In Bollywood’s glamorous world, every actress grabs attention with her unique style. From Jahnvi Kapoor to Ananya Panday, these stars impress fans with their red carpet, party, and festive looks. Let’s find out who truly rules the fashion game and whose style has won everyone’s heart.
In Bollywood’s glamorous world, every actress grabs attention with her unique style. From Jahnvi Kapoor to Ananya Panday, these stars impress fans with their red carpet, party, and festive looks. Let’s find out who truly rules the fashion game and whose style has won everyone’s heart.

Summary: जाह्नवी कपूर से अनन्या पांडे तक, जानें कौन है असली फैशन क्वीन

बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में हर एक्ट्रेस अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सबका ध्यान खींचती है। जाह्नवी कपूर से लेकर अनन्या पांडे तक, ये एक्ट्रेस रेड कार्पेट, पार्टी या फेस्टिव लुक में अपने फैशन सेंस से फैंस को इंप्रेस करती हैं।

Bollywood Latest Fashion Looks: बॉलीवुड की अभिनेत्रियां सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि फैशन में भी हमेशा सबसे आगे रहती हैं। हर नए इवेंट या फंक्शन में हम उन्हें नए और स्टाइलिश आउटफिट्स में देखते हैं, जो हमेशा लाजवाब लगते हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हर हफ्ते अलग-अलग स्टाइल और आउटफिट्स की तस्वीरें शेयर की जाती हैं। इन्हें देखकर अन्य लड़कियों को भी अपने फैशन में नए आइडियाज लेने का मन करता है। तो चलिए जानते हैं कि दिसंबर के तीसरे हफ्ते में कौन-कौन सी बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपने फैशन और स्टाइल से सबका ध्यान खींचा।

साउथ फिल्मों से बॉलीवुड में अपना नाम बनाने वाली श्री लीला ने इस फोटो में लाइट चैंपेन कलर का टिशू लहंगा पहना है, जिसे उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टा के साथ कैरी किया है। लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने माथे पर टीका, गले में डायमंड नेकलेस और पोनीटेल हेयरस्टाइल अपनाई है। मेकअप बेहद नैचुरल रखा गया है, जिसमें होंठों पर ग्लॉसी लिपस्टिक और स्मोकी आई लुक शामिल है। पूरा लुक बेहद एलीगेंट और स्टाइलिश लग रहा है।

इस लुक में एक्ट्रेस ने काले रंग का टैफेटा सिल्क गाउन पहना, जिसमें फिटेड बॉडी और फ्लोर-लेंथ फूलदार स्कर्ट थी। बालों को स्लीक पोनीटेल में सेट किया गया था, जबकि हेडपीस ने विंटेज टच दिया। डायमंड नेकलेस और स्टडी डायमंड ईयररिंग्स ने लुक को क्लासिक और रिफाइंड बनाया। मेकअप सॉफ्ट रखा गया था, जिसमें न्यूड-टो-पिंक लिपस्टिक और हल्का स्मोकी आई लुक शामिल था। सान्या का यह ग्लैमरस लुक किसी फॉर्मल पार्टी, रेड कार्पेट या सेरेमनी के लिए परफेक्ट था।

अनन्या पांडे ने इस लुक में सन-शाइन पीले रंग का बंधनी शरारा सेट पहना, जिसमें मिरर की एम्ब्रॉइडरी थी, जिसने लुक में ग्लैम बैलेंस दिया। शरारा का फ्लोई और एलीगेंट सिल्हूट उनके फेस्टिव लुक को और अट्रैक्टिव बना रहा था। स्टेटमेंट चांदबली ईयररिंग्स और ग्रीन बिंदी ने ट्रेडिशनल टच दिया, जो परंपरा के साथ मॉडर्निटी का खूबसूरत कॉम्बो दिखाता है। बाल हल्के टस्ल्ड और नेचुरल वॉल्यूम के साथ रखे गए थे, जबकि मेकअप सॉफ्ट और ल्यूमिनस था, जिसमें न्यूड-टो पिंक लिपस्टिक और हल्का आई मेकअप शामिल था।

जाह्नवी कपूर अक्सर साड़ियों के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं, और उनका यह वेलवेट साड़ी विंटर वेडिंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। साड़ी को उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया, जिसमें सिल्वर एम्बेलिशमेंट की खूबसूरत डिटेलिंग थी, जो लुक को एलिगेंट और ग्लैमरस बनाती है। बाल खुले और नेचुरल रखे गए थे, जबकि मेकअप में स्मोकी आई लुक शामिल था। यह लुक फेस्टिव और स्टाइलिश होने के साथ-साथ बहुत ही प्यारा और क्लासिक लग रहा था।

माधुरी दीक्षित की सीरीज मिशन देशपांडे हाल ही में रिलीज़ हुई है, और इसके प्रमोशन के दौरान माधुरी ने ब्लश पिंक कलर की वन-ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहनी, जिसमें आगे खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन क्रिएट किया गया था। उन्होंने खुले काले बाल और मिनिमल मेकअप के साथ लुक को नेचुरल और एलिगेंट रखा। लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने पर्ल स्टडेड ईयररिंग्स पहनी थीं, जो उनके स्टाइल और ग्रेस को और हाईलाइट कर रही थीं। यह लुक बेहद क्लासिक, प्यारा और स्टाइलिश लग रहा था।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...