Overview: फरहान अख्तर की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर फैली अफवाहों पर नया अपडेट
रणवीर सिंह का ‘डॉन 3’ से बाहर होना ‘धुरंधर’ की सफलता का नतीजा नहीं, बल्कि रचनात्मक मतभेदों का परिणाम बताया जा रहा है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने मुश्किल समय में रणवीर पर भरोसा दिखाया था, और यह प्रोजेक्ट उनके लिए बेहद खास भी था।
Reason Why Ranveer Singh Quit ‘Don 3’ : फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘डॉन 3’ को लेकर उस वक्त चर्चाएं तेज हो गईं, जब रणवीर सिंह के इससे बाहर होने की खबरें सामने आईं। सोशल मीडिया और फिल्मी गलियारों में यह माना जाने लगा कि रणवीर ने अपनी हालिया फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद यह बड़ा फैसला लिया है। हालांकि, अब एक नई रिपोर्ट ने इन तमाम अटकलों को खारिज करते हुए असल वजह पर से पर्दा उठा दिया है।
‘धुरंधर’ की सफलता से जुड़ी अफवाहें बेबुनियाद
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर सिंह का ‘डॉन 3’ से कथित तौर पर बाहर होना ‘धुरंधर’ की बॉक्स ऑफिस सफलता से बिल्कुल भी जुड़ा नहीं है। सूत्रों का कहना है कि इस पूरे मामले को लेकर गलतफहमी फैलाई गई। रिपोर्ट में साफ किया गया है कि रणवीर ने अचानक या किसी एक फिल्म की कामयाबी के चलते यह कदम नहीं उठाया।
मुश्किल दौर में रणवीर के साथ खड़े थे फरहान और रितेश
सूत्र ने यह भी बताया कि जब रणवीर सिंह लगातार तीन बड़ी फिल्मों की असफलता से गुजर रहे थे, उसी दौरान फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने उन्हें ‘डॉन 3’ का प्रस्ताव दिया था। यहां तक कि संजय लीला भंसाली द्वारा ‘बैजू बावरा’ प्रोजेक्ट बंद किए जाने के बाद भी दोनों निर्माता रणवीर के साथ मजबूती से खड़े रहे, जब इंडस्ट्री में उन्हें “बिकाऊ स्टार” नहीं माना जा रहा था।
‘डॉन 3’ रणवीर के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट था
रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि ‘डॉन 3’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक प्रतिष्ठित फ्रेंचाइज़ है। इस फिल्म में रणवीर सिंह को अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे दिग्गजों द्वारा निभाए गए आइकॉनिक किरदार को आगे ले जाना था। सूत्र के अनुसार, यह किसी भी अभिनेता के लिए सपने के सच होने जैसा मौका था, और रणवीर इसे लेकर बेहद गंभीर भी थे।
रचनात्मक मतभेद बने अलगाव की वजह
नई जानकारी के मुताबिक, रणवीर सिंह के ‘डॉन 3’ से हटने की असली वजह फिल्म निर्माताओं के साथ रचनात्मक मतभेद थे। यह फैसला किसी खुशी या स्वेच्छा से लिया गया कदम नहीं था, बल्कि मांगों और विज़न को लेकर पैदा हुए मतभेदों का नतीजा था। सूत्रों ने साफ किया कि यह अलगाव आसान नहीं था और इसमें भावनात्मक पहलू भी जुड़े थे।
फिल्म में पहले ही हो चुके हैं बड़े बदलाव
‘डॉन 3’ पहले से ही कई बदलावों से गुजर चुकी है। इससे पहले कियारा आडवाणी ने गर्भावस्था और बच्चे के जन्म के बाद फिल्म छोड़ दी थी, जिसके बाद कृति सैनन के नाम की चर्चा सामने आई। वहीं, रणवीर सिंह और निर्माताओं की ओर से अब तक इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
