Overview:
डेटिंग ऐप क्वैक-क्वैक ने हाल ही में एक सर्वे किया। इस सर्वे में सामने आया कि डेट पर जाने वाले 37 प्रतिशत लोगों के लिए सबसे ज्यादा मायने लुक्स रखते हैं।
Dating Secret Tips: कहते हैं प्यार इंसान की सूरत नहीं, सीरत देखकर करना चाहिए। अक्सर लोग बोलते भी यही हैं, लेकिन असलियत इससे कुछ अलग है। लोग डेटिंग के समय सबसे पहले आपके लुक्स देखते हैं। जी हां, आप कैसे दिखते हैं प्यार को पाने में यह बात सबसे ज्यादा मायने रखती है। दरअसल, हाल ही में हुए एक शोध में यह सच सामने आया है। इस सर्वे में ख्याली बातों से अलग कई बातें सामने आई हैं। अगर आपकी उम्र भी डेटिंग वाली है और आप पार्टनर की तलाश कर रहे हैं तो प्यार की इस दुनिया में कुछ बातों की जानकारी होना आपके लिए जरूरी है।
Also read : क्या होता है लव बॉम्बिंग और यह खतरनाक क्यों है? हर प्रेमी को जानना चाहिए: What is Love Bombing
लुक्स और कलर का है बड़ा असर

डेटिंग ऐप क्वैक-क्वैक ने हाल ही में एक सर्वे किया। इस सर्वे में सामने आया कि डेट पर जाने वाले 37 प्रतिशत लोगों के लिए सबसे ज्यादा मायने लुक्स रखते हैं। लोगों ने यह भी स्वीकारा कि अगर डेटिंग पार्टनर की सूरत और रंग के साथ ही उनकी फिजिकल अपीयरेंस, स्टाइल और तौर तरीके अच्छे हैं तो डेटिंग को लेकर उनकी रुचि बढ़ जाती है। ऐसे में डेटिंग की संभावना भी कई गुणा ज्यादा हो जाती है।
ऐसे किया गया सर्वे
इस सर्वे में करीब नौ हजार ऐसे लोगों को शामिल किया गया जो डेटिंग के लिए पार्टनर की तलाश कर रहे थे। इस दौरान 18 से 30 वर्ष के 37 प्रतिशत लोगों ने स्वीकारा कि डेटिंग में अच्छे लुक्स सबसे ज्यादा जरूरी है। जब डेटिंग पार्टनर स्टाइलिश और आकर्षक होता है तो रिलेशनशिप और भी मजबूत होने की संभावना होती है। लोगों ने माना कि स्मार्ट पार्टनर के कारण वे खुद कॉन्फिडेंस महसूस करते हैं। वहीं एक चौथाई लोगों ने कहा कि खूबसूरत पार्टनर को वे जीवन की बड़ी उपलब्धि मानते हैं।
रिश्ता निभाने के लिए बढ़ती है प्रतिबद्धता
सर्वे में अधिकांश लोगों ने इस बात को माना कि अगर पार्टनर सुंदर होता है तो वे रिश्ते को पूरी तरह से निभाने की और उसे सफल बनाने की कोशिश करते हैं। वे अपने रिश्ते में पॉजिटिव बातें ज्यादा सोचते हैं और उसे खोना नहीं चाहते।
बॉडी लैंग्वेज भी है महत्वपूर्ण
डेटिंग में लुक्स के बाद जो दूसरी बात महत्वपूर्ण दिखी वो थी बॉडी लैंग्वेज। आप कैसे बोलते हैं, कैसे हंसते हैं, आपके शब्द कैसे हैं, आप चलते कैसे है, बैठने का तरीका क्या है, ये सभी बातें आपको आकर्षक बनाती हैं। इसमें आपका ड्रेसिंग सेंस भी शामिल है। विशेषज्ञों के अनुसार अक्सर लोग सोचते हैं कि उनकी लच्छेदार बातें लोगों का इंप्रेस करती हैं, बल्कि सच्चाई ये है कि यह उतना महत्वपूर्ण नहीं होता।
डेटिंग पर जाने से पहले जान लें ये टिप्स
अगर आप भी डेटिंग पर जा रहे हैं तो कुछ टिप्स आपको जरूर फॉलो करनी चाहिए।
1. डेटिंग पर जाने से पहले अपने लुक्स पर पूरा ध्यान दें। कभी भी बहुत ओवर ड्रेसअप या मेकअप न करें। कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर की पसंद का ध्यान रखें।
2. कई बार डेटिंग पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए लोग बहुत ही ज्यादा लाउड होकर बोलते हैं और जरूरत से ज्यादा हंसते हैं। लेकिन ये दोनों की एक्टिविटी गलत हैं। इससे बनावटीपन नजर आता है। इसलिए डेटिंग को सिंपल रखें। चेहरे पर मुस्कान रखें और आपकी आवाज का पिच मीडियम होना चाहिए।
3. डेटिंग पर जा रहे हैं तो पूरे कॉन्फिडेंस से जाएं। इस दौरान अपने पार्टनर से आंखें चुराकर बात न करें, इससे आपका इंप्रेशन डाउन हो सकता है। आई कॉन्टैक्ट बनाना आपकी सच्चाई की निशानी है।
4. सबसे जरूरी है कि आप रिश्ते में आगे बढ़ने की जल्दबाजी न करें। अपने पार्टनर की इजाजत के बिना उसे टच न करें। अगर आप हाथ भी पकड़ना चाहते हैं तो पहले पार्टनर की परमिशन लें। इससे आपका पार्टनर कंफर्टेबल भी होगा और उसे अच्छा फील होगा।
