इस तरह करें ग्रुप ट्रिप की तैयारी
अगर आप भी दोस्तों के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इसकी तैयारी पहले से करें ताकि ट्रिप में किसी को भी कोई परेशानी ना हो, सभी ट्रिप का आनंद ले सकेंI
Group Trip: ग्रुप में दोस्तों के साथ घूमने का मजा काफी अलग और मजेदार होता है, लेकिन कई बार सही से प्लानिंग नहीं करने पर इस ट्रिप में कई तरह की समस्या तो आती ही है साथ ही बजट भी बिगड़ जाता हैI इसलिए अगर आप भी दोस्तों के साथ घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो इसकी तैयारी पहले से करें ताकि ट्रिप में किसी को भी कोई परेशानी ना हो, सभी ट्रिप का आनंद ले सकेंI यहाँ हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स के बारे में बताएंगे, जो आपके सफर में काम आएंगेI
होटल की बुकिंग पहले से ही कर लें

अगर आप ग्रुप ट्रिप पर जा रहे हैं, तो सबसे पहले होटल की बुकिंग कर लें, क्योंकि अगर आप जगह पर पहुँच कर होटल बुक करने की सोचते हैं तो जरूरी नहीं है कि उस समय होटल में उतने लोगों के ठहरने की जगह होI हो सकता है आपको अच्छे रूम्स भी ना मिलेंI इसलिए इस परेशानी से बचने के लिए बुकिंग पहले ही कर लें, ताकि आपको डेस्टिनेशन पर जाकर होटल खोजने के लिए परेशान ना होना पड़ेI
ट्रिप पर जाने से पहले बनाएं बजट

ग्रुप ट्रिप के लिए जरूरी है कि आप पहले से ही एक बजट तैयार करें ताकि आप ज्यादा खर्च करने से बच सकेंI अगर आप बजट की प्लानिंग पहले से नहीं करके रखेंगे, तो आपको ये पता ही नहीं चलेगा कि कितना खर्च करना है और ट्रिप के दौरान आपने कहाँ-कहाँ पर खर्च किया हैI
पैकिंग में करें एक-दूसरे की मदद

ट्रिप में जा रहे हैं तो पैकिंग में भी एकदूसरे की मदद जरूर करेंI जैसे अगर आप कोई जरूरी सामान कैरी कर रहे हैं तो अपने बाकि दोस्तों को भी बता दें, जिससे कि वे भी उस सामान को पैक करने से बच सकेंI इसका फायदा ये होगा कि आप सब मिलकर अलग-अलग चीजें लेकर जाएँगे साथ ही आपका लगेज भी नहीं बढ़ेगाI
ट्रिप के लिए ग्रुप लीडर बना लें

ट्रिप में जितने लोग होते हैं उतनी ही सबकी अलग-अलग पसंद होती हैI इसलिए जरूरी है कि आप ट्रिप के लिए एक लीडर बना लेंI लीडर को ग्रुप को संभालने की जिम्मेदारी दे देंI साथ ही टीम लीडर से कहें कि वो ट्रिप को दिलचस्प बनाने के लिए ग्रुप एक्टिविटीज़ तैयार करे, इससे ट्रिप के दौरान सबका मनोरंजन होता रहेगाI
आपसी सहमति से जगह का चुनाव करें

जब आप ग्रुप में कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे जरूरी है कि आप जगह का चुनाव सबसे बातचीत करके तय करेंI ऐसा बिलकुल भी ना करें कि आपने अपने मन से जगह का चुनाव कर लिया हो और सबको वहां घूमने जाने के लिए कहेंI हमेशा पहले सबसे सुझाव लेने के बाद ही जगह तय करेंI
लड़ाई-झगड़ों से दूर रहें

ग्रुप में ट्रेवल करने के दौरान अक्सर छोटे मोटे मनमुटाव होते रहते हैं, इसलिए जरूरी है कि इस बात को दिल से लगा कर ना बैठ जाएँ, बल्कि चीजों को इग्नोर करना सीखेंI
