shark tank india
shark tank india

Shark Tank Update: इस समय अगर कोई सोशल मीडिया एप सबसे ज्यादा पॉपुलर है तो वो है इंस्टाग्राम। ये एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जिसने लोगों को बहुत पॉपुलैरिटी दिलाई है। ये कई लोगों की कमाई का जरिया भी बन चुका है। हालांकि इसके लिए लाखों फॉलोअर्स की जरूरत भी पड़ती है। अपने फॉलोअर बढ़ाने के लिए लोगों को दिन रात मेहनत करते और तरह तरह के कंटेंट बनाते देखा जाता है। लेकिन आज हम आपको शार्क टैंक इंडिया में बताया गया कमाई का एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जो बहुत ही आसान है। इस शो में WYLD नाम का एक स्टार्टअप सामने आया है। जिसके जरिए कैशबैक काफी अच्छा मिल रहा है।

read also: शो के पहले दिन अश्नीर ग्रोवर को फैन्स ने किया याद: Shark Tank India 2

आपको बता दें कि हाल ही में WYLD नमक स्टार्टअप ने शार्क टैंक इंडिया में प्रेजेंटेशन दी थी। दरअसल ये एक वीजा कार्ड है। जिसका वर्चुअल वर्जन भी अवेलेबल है और इसे एप से कंट्रोल किया जा सकता है। इस कार्ड को मदद से शॉपिंग और फूड ऑर्डर पर 80 प्रतिशत तक डिस्काउंट पाया जा सकता है। इसका जो प्रेजेंटेशन है उसमें बताया गया है कि किस तरह से 1000 की शॉपिंग पर 600 रुपए का कैशबैक मिलेगा।

कैसा मिलेगा इंस्टाग्राम से पैसा

शार्क टैंक इंडिया में दिए गए इस प्रेजेंटेशन में कंपनी के सीईओ के साथ दो अन्य लोगों को शामिल हुए थे। जिन्होंने पिचिंग के दौरान ये बताया कि इंस्टाग्राम से किस तरह से इस कार्ड के जरिए पैसा कमाया जा सकता है। यह बताया गया कि इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन इसके लिए 1000 फॉलोअर्स से ज्यादा होना जरूरी है। आखिर में shaadi.com के अनुपम मित्तल के साथ WYLD ने अपनी डील पक्की की है। इसमें 75 लाख रुपए पर 1.50% इक्विटी का ऑफर दिया गया है।

मिलेगा 80 प्रतिशत कैशबैक

WYLD एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर काम करता है। इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल से यूजर्स को लगभग 80% का कैशबैक मिलने वाला है। इसके लिए एक एल्गोरिथम तैयार किया गया है जिसमें क्रेडिट स्कोर की जगह WYLD स्कोर है। यह स्कोर पोस्ट रच के हिसाब से कैशबैक देता है। यह भी बताया गया है कि जिनके 900 से 1000 तक स्कोर है उन्हें पोस्ट पर 100% कैशबैक मिलेगा। वहीं स्टोरी पर 80% कैशबैक दिया जाएगा।

कैसे करेगा काम

WYLD एप्लीकेशन बेस्ड प्लेटफार्म है। लॉग इन करने और सारे अप्रूवल मिलने के बाद यूजर्स बैंक से उसके वॉलेट में पैसे डाल सकेंगे। इसके बाद पार्टनर स्टोर से शॉपिंग और फूड ऑर्डर की फोटो क्लिक करें और इंस्टाग्राम पर उसे अपलोड कर दें। इस दौरान आपको पेमेंट WYLD एप से करना होगा। थोड़ी देर बाद कैशबैक रिफ्लेक्ट करने लगेगा जिसका उपयोग आप शॉपिंग और फूड डिलीवरी में कर सकते हैं।