अपने बजट में करना है इंटरनेशनल ट्रिप प्लान, तो नोट करें ये आसान हैक्स: International Trip Hacks
International Trip Hacks

अपने बजट में करना है इंटरनेशनल ट्रिप प्लान, तो नोट करें ये आसान हैक्स: International Trip Hacks

अगर आप बाहर घूमने के लिए जाते हैं, तो आपके पास एक अच्छी-खासी मोटी रकम रहनी चाहिए, तभी आप तमाम चीजों को एक्सप्लोर कर पाते हैं।

International Trip Hacks: घूमने का शौक हम सभी को होता है, लेकिन कई लोग यह शौक इसलिए पूरा नहीं कर पाते हैं, क्योंकि उनके पास एक अच्छा खासा बजट नहीं होता है। यह बात हम सभी जानते हैं कि अगर आप बाहर घूमने के लिए जाते हैं, तो आपके पास एक अच्छी-खासी मोटी रकम रहनी चाहिए, तभी आप तमाम चीजों को एक्सप्लोर कर पाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसे अपनाकर आप बेहद कम खर्चे में इंटरनेशनल ट्रिप प्लान कर सकती हैं।

घूमने के लिए आउट सीजन का समय

International Trip Hacks
intenational trip

आपने गौर किया होगा कि ज्यादातर टूरिस्ट प्लेस पीक सीजन में काफी महंगे हो जाते हैं। खाने से लेकर होटल के दाम काफी हाई होते हैं, जिस वजह से हमें ज्यादा खर्चा होता है। इसलिए अगर आप घूमने की प्लानिंग कर रही है, तो ऐसा समय चुनें जिसमें होटल से लेकर फ्लाइट के रेट काफी सस्ते हों। इसके लिए आप घूमने की प्‍लानिंग आउट सीजन में करें। इससे आपका वहां घूमने का खर्च काफी कम हो जाएगा और आप ज्‍यादा से ज्‍यादा जगहों को एक्‍सप्‍लोर कर पाएंगी।

एडवांस टिकट की बुकिंग

advance booking ticket
advance booking ticket

अगर आपने अपनी फैमिली के साथ घूमने की पूरी प्लानिंग कर ली है और यह सोच कर बैठी है कि जाने से कुछ दिन पहले फ्लाइट की बुकिंग करवाएंगी, तो आप ऐसा बिल्कुल ना करें। क्योंकि, ऐसा करने से आपका अधिक खर्चा होगा। दरअसल, अगर आप अपनी टिकट बुकिंग कुछ समय पहले कराती है, तो आपको टिकट काफी सस्ती मिलेगी। आमतौर पर उड़ानें 4 से 6 सप्ताह पहले ही सस्ती हो जाती हैं, लेकिन यह ध्यान रखें कि प्राइस अलर्ट आपके फोन में सेट हो, ताकि आप अच्छे ऑफर से चूकें ना।

होटल्स की एडवांस बुकिंग

advance booking hotel
advance booking hotel

इंटरनेशनल ट्रिप के दौरान पीक सीजन में ऐसे कई होटल्स होते हैं, जो कस्टमर को लुभाने के लिए अपने होटल के रूम्स के प्राइस काफी डाउन कर देते हैं, इसलिए आप जब भी बाहर घूमने की प्लानिंग कर रही हैं, तब आप होटल की बुकिंग भी काफी पहले करा लें और सुनिश्चित करें कि आप पेमेंट ऑनलाइन करें, क्योंकि कभी-कभी ऑनलाइन पेमेंट पर अच्छे ऑफर्स मिलते हैं।

भाषा से जुड़ी ऐप इस्तेमाल करें

language app
language app

शायद आपको बहुत हैरानी होगी, लेकिन यह बात बिल्कुल सच है कि इंटरनेशनल ट्रिप के दौरान आपके फोन में भाषा से जुड़ी एप्लीकेशन जरूर होनी चाहिए। क्योंकि, यह आपको बहुत काम आती है। गूगल ट्रांसलेट जैसे ऐप ना केवल आपको शहर को बेहतर तरीके घूमने करने में मदद कर सकते हैं, वे आपको मोल-भाव करने और स्थानीय रहस्यों का पता लगाने में भी मदद करेंगे।

स्‍थानीय खाना खाएं

local food
local food

कुछ लोगों की आदत होती है कि वह इंटरनेशनल ट्रिप के दौरान वहां के फेमस क्विजिन खाना पसंद करते हैं, जो स्वाद में भी अच्छे नहीं होते हैं और बहुत महंगे भी होते हैं। ऐसे समय आप जिस जगह पर जा रही है, वहां का स्थानीय खाना खाएं। क्योंकि, यह खाने में भी काफी टेस्टी होते हैं और उनके दाम भी काफी किफायती होते हैं। कई जगहों पर तो आपको अच्छे ऑफर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा सफर के दौरान कुछ स्‍नैक्‍स अपने साथ जरूर रखें।

होटल के बजाय चुनें हॉस्टल

choose hostel instead of hotel
choose hostel instead of hotel

ट्रैवलिंग की प्लानिंग करने के दौरान जो चीज सबसे ज्यादा महंगी होती है, वह होटल्स के दाम हैं, क्योंकि हम कहीं भी बाहर जाते हैं, तो तकरीबन एक सप्ताह तक तो ठहराव करते हैं। ऐसे में होटल्स के बिल महंगे होते हैं, जो आपके बजट को बिगाड़ देते हैं। इसलिए, आप जब भी इंटरनेशनल ट्रिप प्लान करें, तो होटल के बजाय हॉस्टल चुनें। जी हां, ऐसी कई जगहें है, जहां आपको अच्छी खासी हॉस्टल की सुविधा मिलेगी, जो आपके बजट में होगा। हॉस्टल अक्सर होटल के समान क्वालिटी सेवा प्रदान करते हैं। इंटरनेट पर अच्छे रिव्यूज देखकर आप हॉस्टल की बुकिंग कर सकते हैं।