ग्रुप ट्रैवलिंग के 8 फायदे: Group Travel Benefits
Group Travel Benefits

Group Travel Benefits: क्या आपको भी लगता है कि ग्रुप ट्रेवलिंग में मस्ती कम, सरदर्दी ज्यादा होती है तो फिर पढ़िए ये आॢटकल। आप अपनी सोच बदलने पर मजबूर हो जाएंगे।

घूमना-फिरना हर इंसान को अच्छा लगता है, लेकिन आज लोग ग्रुप में घूमने की बजाय सोलो घूमना ज्यादा पसंद करते हैं। उन्हें लगता है कि जितने ज्यादा लोग उतनी ज्यादा टेंशन। इससे बेहतर है कि अकेले घूमो और मस्ती करो, लेकिन क्या आपको पता है कि सोलो ट्रिप के बजाय आप ग्रुप ट्रिप में ज्यादा रिफ्रेश फील कर सकती हैं और आपके अंदर एक पॉजिटिव एनर्जी आती है।

Alsor read: घूमने जाएं तो याद रखें कुछ बातें

दरअसल ग्रुप टूर आपके नार्मल टूर की तरह ही होता है, जिसमें आप घूमते हैं, एन्जॉय करते हैं, मस्ती करते हैं, फोटो क्लिक करते हैं, उन लोगों के साथ, जिन्होंने आपकी तरह ही उस खास जगह पर घूमने का प्लान बनाया है। ग्रुप में ट्रेवल करने के कई फायदे हैं। आइए एक नजर डालते हैं, इससे जुड़े कुछ फायदों पर।

Group Travel Benefits
8 benefits of group traveling

अक्सर अकेले ट्रेवल करते समय हम लोगों से दोस्ती करने से कतराते हैं। अगर करते भी हैं तो जर्नी खत्म होते ही टाटा, बाय-बाय कर देते हैं, लेकिन जब हम ग्रुप में ट्रेवल करते हैं, तब हम अलग-अलग लोगों से मिलते हैं, उनसे बातें करते हैं, उनके साथ समय बिताते हैं, साथ एन्जॉय करते हैं और कब वे हमारे अच्छे दोस्त बन जाते हैं, हमें पता भी नहीं चलता। कई बार तो ग्रुप ट्रेवल में हमें ऐसे भी कुछ लोग मिलते हैं, जो हमारे बेस्टी बन जाते हैं।

जब आप अकेले ट्रेवल करते हैं, तब दुकानदार आपको अकेला देख कर बेवकूफ बनाने की पूरी कोशिश करते हैं और जाने-अनजाने में आप बेवकूफ बन भी जाते हैं, लेकिन ग्रुप में ट्रेवल करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि लोग यहां आपको गाइड करने के लिए आपके साथ होते हैं और आप गलत डिसीजन लेने से बच जाते हैं।

Easy to click photos
Easy to click photos

जब आप घूमने जाती हैं, तब आप सेल्फी लेती हैं या अगर साथ में फोटो क्लिक करनी है तो किसी दूसरे को लेने के लिए कहती हैं। इसके लिए आप किसी अनजान व्यक्ति को एक या दो बार ही क्लिक करने के लिए कहती होंगी, लेकिन जब आप ग्रुप में ट्रेवल करती हैं, तब फोटो क्लिक करने के लिए हर समय आपके साथ कई लोग होते हैं, जिनसे आप कभी भी, कहीं भी किसी भी पोज में फोटोज क्लिक करके फेसबुक व इंस्टाग्राम पर लाइक्स पा सकती हैं।

group discount
group discount

ग्रुप में ट्रेवल करने पर रुकने, खाने-पीने और घूमने में काफी डिस्काउंट मिलता है, जिससे आप कम बजट में एक हैप्पी ट्रिप एन्जॉय कर सकती हैं।

सोलो ट्रिप में सेफ्टी का खास ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि लोग अकेला देख कर ठगने की कोशिश करते हैं लेकिन ग्रुप में ट्रेवल करने पर सेफ्टी का डर नहीं होता। यहां एक-दूसरे का ध्यान रखने के लिए कई लोग होते हैं, जिससे टेंशन फ्री होकर ट्रेवल का मजा लिया जा सकता है।

full fun no responsibility
full fun no responsibility

अकेले ट्रेवल करने पर खाने-पीने, रुकने वगैरह की सारी चीजों का ध्यान खुद ही रखना पड़ता है, लेकिन ग्रुप ट्रेवल में सारी चीजें अरेंज्ड होती हैं। इसमें आपके ऊपर कोई रिस्पांसिबिलिटी नहीं होती, बल्कि आप अलग-अलग लोगों से मिलकर खुद में रिफ्रेश फील करते हैं।

opportunity to socialize
opportunity to socialize

ग्रुप ट्रेवल फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बांड बनाने का स्पेशल मौका देता है, जिससे आप अपने ट्रिप को एडवेंचरस और यादगार बना सकते हैं।

ग्रुप ट्रेवल में अकेलेपन के लिए कोई स्पेस नहीं होता और ना ही आप बोर होकर अपने फोन में बिजी रहते हैं बल्कि ट्रिप में लोगों से बातें करते हैं एक-दूसरे से एक्सपीरियंस शेयर करते हैं।