Drishyam 2 Review: आखिरकार उस फिल्म का इंतजार खत्म हुआ, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म ‘दृश्यम’ के हिन्दी रीमेक को जिसने भी देखा, वह इसकी तारीफ किये बिना नहीं रह पाया। वो बात अलग है कि इसकी ऑरिजिनल मलयालम फिल्म का तो क्लास ही अलग है। अब इसके सेकेंड सीजन का हिन्दी रीमेक भी आज रिलीज हो गया है, जिसकी तारीफ की जा रही है। आइए जानते हैं उन 5 कारणों को, जिनकी वजह से अभिषेक पाठक के “दृश्यम 2” को देखना चाहिए।
1. अजय देवगन
यह तो सभी जानते और मानते हैं कि अजय देवगन जितनी शानदार एक्टिंग करते हैं, उसमें उनकी आंखों की अहम भूमिका है। “दृश्यम 2” में भी अजय देवगन ने शानदार एक्टिंग की है और उनके हाव भाग कमाल के हैं। फिल्म में उनके चरित्र विजय की योजना इतनी कमाल की है, कि दर्शक का दिमाग वहां तक पहुंच ही नहीं पाता है।
2. अक्षय खन्ना
अक्षय खन्ना का चरित्र ‘दृश्यम’ के पहले हिस्से में नहीं था। लेकिन इस बार दृश्यम 2”में विजय सालगंवकर के केस खुलने के पीछे का कारण अक्षय का चरित्र ही है। यह चरित्र कमाल का है और बहुत समझदार भी है। इसके काम करने का तरीका सबसे अलग और खास है। क्या उसका जादू विजय पर चल पाएगा, इसके लिए तो फिल्म को देखना चाहिए।
3. गायतोंडे
दूसरे सीजन में गायतोंडे वापस लौट आया है, जिससे फिल्म की कहानी को मसाला मिला है। गायतोंडे विजय को गलत साबित करने के लिए कुछ भी करेगा, भले ही उसे कहीं भी जाने की जरूरत पड़े, और कुछ भी करना पड़े। विजय के प्रति गायतोंडे की नफरत इतनी ज्यादा है कि वह विजय के रास्ते का कांटा है।
4. तब्बू
तब्बू कभी भी अपने फैंस को नाराज और निराश नहीं करती हैं। अगर उनकी एक्टिंग के कसीदे पढ़े जाते हैं, तो वह इसके काबिल हैं। “दृश्यम 2” में भी तब्बू ने फिर से कमाल कर दिया है। उनकी परफॉर्मेंस देखने लायक है। इस बार तब्बू सैम की मां की भूमिका में हैं, लेकिन उनका यह रूप आपको वाह कहने पर मजबूर कर देगा। तब्बू के चरित्र को सिर्फ अपने बेटे की मौत का सच जानना है और इसके लिए वह किसी की भी परवाह नहीं करती है।
5. विजय का कबूलनामा
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि विजय अपने अपराधों को कबूल करने के लिए तैयार है। लेकिन क्या यह सच है? निर्माताओं ने जिस तरह का सस्पेन्स तैयार किया है, वह देखने लायक है। हालांकि, फिल्म का पहला हिस्सा थोड़ा धीमा है लेकिन फिल्म दूसरे हिस्से में जो स्पीड पकड़ती है, वह कमाल है।