हर बार महंगे रेस्टोरेंट का खाना, मंहगे गिफ्ट आदि आपके जेब पर भारी पड़ते हैं। अगर आप डेटिंग की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमा कर आप अपनी डेटिंग को रोमांटिक बना सकते हैं वो भी बेहद कम बजट में तो आईये जानें कि कैसे आप कम बजट में अपनी डेटिंग को यादगार रोमांटिक डेट में बदल सकते हैं-

1.) करें ऑनलाइन डेट की बुकिंग-

अगर आप मॉल या किसी नामी रेस्टोरेंट में डेटिंग की प्लानिंग करते हैं तो निश्चित रुप से आपका बजट गड़बड़ा जायेगा। अगर आप नेट सर्फर हैं तो आप ऑनलाइन जाकर ऑफर के जरिए किसी अच्छे रेस्टोरेंट में अपनी डेट प्लान कर सकते हैं। महंगे रेस्टोरेंट ऑनलाइन बुकिंग पर अच्छे
ऑफर्स देते रहते हैं, आप इन ऑफर्स का फायदा उठाकर अपनी डेट को रोमांटिक डेट बना सकते हैं। आपको कम बजट में शानदार व रोमांटिक डेटिंग करने का मौका मिलेगा जो कि आपके जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगा।

2.) हो खूबसूरत व रोमांटिक जगह-

अगर आप बहुत ही कम बजट में अपने डेट की प्लानिंग करना चाहते हैं तो आप किसी रोमांटिक जगह जहां कम भीड़-भाड़ के साथ खूबसूरती का नज़ारा हो वहां पर अपनी डेट को प्लान कर सकते हैं। आप चाहें तो किसी अच्छे ढाबे या किसी सस्ते रेस्टोरेंट में डिनर या लंच की प्लानिंग कर सकते हैं। बस जरूरी है कि आप अपने प्यार भरी मीठी बातों से अपने साथी का दिल जीत लें।

3.) रोमांस के साथ रोमांच भी- 

डेटिंग का मतलब यह नहीं कि आप बस किसी मॉल में अपने साथी को शॉपिंग करवाएं या किसी महंगे रेस्टोरेंट में डिनर या लंच पर ले जायें बल्कि आप और आपके साथी अगर रोमांटिक होने के साथ-साथ रोमांचक भी हैं तो अपने डेट की प्लानिंग एडवेंचर जगहों पर भी कर सकते हैं, जो कि आपके बजट के अनुसार होगा। आप किसी एडवेंचर्स जगह पर जाकर बंजी जंपिग, बोटिंग, स्केटिंग, राफ्टिंग, हॉर्स राइडिंग इत्यादि का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

4.) रोमांटिक लांग ड्राइव-

ज्यादातर लड़कियों को लांग ड्राइव पर जाना पसंद होता है अगर आपके पास अपनी गाड़ी या बाइक है तो आप अपने वीकेंड वाले दिन एक रोमांटिक लांग ड्राइव की प्लानिंग कर सकते हैं। साथ ही अपने व अपने साथी की फेवरेट ड्रिंक्स व स्नैक्स को भी खरीद कर रखें ताकि रास्ते में आप इनका लुत्फ उठा सकें। लांग ड्राइव करते वक्त इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आप अपने पाटर्नर को ऐसी जगह पर लेकर जायें जहां आप
आसानी से अपनी रोमांटिक लांग ड्राइव का मजा ले सकें।

5.) मजा लें स्ट्रीट फूड का-

अगर आपके साथी को स्ट्रीट फूड खाने का शौक है तो आप किसी दिन रेस्टोरेंट में ना जाकर वॉक करते हुये किसी फेमस स्ट्रीट फूड का मजा उठा सकते हैं। अपनी डेट को यादगार बनाने के लिये बुके या कोई सरप्राइज गिफ्ट प्लान कर सकते हैं। जब भी आप कम बजट में डेट की प्लानिंग करें तो आपके पार्टनर को यह बिल्कुल एहसास न हो कि आपने पैसे बचाने के लिए ऐसी डेट की प्लानिंग की है। आप अपने रोमांटिक अंदाज और प्यार भरी बातों से अपने डेट को खूबसूरत और यादगार बना सकते हैं।