Ajay Devgn with family facing police
drishyam 3

Summary: Drishyam 3 Release Date: विजय सालगांवकर की आखिरी कहानी का ऐलान

‘दृश्यम 3’ की आधिकारिक रिलीज डेट सामने आ चुकी है और फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में आएगी। अजय देवगन एक बार फिर विजय सालगांवकर बनकर सस्पेंस, इमोशन और थ्रिल से भरी कहानी लेकर लौटेंगे।

Drishyam 3 Release Date: बॉलीवुड के सबसे यादगार थ्रिलर फ्रेंचाइज़ में शामिल ‘दृश्यम’ अब अपने तीसरे और आखिरी पार्ट के साथ दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार है। अजय देवगन की इस सुपरहिट सीरीज़ ने पहले दो पार्ट्स में दर्शकों को ऐसा बांधा कि कहानी आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। अब मेकर्स ने ‘दृश्यम 3’ की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है।

सोमवार सुबह मेकर्स ने फिल्म का एक दमदार अनाउंसमेंट वीडियो जारी किया, जिसमें अजय देवगन अपने मशहूर किरदार विजय सालगांवकर के अंदाज में नजर आए। वीडियो में उनका डायलॉग सुनते ही फैंस को फिर से वही रहस्यमयी माहौल महसूस हुआ, जिसने ‘दृश्यम’ को खास बनाया था।

वीडियो में विजय सालगांवकर कहते हैं कि दुनिया उसे अलग-अलग नामों से जानती है, लेकिन उसके लिए सबसे बड़ा सच सिर्फ उसका परिवार है। वह हर हाल में अपने परिवार की रक्षा के लिए दीवार बनकर खड़ा रहेगा, क्योंकि कहानी अभी खत्म नहीं हुई है। इस डायलॉग ने साफ कर दिया कि तीसरे पार्ट में कहानी और भी ज्यादा गहरी और इमोशनल होने वाली है।

इस अनाउंसमेंट वीडियो के आखिर में जो सबसे बड़ी जानकारी सामने आई, वह थी फिल्म की रिलीज डेट। ‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर 2026, यानी गांधी जयंती के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह तारीख अपने आप में खास मानी जा रही है, क्योंकि इससे पहले भी इस फ्रेंचाइज़ ने त्योहारों और खास मौकों पर रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है।

फिल्म का निर्देशन एक बार फिर अभिषेक पाठक कर रहे हैं, जिन्होंने ‘दृश्यम 2’ को भी बेहद सधे हुए तरीके से पेश किया था। खास बात यह है कि हिंदी ‘दृश्यम 3’ की कहानी मलयालम वर्जन से अलग बताई जा रही है। यानी दर्शकों को इस बार कुछ नया और अप्रत्याशित देखने को मिलेगा।

कहानी को अभिषेक पाठक, आमिल कीयान खान और परवेज शेख ने मिलकर लिखा है। माना जा रहा है कि तीसरा पार्ट पहले से ज्यादा थ्रिल, सस्पेंस और इमोशन से भरपूर होगा।

अजय देवगन की ‘दृश्यम’ (2015) और ‘दृश्यम 2’ (2022) दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं। खासतौर पर दूसरे पार्ट ने दुनियाभर में करीब 345 करोड़ रुपये की कमाई कर यह साबित कर दिया कि दर्शकों का इस कहानी से जुड़ाव कितना गहरा है। यही वजह है कि ‘दृश्यम 3’ से उम्मीदें बेहद ऊंची हैं।

‘दृश्यम 3’ में भी वही मजबूत स्टारकास्ट नजर आएगी, जिसने इस फ्रेंचाइज़ को यादगार बनाया। अजय देवगन के साथ तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता एक बार फिर अपने-अपने किरदारों में दिखेंगी। खासतौर पर अजय देवगन और तब्बू की ऑनस्क्रीन टकराहट को लेकर फैंस पहले से ही उत्साहित हैं।

‘दृश्यम 3’ को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या विजय सालगांवकर इस बार भी अपने परिवार को बचा पाएगा? क्या उसका सच इस बार भी सबसे ऊपर रहेगा? या फिर कानून और हालात उसके सामने नई चुनौती खड़ी करेंगे? इन सभी सवालों के जवाब दर्शकों को 2026 में सिनेमाघरों में मिलेंगे।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...