Trip Ideas : अक्सर ऐसा होता है कि यंग जेनरेशन अपने दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाना चाहते हैं, लेकिन अफसोस पेरेंट्स की परमिशन न मिलने की वजह ये ट्रिप प्लान फेल हो जाते हैं। अक्सर इसका लॉजिक सेफ्टी इश्यू होता है। हालांकि पेरेंट्स की ये बात गलत भी नहीं है। लेकिन बच्चों का भी अपना मन होता है। इसी कंसर्न को ध्यान में रखते हुए हमने ऐसी पांच जगहों को आपके लिए शॉर्टलिस्ट किया है जहां जाने की इजाजत आपको पेरेंट बिना रोकटोक के दे देंगे। बस देर किस बात की, पेरेंट्स को कंवेंस कर आप अपना बैग पैक कर ही लीजिए। और चलिए दोस्तों संग शानदार और यादगाार ट्रिप पर।
यह भी देखे-Temples in Gurugram-गुरुग्राम के इन खूबसूरत मंदिरों के आप भी करें दर्शन
गोवा(Goa)

बीच और पुर्तगाली आर्कीटेक्चर को अगर आपको देखने का शौक है तो गोवा एक्सप्लोर करने के लिए बेहतरीन जगह है। अगर आप नेचर लवर हैं तो साउथ गोवा का प्लान करें। वहीं अगर आपको हैपनिंग लाइफ और कल्चर को देखने का शौक है तो साउथ गोवा एक अच्छा ऑपशन है। यहां की गवर्मेंट आपकी निजता का सम्मान करती है आपकी बिना इजाजत न कोई आपकी सेल्फी ले सकता है। ऐसे में आप अपने दोस्तों के साथ बेधड़क होकर जाएं। यहां सब लोग अपने ग्रुप में और अपने आप में मस्त और व्यस्त रहते हैं। यहां तक कि गर्ल्स भी अपने ग्रुप के साथ जा सकती हैं। यहां आपको दर्जनों गर्ल्स ग्रुप मिलेंगे। वहीं यहां सोलो ट्रैवलर्स की भी कोई कमी नहीं है। यहां के पुराने कॉफी शॉप्स आपको पुराने ब्रिटिश एरा में पहुंचा देते हैं। इसके साथ ही आपको अलग-अलग तरह के वैराइटी वाले पैनकेक और कप केक, बंस भी मिल जायेंगे। इसके अलावा शैक्स को जरुर एक्सपोर करें। यहां समुद्र के पास होते हैं जहां आप सीफूड का आनंद ले सकते हैं और समुद्र की लहरें आपको बोर नहीं होने देंगी।
कुल्लू (Kullu)

अगर आप माउंटेन लवर हैं तो, हिमालय नदी और ब्यास पर्वत के बीच बसा कुल्लु भले ही बहुत छोटी सी जगह है लेकिन दोस्तों संग घूमने के लिए बेस्ट जगह है। छोटी सी जगह के बड़े दिलवाले लोग अपने टूरिस्ट के सामान को अमानत समझते हैं। ऐसे में अगर आपका कोई सामान वहां गिर जाए तो लोकल दुकानदार हिफाजत से रख लेगा या वह आपको वहीं के वहीं मिल जाएगा। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह जगह आपके लिए कितनी सेफ है। दिल्ली से बहुत आसानी से आप कुल्लु पहुंच सकते हैं। इसे देवताओं की घाटी भी कहा जाता है। कुल्लू में हिंदुओं, सिखों और बौद्धों के कई तीर्थ स्थल है जो इसको बेहद खास बनाते हैं। कुल्लू अपने पर्यटन स्थलों के अलावा कुछ एडवेंचर जैसे राफ्टिंग, पर्वतारोहण, पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग जैसे गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा आप यहां थुप्पा, मोमोज की तरह पकने वाले और भटुरे की तरह दिखने वाला भटूर आप जरुर ट्राई करें। मोमोज के वैराइटी, सूप्स, ब्रॉसो फूल का शर्बत और जैम आपको मिलेगा।
नैनीताल(Nainital)

अगर आपको ज्यादा लम्बी ट्रिप नहीं करनी तो आप दोस्तों संग नैनीताल जा सकते हैं। यहां की नैनी झील, रोप-वे, माल रोड घूमने लायक है। आप यहां रिवर कैंप में महज 500 रुपए में ठहर सकते हैं। हालांकि कीमत सीजन को देखते हुए ऊंची-नीची हो सकती है। यह रिवर कैंप जाख कोशिया कोटोली के पास है। आप सोचकर ही देखिए कि आपको वहां कितना मजा आने वाला है। नदी के किनारे, तारों की छांव में कैंपिंग। यहां के लोकल लोग बहुत हैल्पिंग नेचर के होते हैं, उनकी मुस्कुराहट बताती है कि वो कितने मददगार है। यहां की लोकल फूड में बाल मिठाई का आनंद जरुर लें।
उदयपुर(Udaipur)

राजस्थान में आप जयपुर को छोड़कर इसबार उदयपुर का ट्रिप बनाएं। झीलों की नगरी के नाम से मशहूर इस जगह में बेशक झीलों और महलों को देखने का मौका मिलेगा, साथ ही यहां का कल्चल आपका मन मोह लेगा। यहां आप सहेलियों की बाढ़ी, पिचोला झील, सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ पैलेस, विंटेज कार म्यूजियम, दूध तलाई म्यूजिकल पार्क, एकलिंग जी जैसी बहुत सी जगहों को देख सकते हैं। राजस्थान अपने आतिथ्य के लिए मशहूर है, इलसिए आप यहां आकर देखें कि आवभगत किसे कहते हैं। यहां यंग्स्टर्स बहुत आते हैं। यहां के लोग दयालु हैं। यही वजह है कि आप यहां की सड़कों पर पैदल घूम सकते हैं। यहां से आप लकड़ी के डेकोरेटिव आइटम गिफ्ट भी खरीद सकते हैं।
अल्मोड़ा(Almora)

देवभूमि उत्तराखंड में बसा अल्मोड़ा बेहद ही खूबसूरत है। अपने दोस्तों के साथ आपको बहुत मज़ा आने वाला है क्योंकि यहां प्रकृति की खूबसूरती देखने के साथ ही बिजनेस आइडिया मिल सकते हैं। यहां आपको अपने ग्रुप के साथ कई यंग आंत्रप्रेन्योर्स मिलेंगे। जो हॉर्टिकल्चर और एग्रीकल्चर में अपने आइडिया के साथ कुछ इनोवेशन करना चाहते हैं। या फिर सस्टेनेबल प्रोडक्ट्स बनाना चाहते हैं। यह लोग आपको होमस्टे में मिल सकते हैं। यहां होटल नहीं के बराबर हैं ऐसे में आपको होमस्टे ही लेना होगा। यह घर से दूर एक घर ही है। यहां आपको सिंपल घर का खाना खाने को मिलता है। सबसे बड़ी बात है कि यहां रात बहुत जल्दी होती है।
