तीन दिन में गोवा घूमने का ऐसे बनाएं प्लान: 3 Days Goa Itinerary
3 Days Goa Itinerary

तीन दिन में गोवा घूमने का ऐसे बनाएं प्लान: 3 Days Goa Itinerary

लोग जब भी दोस्तों के साथ घूमने अथवा मस्ती करने का प्लान बनाते हैं, तो यही सोचते हैं कि चलो गोवा चलते हैं। यह एक ऐसी जगह है जो सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में गिनी जाती है।

3 Days Goa Itinerary: हम जब भी कहीं घूमने का विचार बनाते हैं तो कुछ जगहों का नाम अनायास ही ज़ेहन में उतर आता है। उन्हीं तमाम जगहों में से एक नाम गोवा का भी है। हम लोग जब भी दोस्तों के साथ घूमने अथवा मस्ती करने का प्लान बनाते हैं, तो यही सोचते हैं कि चलो गोवा चलते हैं। यह एक ऐसी जगह है जो सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में गिनी जाती है। यह एक परफ़ेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन के साथ साथ मौज मस्ती के लिए भी अनुकूल जगह है। इस जगह पर आप अपने दोस्तों के साथ आकर यहाँ के पब्स, पार्टी प्लेसेस, बीचेस, नाइट लाइफ़ को एंजोय कर सकते हैं।

यह जगह तरह तरह के एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट्स सम्बंधित खेलों के लिए भी जानी जाती है। जिन लोगों को इस तरह की गतिविधियाँ पसंद है उनके लिए तो इस जगह पर आकर पर्यटन का मज़ा दोगुना हो जाता है। इन जगहों को एक्सप्लोर करने के क्रम में आपका वेकेशन खत्म हो जाएगा लेकिन मन नहीं भरेगा। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि तीन दिन में गोवा को कैसे एक्सप्लोर करें। 

Also read : 24 घंटे में घूमना है कोलकाता तो कुछ खास जगहों की बना लीजिए लिस्ट

3 Days Goa Itinerary
First day visit Panjim

पंजिम : अपनी यात्रा के पहले दिन की शुरुआत आप सुबह जल्दी उठकर पंजिम से कर सकते हैं। यह एक छोटी मगर भीड़भाड़ वाली जगह है जिसकी वजह से आपकी शांति के चाह में ख़लल पड़ेगी। लेकिन गोवा आकर पंजिम नहीं घुमा तो आपकी यात्रा अधूरी रह जाएगी। इस जगह पर आकर आप इस जगह के सबसे बड़े आकर्षण यानि की 1619 से बनाए गए लेडी ऑफ इमैक्युलेट कॉन्सेप्शन चर्च देख सकते हैं। 

रीस मैगोस : मंडोवी नदी के तट पर स्थित मैगोस क़िला आपके पहले दिन का दूसरा डेस्टिनेशन हो सकता है। 1551 में बनाया गया यह क़िला काफ़ी ख़ूबसूरत है। यह किला कुछ समय तक एक पुर्तगाली किले के तौर पर जाना जाता था। इस जगह का  इस्तेमाल कुछ समय तक जेल के तौर पर भी हुआ। इस जगह पर आकर आप यहाँ पर स्थित सैकड़ों साल पुरानी तोप को देख सकते हैं। यह पहले सामरिक रूप से भारत की महत्वपूर्ण जगह हुआ करती थी। 

Anjuna Beach
Day 2: Visit Anjuna Beach

अंजुना बीच : गोवा की सबसे ख़ास कही जाने वाली जगहों में एक नाम अंजुना बीच का भी है। यह पर्यटकों से हमेशा भारी रहने वाली जगह बहुत ही ख़ूबसूरत है। यहाँ के समुद्री किनारे और लगने वाली बाज़ार सैलानियों के लिए बहुत बड़े आकर्षण होते हैं। इस जगह पर आकर आप तरह तरह की खरीददारी भी कर सकते हैं। इस जगह पर तरह तरह के ट्रेडिशनल स्टॉल लगते हैं, जहां से आप पारम्परिक चीज़ें खरीद सकते हैं। 

चपोरा किला : गोवा के अंजुना बीच से कुछ ही दूरी पर स्थित चपोरा किला जाने के लिए आपको टैक्सी का सहारा लेना पड़ेगा। यह क़िला काफ़ी पुराना और भव्य है। इस जगह पर दिल चाहता है फ़िल्म के कुछ दृश्य फ़िल्माए गए थे जिसकी वजह से इस जगह पर आने वाले सैलानियों को आमिर, सैफ और अक्षय का वो सीन याद आ जाता है जिसमें तीनों किले के किनारे खड़े होते हैं।

Bom Jesus
Day 3 Visit the Basilica of Bom Jesus

बेसिलिका ऑफ बोम जीसस : बेसिलिका ऑफ बोम जीसस गोवा की लोकप्रिय जगह है। जिसे यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल होने का श्रेय प्राप्त है। इस जगह पर जाकर आप इसे बनाने वाले की तारीफ करने ज़रूर करेंगे। इस चर्च को 1605 ईस्वी में बनाया गया। इस जगह को संत सेंट फ्रांसिस जेवियर के अंतिम विश्राम स्थली के रूप में भी जाना जाता है। 

दक्षिण गोवा : गोवा को सामान्य तौर पर दो पार्ट में विभाजित किया जाता है। उत्तरी और दक्षिण गोवा। दक्षिण गोवा उत्तरी गोवा के मुक़ाबले काफ़ी शांत है। इस जगह पर अधिकतर लोग शांत तरह से अपनी छुट्टियों को बिताने के लिए आते हैं। नार्थ गोवा में आपको जितना रोमांच मिलेगा साउथ गोवा में उतना ही सकून।