Ananya Pandey Seychelles Vacation
Ananya Pandey Vacation tips

Seychelles Vacation: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे सेशल्स में अपनी छोटी बहन रायसा और पेरेंट्स चंकी पांडे और भावना पांडे के साथ फैमिली वेकेशन का लुत्फ उठा रही हैं। जिसकी खूबसूरत तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हैं। फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के साथ अनन्या लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव हैं। और सेशल्स की खूबसूरती को अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। ऐसे में अगर आप भी अनन्या पांडे की तरह फैमिली या फ्रेंड्स के साथ सेशल्स विजिट करने का प्लान बना रहे हैं। तो सेशल्स के बेस्ट विजिटिंग स्पॉट्स और एडवेंचरस एक्टिविटीज के बारे में जान लीजिए।

अनन्या पांडे की तरह बना रहे हैं, सेशल्स का प्लान तो जान लें 5 मस्ट विजिटिंग स्पॉट्स

स्कूबा डाइविंग और स्नार्कलिंग

एडवेंचर लवर्स के लिए सेशल्स में स्कूबा डाइविंग और स्नार्कलिंग अट्रैक्शन के दो बड़े केंद्र हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ सेशल्स का प्लान बना रहे हैं। तो अनन्या पांडे की तरह स्कूबा डाइविंग और स्नार्कलिंग का प्लान जरूर बनाएं। क्योंकि सेशल्स या नॉर्थन आइलैंड के रीजन में स्कूबा डाइविंग और स्नार्कलिंग के कई बेहतरीन स्पॉट हैं। जिन्हें आपको मिस नहीं करना चाहिए।

बनाएं माहे आइलैंड का प्लान

सेशल्स ट्रिप पर जाने से पहले जान लीजिए ये जगह बेहद खूबसूरत नेचुरल लोकेशंस से भरी हुई है। जहां आप अपनी फैमिली के साथ हाइकिंग और ट्रैकिंग का प्लान जरूरी बना सकते हैं। सेशल्स में स्पार्कलिंग व्हाइट सैंड और क्रिस्टल ब्लू समुद्र के किनारों को एक्सप्लोर करना आपकी ट्रिप का खूबसूरत पार्ट हो सकता है। ऐसे में सेशल्स ट्रिप पर माहे आइलैंड को एक्सप्लोर करना न भूलें।

विजिट करें वर्ल्ड हेरिटेज साइट वैले डे माई

यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट वैले डे माई सेशल्स के बेस्ट विजिटिंग स्पॉट्स में से एक है। वैले डे माई दुनिया के सबसे खूबसूरत और अनोखी जगहों में से एक है। जहां आप कोको और पॉम को नेचुरल फॉर्म में देख सकते हैं। इसके अलावा आप यहां बर्डवचर्स पैराडाइस जैसे टूरिस्ट स्पॉट्स भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। जहां आपको कई अनोखे पक्षी जैसे ब्लैक पैरट, ब्लू पीजन आदि आसानी से देखने को मिलते हैं।

ट्राई करें हेलीकॉप्टर राइड

बीच लवर के लिए आईलैंड हॉपिंग सबसे बेस्ट एडवेंचरस एक्टिविटीज में से एक है। लेकिन क्या आपने इससे भी थ्रिलिंग एक्सपीरियंस के बारे में सोचा है..? अगर नहीं तो सेशल्स ट्रिप पर हेलीकॉप्टर राइड के बारे में सोच सकते हैं। यहां आप प्रिंसटन आइलैंड और हिंद महासागर की गहराइयों को हेलीकॉप्टर राइड के जरिए एक्सप्लोर कर सकते हैं। ऐसे में सेशल्स ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो हेलीकॉप्टर राइड जरूर ट्राई करें।

लिस्ट में टॉप पर रखें आइलैंड हॉपिंग

सेशल्स लगभग 155 खूबसूरत आइलैंड्स का बड़ा घर है। ऐसे में आइलैंड हॉपिंग सेशल्स ट्रिप पर टूरिस्ट्स का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहता है। इसलिए अगर आप भी अपनी फैमिली या दोस्तों के साथ सेशल्स ट्रिप का प्लान बना रहे हैं। तो खूबसूरत माउंटेन रेंज, बायोडायवर्सिटी, वेजिटेशन के साथ स्पार्कलिंग बीच और आइलैंड हॉपिंग एक्सप्लोर करने का प्लान बना सकते हैं। सेशल्स में आइलैंड हॉपिंग नेचर लवर्स के लिए बेस्ट स्पॉट है।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...