Ali Fazal with Samantha : मिर्जापुर में गुड्डू भइया बन दर्शकों को लुभाने वाले अली फजल अब सामंथा रुथ प्रभु के साथ नजर आने वाले हैं। वे सामंथा के साथ ‘रक्त ब्रह्मांड’ वेब सीरीज में लीड रोल में नजर आएंगे। इस सीरीज को ओटीटी पर एक से बढ़कर एक सीरीज बनाने वाले राज और डीके बनाने वाले हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि राज और डीके अपनी अलग तरह की सीरीज बनाने में माहिर हैं। फैमिली मैन और गंस एंड गुलाब जैसी हिट सीरीज देने वाले राज और डीके इस बार सामंथा और अली की जोड़ी के साथ ‘रक्त ब्रह्मांड’ को हिट बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोडेंगे। आइए जानते हैं इस सीरीज के बारे में।
पीरियड फैंटेसी ड्रामा पर आधारित होगी रक्त ब्रह्मांड
मिर्जापुर में अपनी बेहतरीन अदाकारी से गुड्डू भइया के किरदार को निभाने वाले अली फजल फिर से एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। उनके साथ सामंथा रूथ प्रभु भी जबरदस्त रोल में ‘रक्त ब्रह्मांड’ में होंगी। इसके पहले भी सामंथा राज और डीके के साथ फैमिली मैन में काम कर चुकी हैं। उसमें भी सामंथा जबरदस्त एक्शन करते नजर आ चुकी हैं। खबरों के मुताबिक राज और डीके इस बार पीरियड फैंटेसी ड्रामा बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस सीरीज की शूटिंग अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरीज के 6 एपिसोड होंगे। सीरीज में आदित्य रॉय कपूर और वामिका गब्बी भी कास्ट में शामिल हो सकते हैं।
अली फजल इन प्रोजेक्ट्स में भी कर रहे हैं काम
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक हाथ आजमा चुके अली फजल अलग अलग तरह के किरदारों को निभाना पसंद करते हैं। मिर्जापुर 3 की अपार सफलता के बाद इसके अगले सीजन की तैयारी भी शुरू हो गई है। इसके अलावा अली अनुराग बासु की लाइफ इन मेट्रो में भी नजर आएंगे। ‘लाइफ इन मेट्रो’ में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, कोंकणा सेन और पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वे सनी देओल और प्रीति जिंटा के साथ ‘1947 लाहौर’ में भी नजर आएंगे। वे मणि रत्नम के अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘ठग लाइफ’ का भी हिस्सा होंगे। कोरियन पीरियड एक्शन फिल्म पर आधारित ठग लाइफ में कमल हासन तृषा कृष्णन, एश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज जैसै कलाकारों के साथ वे नजर आएंगे।
सामंथा की सिटाडेल का फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार
वहीं बात करें सामंथा की तो उनकी एक और वेब सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं सिटाडेल की। हॉलीवुड सीरीज का उसी नाम से हिंदी रिमेक सिटाडेल में सामंथा वरूण धवन के साथ नजर आएंगी। इस सीरीज में वे जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगी। आपको बता दें कि सिटाडेल का निर्देशन भी राज और डीके ही कर रहे हैं। ऐसा लगता है राज और डीके सामंथा के एक्शन अवतार से काफी प्रभावित हैं। तभी एक के बाद एक सीरीज में उनके साथ जुड़ रहे हैं। सिटाडेल जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की उम्मीद है।
