अभिनेता अली फजल के लिए यह ईद शानदार रही है। फजल ने बताया- यह ईद है और मेरी मां घर पर मुझे पाकर रोमांचित हैं। मैं कुछ समय से यहां शूटिंग कर रहा हूं और यहां जुलाई तक रहूंगा, इसलिए मेरा परिवार बेहद खुश हैं। असल में मैं ईद के दिन भी शूटिंग कर रहा था, लेकिन मेरी टीम मेरे प्रति सह्रदय रही और जल्दी शूटिंग खत्म कर दिया, ताकि मैं घर जाकर ‘सेवइयां’ और ‘कबाब’ का लुत्फ ले सकूं।

वैसे आजकल अली इसलिए भी खुश हैं की उन्हें फिल्म में मनीषा कोइराला के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. फजल ने कहा- मुझे यकीन नहीं होता कि मैं मनीषा कोइराला के साथ शूटिंग कर रहा हूं। वह 2010 की हिट तेलुगू फिल्म ‘प्रस्ताथनम’ में मेरी मां की भूमिका में हैं। मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। जब भी हम दोनों साथ में शूटिंग कर रहे होते हैं, तो मैं बस उन्हें निहारता रहता हूं। अफसोस की फिल्म में मेरी जोड़ी उनके साथ नहीं है, लेकिन उनके साथ शूटिंग करना खुशी की बात है।

 

A post shared by ali fazal (@alifazal9) on



फिल्म अभिनेता अली फजल का जन्म 15 अक्टूबर 1986 को उत्तर-प्रदेश के लखनऊ में हुआ। फजल ने अपनी शुरूआती पढ़ाई देहरादून के स्कूल से पूरी की थी। वह इकोनोमिक्स में ग्रेजुएट हैं। उन्होंनें स्नातक मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से किया है।  

फजल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थीं, उन्होंने अपने करियर शुरआती दिनों मे ऐड कमर्सियल में काम किया।  वह एक स्टेज शो में परफॉर्म कर रहे थे, तभी निर्देशक राजू हिरानी की नजर उन पर पड़ी और उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म 3 इडियट्स के लिए साइन कर लिया। फिल्म 3 इडियट्स में जॉय का किरदार निभाने के बाद वह अपनी अगली फिल्म ‘ऑलवेज कभी कभी’ में बतौर लीड एक्टर नजर आये।
उसके बाद फजल ने फिल्म ‘फुकरे’ में एक म्यूजिशियन का किरदार निभाया। साल 2014 में फजल विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘बॉबी जासूस’ में नजर आये। फजल को एक हॉलीवुड फिल्म ‘फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 7’ में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। साल 2014 में वह  विक्रम भट्ट की फिल्म खामोशियाँ में नजर आये।