कर दिया है कि वर्सटैलिटी किसे कहते हैं।
क्यों चर्चा में है ‘दृश्यम 3’ से दूरी?
जहां एक तरफ फैंस उन्हें अजय देवगन के साथ दोबारा स्क्रीन शेयर करते देखने के लिए बेताब थे, वहीं हाल ही में आई एक खबर ने गलियारों में हलचल तेज कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय खन्ना ने ‘दृश्यम 3’ से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। कहा जा रहा है कि ‘धुरंधर’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद अक्षय की मार्केट वैल्यू में भारी इजाफा हुआ है। ‘बॉलीवुड मशीन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय ने इस सीक्वल के लिए अपनी फीस में भारी बढ़ोतरी की मांग की है।
इतना ही नहीं, अपनी कला को लेकर गंभीर रहने वाले अक्षय इस बार अपने ऑन-स्क्रीन लुक में भी कुछ बड़े बदलाव चाहते थे। बताया जा रहा है कि मेकर्स और एक्टर के बीच इन तकनीकी और वित्तीय मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई, जिसके चलते उन्होंने फिलहाल इस प्रोजेक्ट से किनारा करना ही बेहतर समझा।
क्या अब भी है वापसी की उम्मीद?
हालांकि, फिल्म से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि बातचीत के दरवाजे पूरी तरह बंद नहीं हुए हैं। मेकर्स अभी भी अक्षय को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि ‘दृश्यम 2’ में उनके आईजी थॉमस वाले किरदार ने फिल्म में जो सस्पेंस और ग्रे शेड जोड़ा था, उसकी कमी कोई और पूरी नहीं कर सकता। अभी तक उनके बाहर होने पर कोई आधिकारिक मुहर नहीं लगी है, जिससे फैंस के बीच उम्मीद की एक किरण अभी भी बाकी है।
कब होगा विजय सालगांवकर का सामना?
अजय देवगन ने हाल ही में ‘दृश्यम 3’ का पहला लुक शेयर कर फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं। फिल्म की रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2026 तय की गई है। इस बार भी अजय देवगन के साथ तब्बू और श्रेया सरन मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी।
