पहली बार भेज रही हैं बच्चे को स्कूल ट्रिप पर, तो बरतें ये सावधानियां: Kids School Trip Precaution
Kids School Trip Precaution

बच्चे को स्कूल ट्रिप पर भेजने से पहले करें ये तैयारी

अगर बच्चे को स्कूल ट्रिप पर भेजने की तैयारी पहले से ही कर ली जाए और बच्चे को भी छोटी छोटी जरूरी चीजें सीखा दी जाए तो ट्रिप को आसान बनाया जा सकता हैI

Kids School Trip Precaution: बच्चे को अकेले बाहर भेजना माता-पिता के लिए एक चुनौती भरा काम होता है, खास कर तब जब आप पहली बार बच्चे को स्कूल ट्रिप पर भेजते हैंI हर समय माता-पिता को टेंशन लगी रहती है कि पता नहीं उनका बच्चा कैसा होगा, कुछ खाया भी होगा या नहींI उसे ट्रिप पर कोई परेशानी तो नहीं हो रही होगी, इसी टेंशन में माँएं बार बार स्कूल टीचर को फोन करके जानकारी लेने की कोशिश करने लगती हैI लेकिन अगर बच्चे को स्कूल ट्रिप पर भेजने की तैयारी पहले से ही कर ली जाए और बच्चे को भी छोटी छोटी जरूरी चीजें सीखा दी जाए तो ट्रिप को आसान बनाया जा सकता हैI आइये जानते हैं कैसे-

स्कूल से लें पूरी जानकारी

Kids School Trip Precaution
Get complete information from the school

बच्चे को ट्रिप पर भेजने से पहले स्कूल से पूरी जानकारी हासिल करें कि बच्चे को कहाँ कहाँ लेकर जाएँगे, ट्रिप के दौरान वे कहाँ रुकने वाले हैं, साथ ही अगर पेरेंट्स को बच्चे से बात करना हो तो वे कैसे बात कर सकते हैंI इससे आपके पास सारी जानकारी रहेगीI अगर आपके बच्चे बड़े हैं तो पहले ही पूछ लें कि क्या बच्चे को ट्रिप पर फोन ले जाने की अनुमति है ताकि आप भी अपने बच्चे को फोन दे सकें और आप दोनों के बीच संपर्क बना रहेI

दूसरे पेरेंट्स का फोन नंबर भी रखें अपने पास

Parenting Tips
Keep the phone numbers of other parents with you also

ट्रिप पर बच्चे को भेज रही हैं तो सिर्फ आप स्कूल वालों का नंबर ही अपने पास ना रखें बल्कि आपके बच्चे के साथ ट्रिप पर जाने वाले दूसरे बच्चों के पेरेंट्स का भी नंबर रखें, ताकि जब कभी आपकी बात ना हो पाए या आपका फोन ना लगे तो आपको दूसरे पेरेंट्स से बात करके बच्चे  के बारे में जानकारी हासिल करने में आसानी होI

ट्रिप के लिए दें हेल्दी नाश्ता

Fruits
Provide healthy breakfast for the trip

बच्चे को ट्रिप पर स्कूल की ओर से भले ही खाना मिले लेकिन आप भी उसके साथ कुछ हेल्दी नाश्ता जरूर दें, ताकि जब भूख लगे या खाना पसंद ना आए तो बच्चे को भूखा ना रहना पड़ेI जब नाश्ता बनाएं तो इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि वैसा नाश्ता बनाएं जो जल्दी ख़राब ना हो, लम्बे समय तक चले और बच्चे के लिए हेल्दी भी होI

बैग पैक में रखें जरूरी चीजें

Mother Daughter
Keep important things in your bag pack

ट्रिप के लिए बैग पैक करते समय बच्चे की जरूरत का हर सामान रखें ताकि आपके बच्चे को ट्रिप पर कोई तकलीफ ना होI

बच्चे को टीचर से परमिशन लेना सिखाएं

Permission
Teach your child to take permission from the teacher

स्कूल ट्रिप पर बच्चे का ध्यान रखने के लिए आप उसके साथ नहीं होंगी इसलिए बच्चे को जरूर सिखाएं कि टीचर की परमिशन के बिना खुद से कुछ भी ना करेI दरअसल बच्चे ट्रिप पर बिना किसी को बताए रात को बाहर घूमने निकल जाते हैं जो कि बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं होता है, इसलिए ट्रिप पर भेजने से पहले बच्चे से टीचर की हर बात मानने का प्रॉमिस जरूर लेंI साथ ही ये भी बताएं कि हमेशा ग्रुप के साथ ही रहे, अकेले कहीं भी ना जाएI

अनजान लोगों से दूर रहना सिखाएं

बच्चे को जरूर समझाएं कि ट्रिप पर किसी अनजान व्यक्ति से बात ना करें और ना ही अपनी पर्सनल जानकारी या फोन नंबर शेयर करेI