हॉलीवुड फिल्‍म ‘कंधार’ में नज़र आएंगे अली फजल: Ali Fazal in Kandahar
Ali Fazal in Kandahar

Ali Fazal in Kandahar: अली फजल बॉलीवुड में अपनी अदाकारी के जरिए एक मुकाम हासिल करने के बाद अब हॉलीवुड में हुनर के झंडे गाडने को तैयार हैं। हॉलीवुड की आने वाले बहुप्रतीक्षित फिल्‍म ‘कंधार’ में अली फजल चर्चा में हैं। ऐसा नहीं है कि वे पहली बार हॉलीवुड की फिल्‍म कर रहे हैं। इसके पहले भी वो हॉलीवुड की फिल्‍म में छोटे रोल कर चुके हैं। इस बार वे जेरार्ड बटलर,बटलर, नावीद नेगबान और ट्रैविस फिमेल के साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्‍म को उनके करिअर की महत्‍वपूर्ण फिल्‍मों में से एक माना जा रहा है। यह फिल्‍म अमेरिका में 2000 से भी अधिक सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस एक्‍शन थ्रिलर फिल्‍म का निर्देशन रिक रोमन वॉ ने किया है।

क्‍या है कहानी‍

फिल्‍म की कहानी एक सीआईए एजेंट पर आधारित है। अफगानिस्‍तान में एक अंडरकवर ऑरेशन के लिए आए सीआईए एजेंट टॉम हैरिस (जेरार्ड बटलर) के मिशन असफल हो जाता है। उसकी पहचान सामने आने के बाद उसे अफगानिस्‍तान से बाहर निकलना है। अपने साथ एक ट्रांसलेटर को अफगानिस्‍तान से बाहर निकालने के लिए टॉम हर मुमकिन कोशिश करता है। उसे एक एक्‍सट्रैक्‍शन पॉइंट पर पहुंचना है जहां से उसे बाहर निकाला जाएगा। इस बीच उसकी राह में आने वाली मुश्किल और उस पॉंइंट तक पहुंचने की जद्दोजहद को भरपूर एक्‍शन और ड्रामे के साथ फिल्‍म में दिखाया जाएगा। अली फजल इस फिल्‍म में एक दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं। अली ने फिल्‍म को लेकर खासे उत्‍साहित हैं। इस स्‍पाई थ्रिलर में जेरार्ड जैसे कलाकार के साथ काम करने से वे बेहद खुश हैं। अली इसके पहले भी हॉलीवुड की फिल्‍म ‘डेथ ऑन द नाइल’ में एक छोटा रोल कर चुके हैं। लेकिन इस फिल्‍म में वे अपने किरदार को लेकर ज्‍यादा ही उत्‍साहित हैं। इस फिल्‍म के एक्‍शन और जेरार्ड के साथ काम करने के अनुभव से वे काफी खुश हैं।  

कब होगी रिलीज

अली फजल की हॉलीवुड की धमाकेदार एक्‍शन से भरपूर फिल्‍म 26 मई को दुनियाभर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्‍म को अमेरिका में बडे स्‍तर पर रिलीज करने की तैयारी है। इसलिए ही सिर्फ अमेरिका में ही ये फिल्‍म 2000 से अधिक स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज होने वाली है। स्‍पाई थ्रिलर और एक्‍शन से भरपूर इस फिल्‍म का इंतजार पूरी दुनिया में एक्‍शन पसंद करने वाले दर्शक कर रहे हैं।

अली फजल इस साल देंगे कई बेहतरीन फिल्‍में और सीरीज

बात करें अली फजल की आने वाली फिल्‍मों और वेब सीरीज की तो जल्‍द ही उनकी वेबसीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन अमेजन प्राइम पर स्‍ट्रीम होगा। यही नहीं इस साल उनकी फेमस फुकरे फैंचाइजी का अगली फिल्‍म तैयार है। फुकरे 3 इस साल सितम्‍बर में रिलीज हो सकती है। उनकी फिल्‍म मेट्रो इन डाइनो भी 2023 दिसम्‍बर तक रिलीज होने वाली है। यही नहीं अली के पास एक और हॉलीवुड फिल्‍म का ऑफर है। उनकी फिल्‍म फगान ड्रीमर्स पर भी जल्‍द ही काम शुरू हो सकता है। फिलहाल तो 26 मई को अली की ‘कंधार’ रिलीज को तैयार है।