फिल्म दृश्यम के नाम एक और रिकॉर्ड,कोरियन में बनने वाली पहली भारतीय फिल्म: Drishyam Korean Remake
Drishyam Korean Remake

Drishyam Korean Remake: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म दृश्यम के पहले और दूसरे दोनों ही हिस्से ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। विजय सालगांवकर की ये कहानी दर्शकों के दिमाग में किसी बात की तरह रटी हुई है और अगर किसी से इसकी स्टोरी पूछी जाएगी तो वह के डायलॉग के साथ इसे सुना सकता है। दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली इस भारतीय फिल्म का अब कोरियन रीमेक बनने जा रहा है, जिसका कांस फिल्म फेस्टिवल में अनाउंसमेंट किया गया है।

दृश्यम का बनेगा कोरियन रीमेक

पैनारोमा स्टूडियोज और एंथोलॉजिस्ट स्टूडियो के बीच इस फिल्म को लेकर साझेदारी की गई है और यह पहली बार है जब किसी भारतीय फिल्म का कोरियन रीमेक बनाया जा रहा है। साल 2013 में दृश्यम को मलयालम में बनाया गया था जिसे जीतू जोसेफ ने लिखा और डायरेक्ट किया था।

फिल्म की शानदार सफलता के बाद इसे कन्नड़, तेलुगू, तमिल और हिंदी में बनाया गया और सभी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। इतना ही नहीं इसे श्रीलंका के सिंहल भाषा में धर्मयुद्ध और चाइनीस में शीप विदाउट शेफर्ड के नाम सभी बनाया गया है।

कोरियन भाषा में पहली भारतीय फिल्म

कोरियन रीमेक बनाने से पहले इंडोनेशिया और चाइना में बनाई गई ये पहली भारतीय फिल्म है जिसे दूसरे देश अपनी भाषा में बना रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन, श्रिया सरन, तबु को धार में देखा गया है और इसके अलावा कई कलाकारों ने इसमें अहम भूमिका निभाई। ये क्राइम थ्रिलर ड्रामा दर्शकों के बीच बहुत प्रसिद्ध है।