राखी पर बचपन की यादों को करें तरोताजा
अगर आप चाहें तो इस रक्षाबंधन पर अपने बचपन वाली राखी की यादों को इन 5 तरीकों से एक बार भी एन्जॉय कर सकती हैंI
Rakhi 2024 Celebration Tips: राखी का त्योहार हर भाई-बहन के लिए खास होता हैI राखी नजदीक आते ही हर बहन इसकी तैयारियां भी शुरू कर देती है, लेकिन आज भी बहन अपने बचपन वाली राखी को बहुत मिस करती है कि कैसे राखी वाले दिन मस्ती करते थे, घर पर स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लेते थे और राखी स्पेशल गानों पर भाई के साथ दिल खोल कर डांस करते थेI अगर आप चाहें तो इस रक्षाबंधन पर अपने बचपन वाली राखी की यादों को इन 5 तरीकों से एक बार भी एन्जॉय कर सकती हैंI
Also read: राखी के साथ-साथ बांधें ये 5 वादे भी
भाई के लिए बनाएं फोम वाली बड़ी सी राखी

आजकल मार्केट में कई अलग –अलग तरह की राखी मिलने लगी है, लेकिन जो बात बचपन की वो बड़ी सी फोम वाली राखी में हुआ करती थी, वो बात इन राखियों में नहीं देखते को मिलती हैंI भाई की कलाईयाँ बड़ी सी राखी से भर जाती थीं और देखने में इतनी सुन्दर लगती थी कि भाई के हाथ से नज़र ही नहीं हटती थीI आप इस बार अपने भाई के लिए फिर से वैसी ही बचपन वाली फोम की रखी तैयार करेंI इसके लिए आप बाजार से फोम और कुछ जड़ी व मोती खरीद कर लाएं और खुद से राखी बना कर इस दिन भाई को बांधेंI
घर पर खाने में बनाएं खीर-पूड़ी

आज भले ही आप राखी पर भाई के साथ पिज़्ज़ा-बर्गर खाती हैं, लेकिन आप भी यह जानती हैं कि जो बात बचपन में भाई के साथ बैठ कर खीर-पूड़ी खाने में आती थी, वह आज के पिज्जा बर्गर में कहाँI इस बार आप बचपन की राखी की मीठी यादों को ताज़ा करने के लिए घर पर खीर-पूड़ी बनाएं और वैसे ही बैठ कर साथ में खाएं, जैसे आप बचपन में खाया करती थींI
रक्षाबंधन पर लगाएं बचपन वाली मेहँदी

आज हम राखी तो सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन समय और जिम्मेदारियों के कारण मेहँदी लगाने का समय नहीं निकाल पाते हैंI लेकिन इस बार आप काम के बीच में से खुद के लिए समय निकालें और मेहँदी की वैसी डिजाईन लगाएं जैसा आप बचन में लगाती थींI आप चाहें तो मेहँदी लगाने में भाई की भी मदद ले सकती हैं, जैसे आपका भाई बचपन में आपकी मदद किया करता था, ठीक वैसे हीI
तैयार करें राखी स्पेशल गानों का कलेक्शन

बचपन में राखी वाले दिन सुबह से घर में राखी के गाने बजने शुरू हो जाते थे, आस-पास के माहौल से पता चलने लगता था कि घर में राखी बांधने की तैयारियां शुरू हो गई हैंI आजकल पहले जैसा माहौल कहीं भी देखने को नहीं मिलता है, यहाँ तक कि राखी वाले दिन भी पता नहीं चलता कि आज राखी हैI इसलिए आप राखी का माहौल बनाने के लिए राखी के प्यारे-प्यारे गानों का एक कलेक्शन पहले से तैयार कर लें और इस दिन इन गानों से बताएं कि आज भी आप भाई-बहन का प्यार बचपन के जैसा ही हैI
शाम में भाई के साथ घूमने जाएँ

बचपन में हम सभी शाम के समय भाई के साथ घूमने जाया करते थे, तो अब क्यों नहींI आप इस रक्षाबंधन भाई को कहें कि वह आपके लिए थोड़ा समय निकाले और आप दोनों साथ में मस्ती करते हुए घूमने जाएँI
