20+ नॉर्थ गोवा में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल 
Famous Places in North Goa

नॉर्थ गोवा की ख़ास बात

नॉर्थ गोवा और दूसरा साउथ गोवा। दोनों की अपनी अपनी ख़ासियत  और अहमियत है। नोर्थ गोवा में आपको कई सुंदर बीच मिलते है। यहां का ख़ूबसूरत और मनभावन वातावरण हर किसी को अपनी तरफ़ आकर्षित करता है।

North GOa Mein Ghumne ki Best Jagah: भारत के उत्तर-पश्चिम में स्थित गोवा हमारे देश का एक पर्यटक राज्य है। यह बहुत ही ख़ूबसूरत और लाजवाब है पर भौगोलिक रूप से दो भागों में बंटा हुआ है। पहला नॉर्थ गोवा और दूसरा साउथ गोवा। दोनों की अपनी अपनी ख़ासियत  और अहमियत है। नोर्थ गोवा में आपको कई सुंदर बीच मिलते है। यहां का ख़ूबसूरत और मनभावन वातावरण हर किसी को अपनी तरफ़ आकर्षित करता है। इस जगह पर घूमने के लिए कई सारे पर्यटक स्थल मौजूद है। इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जगहों की जानकारी देंगे। 

जगह शहर से दूरी/किलोमीटर
बोगदेश्वर मंदिर- Bodgeshwar temple 13.4
इमैक्युलेट कॉन्सेप्ट चर्च- Immaculate-Conception-Church2.3
कैलंगुट बीच- Calangute Beach14.7
बागा बीच- Baga Beach17.5
चापोरा किला- Chapora Fort20.8
मंगुशी मंदिर- Mangeshi Temple22.1
कैंडोलिम बीच- Candolim Beach11
अंजुना पिस्सू बाजार- Anjuna Pissoo Bazar21
डेल्टिन रॉयल- Deltin Royale0.35
अगुआड़ा फोर्ट- Aguada Fort15.2
महालक्ष्मी मंदिर- Mahalaxmi Temple33.5
आरामबोल बीच- Arambol Beach36.3
गोवा राज्य संग्रहालय- Goa State Museums2
हरवलेम वॉटरफॉल- Arvalem Waterfalls29
वागाटोर बीच- vagator beach18.7
पंजिम शहर Panjim City0
पुराना गोवा Old Goa11.2
फॉनटेनहास Fontainhas3.2
मीरामार बीच Miramar Beach3.2
मोरजिम बीच Morjim Beach29.7
20+ नॉर्थ गोवा में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
North GOa Mein Ghumne ki Best Jagah
Bodgeshwar Temple

बोगदेश्वर मंदिर उत्तरी गोवा के सबसे ख़ास दर्शनीय स्थलों में गिना जाता है। इस जगह पर पर्यटक घूमने के साथ साथ अपनी धार्मिक आस्था को प्रकट करने के लिए आते हैं। इस जगह पर आकर विभिन्न पर्यटन स्थलों पर घूमने के साथ बोगदेश्वर मंदिर का दर्शन करते हैं। इस मंदिर के आसपास का वातावरण बहुत ही ख़ूबसूरत और हरा भरा है। इस जगह पर आकर आप शांति के साथ कुछ पल बिता सकते हैं।  

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Immaculate Conception Church
Immaculate Conception Church

इमैक्युलेट कॉन्सेप्ट चर्च पणजी में स्थित एक बहुत ही चर्चित और लोकप्रिय चर्च है। जिसकी वजह से गोवा घूमने आने वाले सैलानी इस जगह पर आना पसंद करते हैं और चर्च की ख़ूबसूरती को देखकर हैरान हो जाते हैं। यह सफ़ेद रंग के चर्च में एक घंटी लगी हुई है जो सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है। यह चर्च काफ़ी ऊँचाई पर स्थित है जिसकी वजह से इस चर्च में पहुंचने के लिए 78 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है।

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Calagunte Beach
Calagunte Beach

उत्तर गोवा को अपने समुद्री किनारों की वजह से जाना जाता है। इस जगह पर कई समुद्री तट हैं, जिनमें से एक कैलंगुट बीच भी है। यह बीच काफ़ी ख़ूबसूरत और लोकप्रिय है। कैलंगुट बीच को कुछ लोग समुद्रों की रानी कहकर सम्बोधित करते हैं। कैलंगुट बीच बागा से लेकर कैंडोलिम तक फैला हुआ है। इस बीच की खूबसूरती के कारण यहां पर हमेशा ही लोगों की भीड़ जमी रहती है।

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Baga Beach
Baga Beach

बागा बीच उत्तरी गोवा का एक प्रमुख और लोकप्रिय बीच है। इस बीच की ख़ूबसूरती दूर दूर से आए सैलानियों को अपनी तरफ़ आकर्षित करती जान पड़ती है और लोग अनायास ही इस जगह पर खींचे चले आते हैं। इस जगह पर आपकर पर्यटक नाइट लाइफ़ को एंजोय करने के लिए पार्टी करते हैं। डिस्को और पब का भी भरपूर आनंद लेते हैं। इस जगह पर वॉटर स्पोर्ट्स का बहुत ही ज़्यादा क्रेज़ है। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Chapora Fort
Chapora Fort

चापोरा किला उत्तर गोवा का एक बहुत ही ख़ूबसूरत और ख़ास पर्यटक स्थल है। यह चपोरा नदी के पास एक ऊंची और ख़ूबसूरत पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। यह पर्यटन स्थल के साथ उत्तर गोवा का एक बहुत ही ख़ास ऐतिहासिक पर्यटक स्थल भी है। इस किले में आपको पुर्तगाली वास्तुकला का एक उत्कृष्ट नमूना देखने को मिलता है। इस जगह से गोवा के शानदार प्राकृतिक दृश्य को देख और एंजोय कर सकते हैं। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Mangeshi Temple
Mangeshi Temple

मंगुशी मंदिर उत्तर गोवा का एक बहुत ही ख़ूबसूरत दर्शनीय स्थल है। यह प्राचीन मंदिर मुख्य शहर से तक़रीबन 20 किलोमीटर की दूरी पर मंगुशी गांव में स्थित है स्थित है। बावजूद इसके देश के कोने कोने से लोग इस जगह पर पहुंचते हैं। भगवान शिव को समर्पित मंगुशी मंदिर में पूजा अर्चना करके अपनी आस्था को प्रकट करते हैं। यह मंदिर लगभग 450 साल पुराना है और अपने सात मंजिले दियो का टावर के लिए काफी प्रसिद्ध है। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Candolim Beach
Candolim Beach

कैंडोलिम बीच नॉर्थ गोवा का एक बहुत ही शांत बीच है। यदि आपको किसी ऐसे बीच की तलाश है, जहां पर बिल्कुल शांति हो, किसी प्रकार की कोई भीड़ भाड़ ना हो तो आपके लिए कैंडोलिम बीच एक बहुत ही अच्छा विकल हो सकता है। कैंडोलिम बीच पणजी से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस जगह पर आकर आप तरह तरह के पर्यटक गतिविधियों को भी एंजोय कर सकते हैं। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Anjuna Pissoo Bazar
Anjuna Pissoo Bazar

अंजना बीच का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह एक बहुत ही ख़ूबसूरत और नॉर्थ गोवा का ख़ास बीच है। इसी बीच पर एक बाज़ार लगता है जिसे लोग अंजुना पिस्सू बाजार के नाम से जानते हैं। यदि आप शॉपिंग का शौक़ रखते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छी जगह साबित हो सकती है। इस जगह पर आकर आप विभिन्न तरह के सामानों की खरीददारी कर सकते हैं। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Deltine Royale
Deltine Royale

डेल्टिन रॉयल उत्तरी गोवा का एक बहुत ही सुंदर कैसीनो है। आप गोवा में विभिन्न तरह के पर्यटक स्थलों को घूमने के बाद यदि थक चुके हैं और आपको मनोरंजन के लिए किसी ख़ास जगह की तलाश है तो आप डेल्टिन रॉयल जा सकते हैं। यह काफ़ी बड़ा और भव्य फ्लोटिंग कैसीनो है। इस जगह पर आकर ऐसा लगता है कि हम एक किसी अलग ही दुनिया में आ गए हैं। 

डेल्टिन रॉयल कैसीनो के अंदर प्रवेश शुल्क ₹1500 से ₹8000 तक लगता है।

Aguada Fort
Aguada Fort

अगुआड़ा किला उत्तर गोवा के सबसे प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है। यह उत्तर गोवा के पणजी शहर से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर अगुआडा बीच के पास स्थित है। इस जगह पर यदि आप आते हैं तो अगुआड़ा फोर्ट देखने के साथ अगुआड़ा बीच भी घूम सकते हैं। अगुआड़ा फोर्ट से अरब सागर का बहुत ही ख़ूबसूरत और शानदार नजारा दिखाई देता है। इस जगह से सूर्यास्त का नज़ारा बहुत ही सुंदर दिखाई देता है। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Mahalakshmi Temple
Mahalakshmi Temple

महालक्ष्मी मंदिर उत्तर गोवा का एक बहुत ही मान्यता प्राप्त दर्शनीय स्थल है। यह मंदिर अपनी असीम शक्तियों के कारण लोगों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है। देवी लक्ष्मी को समर्पित इस मंदिर में देश के कोने कोने से लोग दर्शन के लिए आते हैं। यह मंदिर काफ़ी प्राचीन है। ऐसा माना जाता है कि इसका निर्माण 15वीं शताब्दी के आसपास हुआ था। इस मंदिर के भीतर मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गई है।

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Arambol Beach
Arambol Beach

अरम्बोल बीच उत्तरी गोवा का बहुत ही ख़ास पर्यटक स्थल है। इस जगह पर आकर आप समुद्री किनारों और समुद्र की ख़ूबसूरती को देखने के साथ साथ हिप्पी संस्कृति का भी भरपूर मजा ले सकते हैं। यदि आपको प्राकृतिक ख़ूबसूरती पसंद है और आप हिप्पी संस्कृति का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको नॉर्थ गोवा में स्थित अरम्बोल बीच जरूर जाना चाहिए। यह आपको एक हिप्पी बोहेमियन वाइब्स देता है। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Goa State Museum
Goa State Museum

गोवा राज्य संग्रहालय गोवा का एक बहुत ही ख़ास संग्रहालय है। गोवा घूमने के लिए आने वाले सैलानी इस जगह पर आते ही आते हैं। यदि आप गोवा की संस्कृति और इतिहास से परिचित होना चाहते हैं। इस जगह की जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो गोवा राज्य संग्रहालय सबसे अच्छी जगह है। इस संग्रहालय में गोवा के समृद्ध इतिहास को संग्रहित करके रखा गया है। इस संग्रहालय में मानव संस्कृति के 8000 से भी ज्यादा अवशेष मौजूद है।

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Harvalem Waterfalls
Harvalem Waterfalls

हरवलेम वॉटरफॉल नार्थ गोवा की सबसे अच्छी और खूबसूरत पर्यटक स्थलों में से एक है। यह एक बहुत ही सुंदर और ख़ूबसूरत वॉटरफॉल है जो हर किसी को अपनी तरफ़ आकर्षित करता है। यह लगभग 50 मीटर की ऊंचाई से नीचे गिरते हुए अद्भुत दृश्य उत्पन्न करता है। इस जगह पर आकर आप प्राकृतिक ख़ूबसूरती को देखने के साथ साथ अरवलम की गुफाओं और रुद्रेश्वर मंदिर को भी देख सकते हैं। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Vagator Beach
Vagator Beach

वागाटोर बीच उत्तरी गोवा का एक बहुत ही ख़ूबसूरत बीच है। यह बीच दो तटों में विभाजित है। जिसे हम सब बिग वैगेटर और लिटिल वैगेटर के नाम से जानते हैं। इस जगह पर आकार आप प्रकृति के ख़ूबसूरत और मनोरम दृश्यों को एंजॉय कर सकते हैं। इस जगह पर वॉटर स्पोर्ट्स का भी अच्छा ख़ासा क्रेज़ है। इस जगह पर आकर आप  जेट स्कीइंग और पैरासेलिंग एक्टिविटी भी कर सकते हैं।

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Panjim City
Panjim City

पणजी शहर राज्य की राजधानी होने के अलावा एक बहुत ही ख़ूबसूरत पर्यटन स्थल भी है। जिसकी वजह से इस जगह पर देश भर से सैलानी आते हैं और पूरे साल भीड़ रहती है। इस जगह पर आपको कई पुर्तगाली औपनिवेशिक संरचना देखने को मिलेगी। मंडोवी नदी के तट पर बसा यह शहर अपनी ख़ूबसूरत सड़कों, ख़ूबसूरत इमारतों और ऐतिहासिक संरचनाओं और लैटिन क्वार्टर के लिए जाना जाता है।

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Old Goa
Old Goa

पणजी शहर के आसपास घूमते हुए आपको पंजिम से ओल्ड गोवा की भी सैर करनी चाहिए। यह एक यादगार अनुभव साबित होगा। ओल्ड गोवा यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में आती है और इस जगह पर देखने जानने के लिए काफ़ी कुछ है। इस जगह पर आकर आप कई ऐसी जगहों पर जा सकते हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। कैथेड्रल, सेंट काजेटन चर्च और सेंट ऑगस्टीन टॉवर आप जा सकते हैं। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Fontainhas
Fontainhas

फॉनटेनहास को उत्तरी गोवा के सबसे ख़ास और प्रमुख जगहों में गिना जाता है। यह जगह सबसे अच्छी रंगीन इमारतों और संकरी गलियों के लिए जानी जाती है। जिसकी वजह से इस जगह पर देश भर से आए सैलानियों की भीड़ रहती है। यह एक ख़ूबसूरत और हलचल भरा इलाका है। इस जगह पर आप गोवा की वास्तुकला पर पुर्तगाली स्थापत्य का स्पष्ट प्रभाव देख सकते हैं।

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Miramar Beach
Miramar Beach

मीरामार बीच एक बहुत ही ख़ूबसूरत और चहल पहल वाली जगहों में से एक है। इस जगह पर लोग सुबह शाम टहलने के लिए आते हैं। इस जगह पर आपको कुछ लोग वॉक करते तो कुछ लोग समुद्र की ख़ूबसूरती को निहारते हुए दिख जाएँगे। इस जगह पर कई तरह की पर्यटन सम्बंधी साहसिक गतिविधियाँ भी होती हैं। जिसकी वजह से इस जगह पर तैराकी भी की जाती है।

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Morjim Beach
Morjim Beach

मोरजिम बीच गोवा का एक कम लोकप्रिय समुद्री किनारा है पर ख़ूबसूरती ऐसी की किसी का भी मन मोह ले। यही वजह है कि जो लोग इस बीच के बारे में जानते हैं वह यहाँ आते ही आते हैं। इस बीच पर आपको ख़ूबसूरत रेत और बृहद समुद्री किनारा मिलता है। इस जगह पर आप घूमने के साथ के कछुए के विकास के लिए चलाए जा रहे उपक्रम को देख सकते हैं। 

यह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के लिए बिलकुल फ्री है, यहाँ घूमने के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

साल के हर महीने और हर दिन नॉर्थ गोवा में पर्यटकों का आना-जाना बना रहता है। लेकिन नॉर्थ गोवा घूमने का असली आनंद अक्टूबर से मार्च तक का होता है। 

हवाई जहाज से – वास्कोडिगामा हवाई अड्डा नॉर्थ गोवा का सबसे नज़दीकी हवाई अड्डा है। इस जगह से नॉर्थ गोवा की दूरी महज़ 15 किमी रह जाती है जहां आप आसानी से पहुंच सकते हैं। 

सड़क मार्ग से – उत्तर गोवा का सबसे प्रमुख शहर पणजी है जो कि अच्छी तरह से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। आप इस जगह से नॉर्थ गोवा बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं। 

ट्रेन से – नॉर्थ गोवा का निकटतम रेलवे स्टेशन वास्कोडिगामा रेलवे स्टेशन है। वास्कोडिगामा रेलवे स्टेशन से नॉर्थ गोवा जाने के लिए टैक्सियां और नियमित बसें चलती हैं। 

गौरवद्दो, कैंडोलिम, बारदेज़ – 403515

राज बागा, कैनाकोना – 403702

वरका बीच, वरका- 403721

नॉर्थ गोवा घूमने में कितना दिन लगता है?

नॉर्थ गोवा आप 3 से 4 दिन में आराम से घूम सकते हैंI

नॉर्थ गोवा घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

अगर आप बजट बना कर घूमते हैं तो आप 10000-12000 रूपए में नॉर्थ गोवा आराम से घूम सकते हैंI

नॉर्थ गोवा घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

नॉर्थ गोवा घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का होता हैI इस समय यहाँ का मौसम काफी अच्छा होता है, जिससे आपको घूमने में आसानी होती हैI  

मुझे नॉर्थ गोवा में कहाँ रहना चाहिए?

नॉर्थ गोवा में आपको कई सस्ते और महंगे होटल मिल जाएँगेI आप अपने बजट के अनुसार होटल का चुनाव कर सकते हैंI

रात के समय नॉर्थ गोवा में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

नॉर्थ गोवा में आप रात में घूमने के लिए कई जगहें हैं। आप यहाँ की नाइट लाइफ़ को एंजोय कर सकते हैंI रात में यहाँ की खूबसूरती देखते ही बनती हैI

हम रात में नॉर्थ गोवा में क्या कर सकते हैं?

नॉर्थ गोवा में ऐसे कई प्रसिद्ध जगह हैं, जहाँ आप रात में घूम सकते हैं, साथ ही रात में आप यहाँ के प्रसिद्ध व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकते हैंI