Ashish Lath shares credit card reward point benefits in Shark Tank India 5
Ashish Lath shares credit card reward point benefits in Shark Tank India 5

Summary: बिना पैसे खर्च किए 400 फ्लाइट्स! शार्क टैंक में छाया SaveSage

शार्क टैंक इंडिया में आशीष लाठ ने अपने AI-आधारित स्टार्टअप SaveSage के ज़रिये दिखाया कि क्रेडिट कार्ड को सही तरीके से इस्तेमाल कर कैसे बड़ी बचत की जा सकती है।

Shark Tank India 5: शार्क टैंक इंडिया  के मंच पर इस बार एक ऐसा स्टार्टअप पहुंचा, जिसने क्रेडिट कार्ड को लेकर लोगों की सोच ही बदल दी। मंच पर आते ही जब गुरुग्राम के रहने वाले आशीष लाठ ने कहा कि वे क्रेडिट कार्ड को स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करके बिना अपनी जेब से पैसा खर्च किए 400 से ज्यादा फ्लाइट्स ले चुके हैं, तो शार्क्स समेत दर्शक भी चौंक गए।

आशीष की यह कहानी सिर्फ दावों तक सीमित नहीं थी, बल्कि इसके पीछे एक ठोस सिस्टम और डेटा आधारित सोच थी। इसी सोच से जन्म हुआ SaveSage का, एक AI-पावर्ड प्लेटफॉर्म, जो क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को उनके रिवॉर्ड पॉइंट्स का सही इस्तेमाल करना सिखाता है।

अनुभव से निकला आइडिया

आशीष कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुके हैं और लंबे समय तक उन्होंने कुणाल बहल के साथ भी काम किया। कॉरपोरेट करियर के दौरान उन्होंने एक आम लेकिन गंभीर समस्या को करीब से देखा। लोग क्रेडिट कार्ड तो इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनके रिवॉर्ड पॉइंट्स अक्सर एक्सपायर हो जाते हैं।

लोग उनसे बार-बार डील्स और रिवॉर्ड्स के बारे में पूछते थे। यहीं आशीष को एक बड़ा गैप नजर आया। उन्होंने महसूस किया कि जानकारी की कमी के कारण लोग नुकसान उठा रहे हैं। इसी समस्या को हल करने के लिए उन्होंने अक्टूबर 2023 में SaveSage की नींव रखी और अप्रैल 2024 से इस पर पूरी तरह काम शुरू कर दिया।

430फ्लाइट्स, 100+ होटल नाइट्स मुफ्त

शार्क टैंक इंडिया के मंच पर आशीष ने जो आंकड़े रखे, वे किसी सपने से कम नहीं लगे। उनका दावा है कि पिछले 10 सालों में उन्होंने 350 घरेलू फ्लाइट्स, 80 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स, 100 से ज्यादा होटल नाइट्स और लगभग ₹15 लाख की ज्वैलरी क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स से हासिल किया है।
आशीष फिलहाल करीब 15 क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं और हर ट्रांजैक्शन के लिए सही कार्ड चुनते हैं।

SaveSage असल में करता क्या है

SaveSage एक ऐसी समस्या को हल करता है, जिसे ज्यादातर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। भारत में करीब 11 करोड़ क्रेडिट कार्ड हैं और औसतन हर यूज़र के पास 1.5 कार्ड होते हैं। पॉइंट्स तो लगभग हर कोई कमाता है, लेकिन उन्हें सही समय पर और सही तरीके से इस्तेमाल बहुत कम लोग करते हैं।

SaveSage यूज़र के खर्च करने के पैटर्न को समझता है, अलग-अलग कार्ड्स के रिवॉर्ड स्ट्रक्चर का विश्लेषण करता है और बताता है कि किस ट्रांजैक्शन पर कौन-सा कार्ड इस्तेमाल करना सबसे फायदेमंद होगा।
यह रिवॉर्ड पॉइंट्स ट्रैक करता है, एक्सपायर होने से पहले अलर्ट देता है और ऐसे डील्स दिखाता है, जो अक्सर यूज़र मिस कर देते हैं।

AI एजेंट ‘Savvy’ 24×7 असिस्टेंट

SaveSage का खास फीचर है इसका AI एजेंट Savvy। यह एक वर्चुअल असिस्टेंट की तरह 24 घंटे यूज़र की मदद करता है। यूज़र इससे बातचीत कर सकते हैं, सवाल पूछ सकते हैं और रिवॉर्ड्स से जुड़ी सलाह ले सकते हैं।

आने वाले समय में Savvy यूज़र की तरफ से खुद ही रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने में भी सक्षम होगा। यानी क्रेडिट कार्ड से जुड़ा पूरा गेम ऑटोमेटेड और स्मार्ट बन जाएगा।

SaveSage फिजूलखर्ची को बढ़ावा नहीं देता। यह लोगों को स्मार्ट खर्च करना सिखाता है, जहां हर स्वाइप सोच-समझकर किया जाता है। अगर क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल किया जाए तो यह कर्ज का नहीं, बचत और फायदे का जरिया भी बन सकता है।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...