Overview: कृति सेनन का 'धांसू' ब्राइड्समेड लुक वायरल
कुंवारी कृति सेनन ने अपनी छोटी बहन नूपुर के संगीत में अपने 'धांसू' लुक से महफिल लूट ली। गहरे गले के ब्लाउज और भारी लहंगे में उनकी कातिल अदाओं ने सबका ध्यान खींचा। अपनी बोल्डनेस और जबरदस्त डांस परफॉरमेंस से कृति ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिससे वह शादी की सबसे हॉट ब्राइड्समेड बन गई हैं।
गहरे गले के ब्लाउज ने खींचा सबका ध्यान
कृति सेनन इस संगीत नाइट में एक बेहद खूबसूरत और हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगे में नज़र आईं। लेकिन उनके पूरे लुक की जान उनका गहरे गले का ब्लाउज था। ब्लाउज का ‘V’ नेकलाइन डिज़ाइन कृति के टोंड फिगर को बखूबी फ्लॉन्ट कर रहा था। ब्लाउज पर बारीक धागों और मिरर वर्क का काम किया गया था, जो उन्हें एक बोल्ड और मॉडर्न ब्राइड्समेड लुक दे रहा था।
लहंगे का ‘धांसू’ जादू
कृति ने अपने लुक को संतुलित रखने के लिए पेस्टल शेड का एक भारी घेरदार लहंगा चुना था। नेट और ऑर्गेंज़ा के मेल से बना यह लहंगा काफी रॉयल लग रहा था। उन्होंने दुपट्टे को कंधे पर पिन करने के बजाय खुले स्टाइल में कैरी किया, जिससे उनकी ड्रेस का पूरा डिज़ाइन और ब्लाउज साफ नज़र आ रहा था।
परफेक्ट मेकअप और एक्सेसरीज
कृति ने अपने लुक को ‘मिनिमल’ रखते हुए एक्सेसरीज पर खास ध्यान दियाl उन्होंने गले में एक हैवी चोकर सेट पहना था, जो उनके गहरे गले के ब्लाउज के साथ एकदम सटीक बैठ रहा था। ‘ड्यूई स्किन’ और न्यूड शेड लिपस्टिक के साथ कृति ने अपनी आँखों को स्मोकी टच दिया था। उन्होंने अपने बालों को हल्का कर्ल करके खुला रखा था, जो उनके लुक में स्वैग जोड़ रहा था।
छोटी बहन के लिए बड़ी बहन का डांस
संगीत की रात हो और कृति सेनन के पैर न थिरकें, ऐसा मुमकिन नहीं है। अपनी छोटी दुल्हन बहन नूपुर के लिए कृति ने स्टेज पर जबरदस्त डांस परफॉरमेंस दी। उन्होंने ‘परम सुंदरी’ और कई अन्य बॉलीवुड हिट्स पर ठुमके लगाए। स्टेज पर कृति की ऊर्जा और अपनी बहन के प्रति उनका प्यार देखकर वहाँ मौजूद सभी मेहमान भावुक भी हुए और उत्साहित भी।
सेनन सिस्टर्स’ का इमोशनल मोमेंट
डांस और मस्ती के बीच एक ऐसा पल भी आया जब कृति अपनी छोटी बहन को दुल्हन के लिबास (संगीत लुक) में देखकर भावुक हो गईं। कृति ने एक छोटी सी स्पीच दी जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे नुपुर उनकी सिर्फ बहन नहीं बल्कि सबसे अच्छी दोस्त हैं। बैकग्राउंड स्क्रीन पर दोनों बहनों के बचपन की तस्वीरों का एक कोलाज चलाया गया, जिसने माहौल को काफी इमोशनल बना दिया था।
गेस्ट लिस्ट और वीआईपी मेहमान
इस संगीत समारोह में बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुएl करीबी दोस्त वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा के साथ और कई अन्य फिल्म सितारे इस जश्न का हिस्सा बने। संगीत की थीम ‘ग्लिटर और ग्लैम’ रखी गई थी, जिसकी वजह से पूरा वेन्यू और मेहमानों के आउटफिट्स चमक रहे थे।
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन
जैसे ही कृति की ये तस्वीरें सामने आईं, फैंस ने उन्हें “नेशनल क्रश” और “सबसे खूबसूरत ब्राइड्समेड” बताना शुरू कर दिया। कई यूज़र्स ने मज़ाक में यह भी लिखा कि “दुल्हन की बहन कुंवारी है और इतनी धांसू लग रही है कि सबकी नज़रें उसी पर टिकी हैं।”
