Shahrukh Khan's explosive entry in Don 3
Shahrukh Khan's explosive entry in Don 3

Overview: 11 साल बाद फिर 'डॉन' बनेंगे शाहरुख खान

'डॉन 3' से रणवीर सिंह के बाहर होने के बाद शाहरुख खान की वापसी की चर्चा तेज है। रिपोर्ट के अनुसार, किंग खान फिल्म करने को तैयार हैं लेकिन उनकी शर्त है कि 'जवान' फेम डायरेक्टर एटली को प्रोजेक्ट से जोड़ा जाए ताकि फिल्म का स्तर और भी बड़ा हो सके।

Shahrukh Khan Entry in Don 3: रणवीर सिंह, जिन्हें पहले शाहरुख खान की जगह नए ‘डॉन’ के रूप में घोषित किया गया था, अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी हालिया फिल्म ‘धुरंधर‘ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद कुछ क्रिएटिव डिफरेंस और फीस को लेकर बात नहीं बनी, जिसके बाद मेकर्स (एक्सेल एंटरटेनमेंट) ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया है।

क्या वाकई शाहरुख खान की वापसी हो रही है

लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर के बाहर होते ही फरहान अख्तर ने फिर से शाहरुख खान से संपर्क किया है। शाहरुख, जो पहले ‘डॉन 3′ की स्क्रिप्ट से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे, अब इस प्रोजेक्ट पर दोबारा विचार करने के लिए तैयार हैं।

शाहरुख की वो ‘एक शर्त’ क्या है

खबरों की मानें तो किंग खान ने फरहान अख्तर के सामने एक बहुत ही दिलचस्प शर्त रखी है। शाहरुख चाहते हैं कि फिल्म का स्केल और विजन उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ जैसा ग्रैंड हो।शाहरुख ने मांग की है कि ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली (Atlee) को इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया जाए। शाहरुख का मानना है कि एटली का स्टाइल ‘डॉन’ के किरदार को वह लार्जर दैन लाइफ इमेज दे सकता है जिसकी फैंस उम्मीद कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि एटली या तो फिल्म को डायरेक्ट करें या इसके क्रिएटिव विजन और एक्शन सीन्स में मुख्य भूमिका निभाएं।

Shahrukh Khan's Explosive Entry in Don 3
Shahrukh Khan’s Explosive Entry in Don 3

रणवीर सिंह क्यों हुए बाहर

रणवीर के बाहर होने की दो मुख्य वजहें बताई जा रही हैं: फिल्म की कहानी और किरदार के ग्राफ को लेकर रणवीर और फरहान के बीच तालमेल नहीं बैठ पा रहा था। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद रणवीर की ओर से कुछ ऐसी मांगें रखी गईं जो मेकर्स को ‘अनुचित’ लगीं।

डॉन 3′ का भविष्य और स्टारकास्ट

फिल्म के लिए कृति सेनन को फीमेल लीड के तौर पर लॉक किया जा चुका है (कियारा आडवाणी के हटने के बाद)। अगर शाहरुख की शर्त मान ली जाती है, तो फरहान अख्तर खुद डायरेक्शन की कमान छोड़कर केवल प्रोड्यूसर की भूमिका में रह सकते हैं या एटली के साथ मिलकर काम कर सकते हैं।

फैंस में खुशी की लहर

जैसे ही सोशल मीडिया पर शाहरुख की वापसी की खबरें आईं, #SRKasDon और #Don3 ट्रेंड करने लगा। फैंस का मानना है कि शाहरुख के बिना ‘डॉन’ की कल्पना करना मुश्किल है और एटली का जुड़ना सोने पर सुहागा होगा।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...