Summary: प्रियदर्शन की ‘हैवान से अक्षय कुमार का लीक लुक हुआ वायरल
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म हैवान से उनकी लीक हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रही है, जिसमें वह 18 साल बाद निगेटिव किरदार में नजर आएंगे। प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सैफ अली खान भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
Akshay Haiwaan Look: अक्षय कुमार फिर से चर्चा में हैं और इस बार कारण है उनकी आने वाली फिल्म “हैवान” से जुड़ी उनकी लीक हुई तस्वीर। सोशल मीडिया पर रिलीज हुई यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया है। खास बात तो यह है कि इसमें सैफ अली खान भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। ऐसे में जब अक्षय की तस्वीर लीक हो गई है तो चर्चा में आना तो आम बात है।
फिल्म “हैवान” से अक्षय कुमार का लुक हुआ लीक
लीक हुई इस तस्वीर में अक्षय कुमार का अंदाज उनके हालिया कैरेक्टर्स से बिल्कुल अलग नजर आ रहा है। बढ़ी हुई दाढ़ी, कुछ खोजती हुई आंखें और उनके टफ अंदाज वाले इस लुक ने फैंस को चौंका दिया है। खास बात यह है कि अक्षय कुमार करीब 18 साल बाद किसी फिल्म में निगेटिव रोल निभाने जा रहे हैं। यही वजह है कि उनका यह डार्क अवतार दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा रहा है।
“हैवान” है मलयालम सुपरहिट फिल्म “ओप्पम” का हिंदी रूपांतरण
इस तस्वीर को सबसे पहले एक फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गई। लेकिन अब तक फिल्म की टीम की ओर से इस लुक को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन फैंस इस नए अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि “हैवान” मलयालम सुपरहिट फिल्म “ओप्पम” का हिंदी रूपांतरण है, जिसमें मोहनलाल मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी
फिल्म “हैवान” की सबसे खास बात यह भी है कि इस फिल्म के जरिए प्रियदर्शन एक बार फिर अक्षय कुमार और सैफ अली खान को साथ लेकर आ रहे हैं। इससे पहले यह जोड़ी “मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी” जैसी हिट फिल्म में नजर आ चुकी है। दोनों फिल्म “टशन” में भी साथ दिखे थे। दोनों एक्टर अपनी शानदार केमिस्ट्री और दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए पहचाने जाते हैं, ऐसे में उन्हें साथ देखने के लिए उनके फैंस बेताब हैं।
प्रियदर्शन ने शेयर की सेट से तस्वीरें
हाल ही में प्रियदर्शन ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह सैफ अली खान और मोहनलाल के साथ दिख रहे हैं। फोटो के साथ दिए गए कैप्शन में प्रियदर्शन ने जिंदगी के अनोखे मोड़ों का जिक्र करते हुए लिखा, “जिंदगी और उसके मोड़ देखिए… मैं यहां हूं, हैवान के शूटिंग सेट पर, अपने सबसे बड़े क्रिकेट हीरो में से एक के बेटे और अपने पसंदीदा फिल्म आइकन के साथ काम कर रहा हूं। सच में भगवान बहुत दयालु है।” फिल्म को लेकर यह भी कन्फर्म हो चुका है कि मोहनलाल इसमें एक कैमियो में नजर आएंगे।
सैफ अली खान और मोहनलाल के साथ तस्वीर शेयर करने से पहले भी प्रियदर्शन अक्षय और सैफ आली खान की सेट से तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। एक तस्वीर में सिर्फ अक्षय और सैफ नजर आ रहे हैं तो दूरी में अक्षय और सैफ के साथ वह खुद दिख रहे हैं।
प्रियदर्शन और अक्षय की जोड़ी “भूत बंगला” में भी
प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी ने 2010 में फिल्म “खट्टा मीठा” में काम किया था। इसके बाद “हैवान” उनकी पहली गंभीर थ्रिलर फिल्म होगी। इसके अलावा दोनों “भूत बंगला” नाम की एक हॉरर कॉमेडी पर भी साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में तब्बू, परेश रावल, वामिका गब्बी जैसे एक्टर्स हैं।
