इस वीडियो में देखें भाग्यश्री का देसी और बेहद ग्रेसफुल एयरपोर्ट लुक, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। सिंपल ट्रेडिशनल आउटफिट में उनका एलीगेंट अंदाज़ और सॉफ्ट स्माइल उनके पूरे लुक को और भी खास बनाते हैं। भाग्यश्री का यह देसी स्टाइल न सिर्फ आरामदायक है बल्कि बेहद स्टाइलिश भी लगता है, जो एयरपोर्ट फैशन में एक ताज़गी लेकर आता है। वीडियो को पूरा देखें और बताएं आपको उनका यह देसी एयरपोर्ट लुक कैसा लगा!
