डल झील देख चुके हैं, तो इस समर वेकेशन में इन फेमस झीलों को विजिट कर सकते हैं: Most Beautiful Lakes Of India
Summer Trip To Famous Lakes

Most Beautiful Lakes Of India : भारत देश पूरी दुनिया में अपने सबसे खूबसूरत अनोखे कल्चर के साथ-साथ प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है। भारत में घूमने-फिरने की शौकीन लोगों को नए-नए खूबसूरत ट्रैवल डेस्टिनेशंस की कोई कमी कभी सता नही सकती है। ऐसे ही गर्मियों के मौसम में आजकल लोग अपनी समर वेकेशन के लिए खासकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों और झीलों के आसपास जाना पसंद कर रहे हैं। इस मौसम में अगर आप भी किसी खूबसूरत झील के किनारे बैठकर कीमती समय बिताना चाहते हैं। तो हम आपको कुछ बेहद खूबसूरत और पॉपुलर झीलों के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप डल झील को एक्सप्लोर कर चुके हैं, तो इस समर सीजन इन मनमोहक झीलों को विजिट कर सकते हैं।

Also read : 20+ नॉर्थ गोवा में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल 

इस समर वेकेशन भारत की सबसे खूबसूरत झीलों को करें एक्सप्लोर: Most Beautiful Lakes Of India

उदयपुर की खूबसूरत पिछोला झील

Most Beautiful Lakes Of India
Udaipur

क्या आप जानते हैं, कि उत्तराखंड के नैनीताल शहर के अलावा राजस्थान की बेहद खूबसूरत शहर उदयपुर को भी झीलों को नगरी कहा जाता है। जहां कई बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट होने के साथ साथ बेहद खूबसूरत और मनमोहन झीलें भी मौजूद हैं। जहां टूरिस्ट देश विदेश से घूमने और यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने आते हैं। पिछोला झील बड़ी और खूबसूरत होने के साथ-साथ अपने मीठे पानी के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। आप भी इस समर वेकेशन राजस्थान में उदयपुर की पिछोला झील को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

लद्दाख स्थित पांगोंग त्सो झील

Laddakh
Laddakh

भारत की सबसे खूबसूरत और फेमस झीलों की बात करें तो लद्दाख की पांगोंग त्सो झील का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। इस बेहद खूबसूरत झील को एक्सप्लोर करने और खास तौर पर फोटो खिलचवाने के लिए लोग यहां विजिट करते हैं। क्योंकि ये वही खूबसूरत झील है, जहां सुपर हिट फिल्म 3 इडियट्स की शूटिंग की गई थी। इसका खास और खूबसूरत गहरा नीला रंग किसी को भी आसानी से मोहित कर सकता है। आप यहां दोस्तों के साथ जरूर विजिट कर सकते हैं।

सिक्किम की अनोखी चांगगु झील

Sikkim
Sikkim’s unique Changgu Lake

देश की सबसे खूबसूरत झीलें अधिकतर उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के आसपास पाई जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कई खूबसूरत झीलें नॉर्थ ईस्ट इंडिया की खूबसूरती में भी चार चांद लगाती हैं। सिक्किम में मौजूद चांगगु झील जिसे तत्तसांगमो झील के नाम से भी जाना जाता है। ये सबसे खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी अनोखी झील है, जो खूबसूरत ऊंचे पहाड़ों के बीच घिरी है और हर मौसम में नई दिखाई देने लगती है। अगर आप भी इस समर सीजन नॉर्थ ईस्ट इंडिया को एक्सप्लोर करने का सोच रहे हैं, तो तत्तसांगमो झील का प्लान जरूर बना सकते हैं।

केरल की सबसे बड़ी वेम्मबनाड झील

Kerala
Vemmabanad Lake, the largest lake in Kerala

भारत का हर व्यक्ति दक्षिण भारत और खासकर केरल राज्य की बेहतरीन खूबसूरती के बारे में जानता है। केरल में कई बेहतरीन ट्रैवल डेस्टिनेशन मौजूद हैं, जिसमें केरल राज्य की सबसे बड़ी वेम्मबनाड झील भी यहां की सबसे पॉपुलर जगहों में से एक है। अगर आप खूबसूरत मौसम और प्रकृति की गोद में समय बिताना या बोटिंग का आनंद उठाना चाहते हैं। तो बिना सोचे वेम्मबनाड झील को एक्सप्लोर करने का प्लान बना सकते हैं।
केरल की वेम्मबनाड झील कपल्स के लिए एकदम बढ़िया विजिटिंग प्लेसिस में से एक है। आप भी इस सीजन में पार्टनर के साथ यहां विजिट कर सकते हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...