जब जाने अनजाने रिश्तो में दूरियां आ जाएं, तब त्यौहार ही एक ऐसा मौका होता है जो दूरियों को मिटाता है.
त्योहार जीवन को खुशहाल और रिश्तों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं. वे जीवन में जीने का उत्साह और उल्लास का रंग भरते हैं.
त्योहार लाते हैं ताजगी
त्योहार हमें खुशी मनाने का मौका देते हैं . रूटीन लाइफ से थोड़ा अलग करने का एक सुखद अवसर होता है . यह एक ऐसा मौका होता है जब रिश्तों की खोई ताजगी को भी वापस लाया जा सकता है.
त्योहार लाते हैं करीब
अक्सर समय के अभाव में एकदूसरे के साथ, करीबी या मित्रों के साथ वक्त बिताना हम भूल सा गए हैं . इसलिए अपने मित्रों ,करीबियों और परिवार के साथ मिलजुल कर यदि त्यौहार मनाया जाए तो रिश्ते मजबूत होते हैं.
अपनों को न भूलें
कुश विदेश में नौकरी करता है लेकिन हर त्योहार पर अपने सभी रिश्तेदारों व दोस्तों को बधाई मैसेज और ईमेल भेजना नहीं भूलता. एकदूसरे से मेलमिलाप बढ़ाने का त्योहारों से अच्छा माध्यम और कोई नहीं हो सकता. बस जरूरत है, इन्हें याद रखने की.
प्यार भरा उपहार भेजें
त्योहारों के खास मौकों पर मार्केट में बहुत सुंदरसुंदर उपहार उपलब्ध होते हैं.उपहार छोटा हो या बड़ा, यह मायने नहीं रखता. आप को दिखावा नहीं करना है, बल्कि उपहारों के जरिए करीबियों के प्रति अपनी भावनाएं दर्शानी हैं.
बधाई अवश्य दें
यदि आप मिल कर मिठाई या गिफ्ट नहीं दे पाए तो कम से कम बधाई तो अवश्य दें. त्योहार पर किया गया एक मैसेज या फोन भी आप के भावों को दर्शाने का अच्छा तरीका होता है. बधाई भरे मैसेज हर किसी के चेहरे पर मुसकान बिखेर जाते हैं.
सरप्राइज देकर चौंकायें
त्योहार के दिन बिना बताए ही संबंधियों व दोस्तों के घर उन की मनपसंद मिठाई ले कर पहुंच जाएं और उन्हें चौंकायें.यह निमंत्रण दे कर बुलाने से कहीं ज्यादा ऐक्साइटिंग तरीका है. प्लानिंग से ऐंजौयमैंट नहीं मिलता. मजा चौंकाने में है.
उत्सवों के दौरान भागमभाग वाली जिंदगी से ब्रेक लें और अपनों के साथ रिश्ते में नए रंग भरें. त्योहारों के कारण सभी अपने परिवारजनों से मिलते हैं. ये सैलिब्रेशन रिश्तों में आई दूरियों को भी मिटाते हैं. तो फिर चलिए इन त्योहारों पर पुराने दोस्तों और रिश्तेदारों से रिश्ते की नई शुरुआत करते हैं. ताकि जीवन में सिर्फ और सिर्फ खुशियां व प्यार हो.
यह भी पढ़ें-
