Nia Sharma and Uorfi Javed seemingly get into a heated argument on social media
Nia Sharma and Uorfi Javed seemingly get into a heated argument on social media

Summary: निया शर्मा और उर्फी जावेद की ‘फ्लिपराची’ डांस रील हुई वायरल

निया शर्मा और उर्फी जावेद की हालिया सोशल मीडिया रील और उस पर हुई मजाकिया नोकझोंक ने फैंस को कन्फ्यूज कर दिया कि दोनों के बीच सच में कोई अनबन है या यह सिर्फ मनोरंजन का हिस्सा है।

Nia and Urfi Dance Reel: टीवी इंडस्ट्री की दो सबसे बेबाक और फ़ेमस सेलेब्स निया शर्मा और उर्फी जावेद एक बार फिर चर्चा में हैं। गौरतलब है कि दोनों को अपने यूनिक और बोल्ड फैशन के साथ ही बेपरवाह अंदाज के लिए जाना जाता है। लेकिन इस बार चर्चा का विषय उनका स्टाइल या लुक नहीं, बल्कि दोनों का आपसी रिश्ता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर हिट फिल्म “धुरंधर” के सुपरहिट गाने पर एक रील शेयर किया गया है, जिसमें दोनों नजर आ रही हैं। इसी रील ने फैंस को उलझन में डाल दिया है क्योंकि यह जगजाहिर है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं था।

दरअसल, निया शर्मा और उर्फी जावेद जल्द ही रियलिटी शो “एमटीवी स्प्लिट्सविला एस16: प्यार बनाम पैसा” में ‘मिस्चीफ मेकर्स’ के रूप में नजर आने वाली हैं। शो के प्रमोशन के दौरान निया शर्मा और उर्फी जावेद होस्ट करण कुंद्रा और सनी लियोन के साथ मिलकर “धुरंधर” के सुपरहिट गाने ‘फ्लिपराची’ पर झूमती नजर आ रही हैं। इस रील में चारों ने अक्षय खन्ना को कॉपी किया है, और यकीन मानिए सब उतने ही शानदार भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो खूब मजेदार था, लेकिन लोगों का ज्यादा ध्यान कमेंट सेक्शन पर ज्यादा गया।

यह रील दो दिन पहले पोस्ट की गई है लेकिन इस पर अब तक यूजर्स और फैंस के कमेन्ट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “ओएमजी, उर्फी और निया के बीच पहले बीफ थी, क्या अब सब ठीक हो गया?” इस पर उर्फी ने बिना किसी झिझक के जवाब दिया, “नहीं, हम एक-दूसरे से नफरत करते हैं।” इसके बाद निया ने भी उसी अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, “अपनी लेन में रहें!” इतना सब पढ़कर फैंस कन्फ्यूज हो गए कि यह आखिरकार क्या है? यह सच में तकरार है या फिर सिर्फ व्यंग्य से भरपूर मजाक।

कुछ लोगों को इस बातचीत में बहुत मजा आया और उन्होंने इसे दोनों की शानदार केमिस्ट्री बताया। वहीं कुछ फैंस को लगा कि शायद दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है। लेकिन अगर निया और उर्फी के पब्लिक पर्सनालिटी को देखें, तो साफ समझ आता है कि दोनों जानती हैं कि लाइमलाइट में कैसे रहना है। यही वजह है कि निए और उर्फी दोनों अपनी सादगी से भरी बातों को भी बड़े ही नाटकीय अंदाज में पेश करती हैं।

अब बात करें “एमटीवी स्प्लिट्सविला एस16: प्यार बनाम पैसा” की, तो इस बार शो में जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। मेकर्स ने खुद कहा है कि निया और उर्फी की एंट्री शो में “डबल ग्लैम, डबल ड्रामा और डबल मस्ती” लेकर आएगी। इस सीजन की थीम ‘प्यार बनाम पैसा’ को रखा गया है, जहां हर प्रतियोगी को हर कदम पर यह फैसला करना होगा कि उनका चयन दिल होगा या दौलत। निया शर्मा का यह पहला स्प्लिट्सविला अनुभव है, जबकि उर्फी पहले भी शो से जुड़ चुकी हैं। ऐसे में दोनों का साथ आना शो को और भी दिलचस्प बना देता है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...