RANVEER SINGH

Don 3 Movie: डॉन बॉलीवुड फिल्‍मों की उन फ्रैंचाइजी में से एक है जिसके अगले पार्ट का फैंस लम्‍बे समय से इंतजार कर रहे हैं। जब पहली बार अमिताभ बच्‍चन की बहुचर्चित फिल्‍म ‘डॉन’ को एक अलग अंदाज में शाहरूख के साथ बनाया जा रहा था तो लोगों को उम्‍मीद नहीं थी कि ये फिल्‍म चलेगी भी या नहीं। क्‍योंकि अमिताभ बच्‍चन द्वारा निभाए गए डॉन का किरदार फैंस के जेहन पर ऐसी छाप छोड चुका था जिसे भुलाकर नए डॉन को अपनाना दर्शकों के लिए आसान नहीं होता। लेकिन इस चुनौती को बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख ने पूरा किया।

साल 2006 में आई उनकी डॉन को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि इसका एक और पार्ट 2011 में डॉन 2 भी आया। हाल ही में डॉन 3 के बनने की चर्चा जोरों पर है। खबरों के मुताबिक  फिल्‍म के निर्माता रितेश सिधवानी ने पुष्टि की थी कि ‘डॉन 3’ की स्क्रिप्‍ट पर काम शुरू हो चुका है। वहीं इस फिल्‍म में डॉन के किरदार को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं। चर्चा हो रही है कि ‘डॉन 3’ में किंग खान नजर नहीं आएंगे। आइए जानते हैं डॉन की फ्रैंचाइजी से शाहरूख के बाहर होने की वजह क्‍या है?

शाहरूख नहीं बनना चाहते डॉन यूनिवर्स का हिस्‍सा

आपको बता दें कि शाहरूख वैसे तो एक्‍शन फिल्‍में करने के इच्‍छुक रहते हैं लेकिन इस बार ‘डान 3’ का कॉन्‍सेप्‍ट उन्‍हें नहीं भा रहा। खबरों की मानें तो फरहान अख्‍तर इस फिल्‍म में 3 पीढियों के डॉन को एक साथ लाने का प्‍लान कर रहे हैं। इसका मतलब ‘डॉन 3’ में एक नया डॉन दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। जैसा कि आजकल बॉलीवुड में कॉप यूनिवर्स, स्‍पाई यूनिवर्स का चलन देखने को मिल रहा है। शायद इसी तर्ज पर रितेश सिधवानी और फरहान अख्‍तर डॉन यूनिवर्स बनाने का प्‍लान कर रहे हैं। शाहरूख खान को मेकर्स का ये प्‍लान पसंद नहीं आ रहा है। ऐसा लगता है कि डॉन को सफल फ्रैंचाइजी बनाने वाले शाहरूख इसके अगले हिस्‍से में किसी नए डॉन के साथ स्‍क्रीन नहीं शेअर करना चाहते।

शाहरूख के फैंस उन्‍हें देख पाएंगे इन जबरदस्‍त फिल्‍मों में

भले ही शाहरूख ‘डॉन 3’ का हिस्‍सा नहीं बन रहे हैं लेकिन उनके फैंस इस साल उन्‍हें कुछ दमदार किरदारों में पर्दे पर देख पाएंगे। ‘पठान’ की सफलता के बाद जल्‍द ही ‘जवान’ में एक बार फिर एक्‍शन करते देख पाएंगे। इसके अलावा इस साल के अंत तक राजकुमार हिरानी निर्देशित ‘डंकी’ भी रिलीज होगी। यही नहीं वे जल्‍द ही सलमान खान के साथ जल्‍द ही ‘टाइगर 3’ में जबरदस्‍त एक्‍शन कैमियो करते नजर आएंगे। इसके अलावा किंग खान कुछ और प्रोजेक्‍ट्स पर काम कर रहे हैं। जिनमें आशुतोष गोवरिकर के साथ ‘ऑपरेशन खुखरी’ संजय लीला भंसाली के साथ ‘इजहार’’ और हे राम के रीमेक के अलावा कुछ अनाम प्रोजेक्‍ट्स शामिल हैं। तो शाहरूख के फैंस को भले ही उनके डॉन न बनने से निराशा हो रही है लेकिन वे उन्‍हें कुछ अलग तरह के किरदारों में देख पाएंगे।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...