रक्षाबंधन पर भाई के संग बनाएं घूमने का प्लान, ये 5 जगहें हैं बेस्ट: Rakshabandhan Trip With Brother
Rakshabandhan Trip With Brother

रक्षाबंधन पर भाई के साथ घूमने जाएँ इन 5 बेस्ट जगहों पर

हम यहाँ आपको कुछ ऐसी बजट फ्रेंडली जगहों के बारे में बता रहे हैं जहाँ आप आराम से कम पैसों में घूमने का आनंद ले सकती हैंI

Rakshabandhan Trip With Brother:भाई-बहन के बीच का रिश्ता सबसे प्यारा होता है, और इस रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए रक्षाबंधन का प्यारा त्योहार बस आने ही वाला हैI हर बार रक्षाबंधन पर आप अपने भाई को राखी बांधती हैं और मिठाई खिला कर इस खूबसूरत दिन को सेलिब्रेट करती हैं, पर क्यों ना आप इस बार रक्षाबंधन पर अपने भाई के साथ ट्रिप प्लान करें, जिससे आप राखी बांधने के साथ-साथ घूमने का भी लुफ्त उठा सकेंI हम यहाँ आपको कुछ ऐसी बजट फ्रेंडली जगहों के बारे में बता रहे हैं जहाँ आप आराम से कम पैसों में घूमने का आनंद ले सकती हैंI

Also read: इन पांच जगहों पर जानें की पेरेंट्स तुरंत देंगे परमिशन, आज ही प्लान करें ट्रिप

Rakshabandhan Trip With Brother
Jim Corbett, Uttarakhand

अगर आपको और आपके भाई को प्राकृतिक सुंदरता देखना अच्छा लगता है तो आप जिम कॉर्बेट घूमने का प्लान बनाएंI यहाँ आप हरे-भरे जंगलों और चमचमाती नदियों के बीच जंगल सफारी का आनंद लेते हुए जानवरों को करीब से देखने का लुफ्त उठा पाएंगीI यहाँ आने पर आपको कुछ पल सुकून से प्रकृति के साथ बिताने का भी मौका मिलता हैंI

Manali
Manali, Himachal Pradesh

मनाली, भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक हैI यहाँ पूरे साल लोग घूमने आना पसंद करते हैंI पीक सीजन में जाने पर आपको चीजें महँगी मिलती हैं, लेकिन अगस्त के महीने में मनाली घूमने जाने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं पड़ेगीI आप यहाँ आराम से सस्ते में घूम सकते हैंI इसलिए भाई के साथ शॉर्ट ट्रिप पर घूमने जाने के लिए मनाली बेस्ट जगह हैI

Udaipur
Udaipur, Rajasthan

उदयपुर शहर झीलों के शहर के नाम से काफी प्रसिद्ध हैI यहाँ की खूबसूरती देखने के लिए विदेशों से भी यहाँ पर्यटक आना पसंद करते हैंI आप झीलों को देखने के साथ-साथ यहाँ कुछ क्वालिटी टाइम भी बिता सकती हैंI आप यहाँ नाव की सवारी और टेस्टी-टेस्टी स्ट्रीट फूड का भी आनंद ले सकती हैंI तो इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर भाई के साथ उदयपुर घूमने जाएँ और यहाँ के खूबसूरत झीलों और महलों को देखने का आनंद लेंI

Orchha
Orchha, Madhya Pradesh

ओरछा का नाम शायद आपने नहीं सुना होगा, लेकिन पिछले कुछ सालों में ओरछा मध्य प्रदेश के मुख्य पर्यटन स्थलों में शामिल हो गया हैI यहाँ घूमने आने पर आप यहाँ की शांति, पुराने मंदिरों और किलों को देखने के साथ-साथ यहाँ रिवर राफ्टिंग और जंगल सफारी का भी मजा ले सकती हैंI यहाँ आप जहांगीर महल, राजा राम मंदिर और लक्ष्मी नारायण मंदिर और बुंदेलखंड की संस्कृति को पास से देख सकती हैंI अगर आप और आपके भाई नेचर लवर हैं तो आपको यह जगह जरूर पसंद आएगीI

Mussoorie
Mussoorie, Uttarakhand

बर्फ और ट्रेकिंग का क्रेज तो हर भाई-बहन रखते हैं, तो फिर क्यों ना आप दोनों रक्षाबंधन के अवसर पर मसूरी घूमने के लिए जाएँI अगस्त के मौसम में यहाँ की वादियों की खूबसूरती अपने चरम पर होती हैI मसूरी में आपको पेड़- पौधे, झरने, पहाड़ और शांति का ऐसा मंत्रमुग्ध करने वाले वातावरण का अनुभव होगा, जैसा आपने पहले कभी कहीं भी नहीं किया होगाI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...